twitter

.
send free sms in all over indiaअसम में हुईं हिंसा की वजह से कुछ लोग गलत एसएमएस द्वारा लोगों के बीच दहशत फैलाने में लगे हुएं है जिसकी वजह से सरकार ने 15 दिनों तक बल्‍क एसएमएस पर बैन लगा दिया अब आप एक दिन में केवल  5 एसएमएस ही कर स‍सकते हैं। अगर आप अपने दोस्‍तों को 5 से ज्‍यादा एसएमएस करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन कई बेबसाइट मौजूद हैं लेकिन ध्‍यान रहें कोई भी ऐसा एसएमएस न करें जो लोगों की भावना को ठेस पहुंचाए क्‍योंकि आपके सभी एसएमएस को ट्रैक किया जाता है।
साथ ही दिन पर दिन दूरसंचार कंपनियां मोबाइल टैरिफ के साथ एसएमएस के दामों में भी बढ़ोत्‍तरी करती जा रहीं हैं। जिससे कालेज गोइंग यूवा ज्‍यदा मोबाइल एसएमएस नहीं कर पाते। लेकिन इन 5 बेबसाइटों से आप कहीं भी फ्री एसएमएस भेज सकते हैं।

(1) Yahoo Messenger
याहू मैसेंजर को डाउनलोड करके इसमें न केवल फ्री एसएमएस कर सकते हैं बल्कि याहू मेल आईडी को बिना ओपेन किए हुए मेल भी किया जा सकता है। -डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
Sunday 3 February 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.