twitter

.
how send receive sms chrome without phone

माइटीटेक्‍ट नाम की इस एप्‍लीकेशन आप अपने क्रोम में डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले क्रोम एक्‍टेंशन में जाकर माइटी टेक्‍ट (MightyText) सर्च करें, माइटी टेक्‍ट सर्च करने के बाद उसे क्रोम एक्‍टेंशन में एड कर लें। इसके बाद माइटी टेक्‍ट को अपने मोबाइल में गूगल प्‍ले में जाकर डाउनलोड कर लें। अब आपके क्रोम ब्राउजर और मोबाइल दोनों में माइटी टेक्‍ट एप्‍लीकेशन इंस्‍टल हो चुकी है। जब इंस्‍टॉलेशन कंप्‍लीट हो जाए तो एप्‍लीकेशन को ओपेन करें और उसे गूगल एकाउंट से अटैच कर दें। गूगल एकाउंट से माइटी टेक्‍ट एप्‍लीकेशन को अटैच करने के बाद आप अपने क्राम ब्राउजर से दोस्‍तों को मैसेज भेजने के साथ मैसेज रिसीव भी कर सकते है।



जब भी आप क्‍लास या फिर कभी ऐसे काम के लिए जाते हैं जहां पर मोबाइल का प्रयोग नहीं कर सकते ऐसे में अगर आपके दोस्‍त कोई मैसेज करते हैं तो उन्‍हें रिसीव करना बेहद मुश्‍किल काम है। हां आजकल भले सोशल नेटवर्किंग साइटों में दोस्‍तों से दिन भर चैटिंग कर लेते हों लेकिन फिर भी मोबाइल से मैसेज करना का ट्रैंड युवाओं में अभी भी बरकरार है। हम आपको आज ऐसी क्रोम एप्‍लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने क्रोम ब्राउजर में मोबाइल के एसएमस रिसीव कर सकते हैं।

Friday, 30 August 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.