मोबाइल फोन, टीवी, फ्रिज के साथ अब हवाई जहाज का टिकट भी ईएमआई में
खरीद सकते हैं। एविऐशन इंडस्ट्रीज में चल रहे कड़े मुकाबले के बीच इंडिगो
और जेट एयरवेज ने नई स्कीम लांच की है। जिसके तहत आप हवाई यात्रा के लिए
क्रेडिट कार्ड के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं औप टिकट का पेमेंट दो आसान
किस्तों में कर सकते हैं।
इसके लिए आपके पास एचडीएफसी, सिटीबैक या फिर आईसीआईसीआई का क्रेडिट कार्ड
होना चाहिए। इस स्कीम के तहत टिकट खरीदने में आपको 15 प्रतिशत अधिक पैसे
देने होंगे क्योंकि बैंक ईएमआई सुविधा के लिए आपसे अतिरिक्त सर्विस
टैक्स और 1 प्रतिशत प्रोसेसिंग फीस देनी होगी। इंडिगो पिछले साल से एविऐशन
इंडस्ट्रीज में पहले पायदान पर काबिज है।
jet indigo sell tickets on emis how to book ticket
कैसे बुक करें ऑनलाइन फ्लाइट टिकट
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले जिस फ्लाइट से टिकट बुक करना है
उसकी वेबसाइट ओपेन करें जैसे बुक इंडिगो डॉट इन (book.goindigo.in), जेट
एयरवेज डॉट कॉम (jetairways.com)
साइट ओपेन करने के बाद आपको राइट साइड में एक छोटा सा फार्म भरना होगा
जिसमें आपके कहां से कहा तक की यात्रा करना चाहते हैं। यात्रा की तारीख और
कितने लोग यात्रा करना है चाहते हैं ये सभी जानकारी भरनी होगी।
सारी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्ल्कि कीजिए, थोड़ी देर में
आपके सामने एक दूसरा विंडो खुलकर आ जाएगा जिसमें उस दिन कौन कौन सी फ्लाइट
किस उपलब्ध है और वे किस समय आपको अपने गंतव्य तक पहुंचा देगी से जुड़ी
जानकारी दी गई होगी।
अब आप जो भी फ्लाइट अपनी सुविधा के अनुसार सलेक्ट करना चाहते हैं उसे
सलेक्ट करें और नीचे दिए गए नेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।
नेक्ट ऑप्शन में जाने के बाद आपके सामने टेक्ट, फ्यूल चार्ज वगैरह
जुड़ कर आपको कुल कितना पैसा देना होगा इसके बारे में पूरी जानकारी मिल
जाएगी।
सारी चीजें एक बार चेक करने के बाद नीचे दिए गए नेक्ट ऑप्शन पर क्लिक
करें और पमेंट करने का तरीका चुनें यानी आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना
चाहते हैं, नेट बैंकिंग से या डेबिट कार्ड से।
पेमेंट का तरीका चुनने के बाद आप अपने कार्ड की जानकारी ऑनलाइन फार्म
में भरें और पेमेंट करें।
ध्यान रहे आप टिकट बुक करने के दौरान जो भी मेल आईडी देंगे उसी मेल
आईडी में आपका टिकट आएगा।
.
Popular ads
.
0 comments: