twitter

.

how check your train location भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेल नटर्वकों में से एक है। रोज लाखों लोग ट्रेन में एक जगह से दूसरी जगह सफर करते हैं। भारतीय रेलवे ने अपने मुसाफिरों को और अधिक सुविधा देने के लिए (National Train Enquiry System) एक नई साइट लांच की है जिसकी मदद से पल भर में आप अपनी ट्रेन का लोकेशन जान सकते हैं। इतना ही नहीं पीसी के साथ भारतीय रेलवे ने एक एंड्रॉएड एप्‍लीकेशन भी लांच की है जिसकी मदद से यूजर अपने फोन में ट्रेन की लोकेशन जान सकता है। जैसे मान लीजिए अगर आपका का कोई दोस्‍त या फिर परिवार का सदस्‍य ट्रेन से कही जा रहा है और उसका मोबाइल नंबर नहीं मिल रहा है तो रेलवे की नई साइट से आप पल भर में जान सकते हैं कि जिस ट्रेन में वे सफर कर रहें है वो अभी किस स्‍टेशन में पहुंची है या फिर किस रूट में है।

 
 ट्रेन लोकेशन सर्च करने के लिए सबसे पहले इनमें से कोई भी एक नंबर या नाम सर्च बॉक्‍स में डाले 
 ट्रेन नंबर 
ट्रेन का नाम 
स्‍टेशन कोड बीच के स्‍टेशन का नाम 
 2- इसके बाद सर्च किए गए नामों में से कोई एक नाम चुन लें 
3- ट्रेन की लोकेशन, टाइम और ट्रेन कितनी लेट है, कब अपने गंतव्‍य तक पहूंचेगी के अलावा दूसरी जानकारी मिल जाएगी। 
 
फोन में कैसे जाने ट्रेन की लोकेशन सबसे पहले इस बात का पता लगा ले आपका मोबाइल फोन में एप्‍लीकेशन रन करेगी या नहीं। स्‍मार्टफोन में फ्री एप्‍लीकेशन डाउनलोड करने के लिए http://www.trainenquiry.com पर लॉग इन करें
Sunday, 25 August 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.