twitter

.

how to back up your pc hard drive


पीसी में सेव डेटा फाइल अगर धोखे से डिलीट हो जाएं तो कभी कभी हमें उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है हार्ड ड्राइव किसी भी पीसी या फिर लैपटॉप के सबसे जरूरी पार्ट में गिनी जाती है क्‍योंकि इसमें हमारे पीसी का सारा डेटा सेव रहता है। लेकिन हमें समय समय पर अपनी हार्ड ड्राइव का बैकप लेते रहना चाहिए क्‍योंकि अगर धोखे से कभी भी हमारे पीसी या फिर लैपटॉप में कोई दिक्‍कत आ जाए तो इससे हमारे पीसी में सेव डेटा डेमेज न हो।
हार्ड ड्राइव बैकअप कैसे लें
सबसे पहले डेटा बैकप लेने के लिए एक अच्‍छा सा सॉफ्टवेयर चूज कर लें जो आपके हार्ड ड्राइव का बैकप ले सकें। इंटरनेट पर कई डेटा बैकप सॉफ्टवेयर उपलब्‍ध हैं। लेकिन आप चाहें तो http://www.2brightsparks.com/ में जाकर फ्री डेटा बैकप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। साइट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड होने में 35 मिनट का टाइम लगेगा।
हार्ड डिस्‍क का बैकप लेने के लिए दो तरीके है पहला आप डिस्‍क की एक इमेज क्रिएट कर लें और दूसरा फाइल और फोल्‍डर को सलेक्‍ट करके उसे कॉपी कर लें।
सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बादए आपको जिस लोकेशन में बैकप सेव कर ना है उसे सलेक्‍ट कर लें।
बैकप रन करने से पहले आपको अपनी एक प्रोफाइल बनानी पड़ेगी। जिससे अगली बार सिर्फ एक क्लिक करने पर अपने आप बैकप क्रिएट हो जाए।
बैटरी बैकप रन करने के डाउनलोड सॉफ्टवेयर को ओपेन करके क्रिएट न्‍यू प्रोफाइल पर क्लिक करें। इसके बाद इंट्रो ऑप्‍शन को स्‍किप कर दें। इंट्रो ऑप्‍शन स्‍किप करने के बाद बाद रन बटन को चूज करें और उसे क्लिक कर दें। जब आपका पूरा डेटा बैकप खत्‍म हो जाएगा तो रिजल्‍ट कॉलम में सक्‍सेस का मेसेज आने लगेगा।

Monday 18 February 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.