twitter

.

how backup your gmail account पिछले हफ्ते करीब 150,000 इंटरनेट यूजरों को दिक्‍कत का सामना करना पड़ा जब उनके चैट बॉक्‍स, इंनबॉक्‍स और कांटेक्‍ट सभी एकदम गायब हो गए ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि गूगल ने अपने स्‍टोरेज को अपडेट किया था। लेकिन अगर इन सभी जीमेल यूजरों ने अपनी मेलों का बैकप रखा होता था शायद उन्‍हें पिछली मेल खोने का कोई गम न होता। जीमेल का बैकप कई दूसरे कारणों से भी रखना जरूरी है क्‍योंकि वैसे आप अपनी मेल बिना इंटरनेट के नहीं ओपेन कर सकते लेकिन बैकप रखने के बाद आप कभी-कभी बिना इंटरनेट के अपनी मेल पढ़ सकते हैं। जीमेल का बैकप रखने के लिए कई आप कई तरीके अपना सकते हैं। इंटरनेट पर कई क्‍लाउड बेस सर्विस हैं जिन्‍हें आप अपनी जी मेल स्‍टोर कर सकते हैं। या फिर आप अपने पीसी, लैपटॉप में थर्ड पार्टी कोई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करके बैकअप सेव सकते हैं। how backup your gmail account स्‍टैंडअलोन बैकप प्रोग्राम का इस्‍तेमाल करें इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी में स्‍टैंडअलोन बैकप प्रोग्राम को साइट में जाकर इंस्‍टॉल कर लें। प्रोग्राम इंस्‍टॉल करने के बाद बस आपको पासवर्ड डालना होगा और आपकी सारी मेल और कांटेक्‍ट अपने आप प्रोग्राम में सेव हो जाएंगे। ये प्रोग्राम विंडो के लिए पूरी तरह से फ्री हैं। इसके अलावा अगर आप अपने बैकप को ज्‍यादा सिक्‍योर रखना चाहते हैं तो ईमेल कीपर में भी जीमेल बैकप सेव कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 20 डॉलर पे करने पड़ेंगे।

Saturday, 10 August 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.