अगर आपके पास एंड्रायड फोन या फिर ब्लैकबेरी जैसे महंगे फोन नहीं है
इसका मतलब ये नहीं की आप गूगल की वॉयस फ्री मैसेजिंग और वॉयस फीचर का लाभ
नहीं उठा सकते बल्कि गूगल की ये सर्विस किसी भी फोन में प्रयोग की जा सकती
है। गूगल वॉयस और फ्री मैसेजिंग सर्विस के अलावा आप इसमें कई दूसरे फीचरों
का प्रयोग भी कर सकते हैं। जैसे
नंबर पोर्टिंग- नंबर पोर्टिंग की मदद से आप अपना मोबाइल नंबर गूगल वॉयस
नंबर में पोर्ट कर सकते हैं इससे आप कभी भी फोन कॉल कर सकते हैं लेकिन इसके
आपको गूगल को पेमेंट करना होगा।
गूगल वॉयस ऑन स्प्रिंट- ये फीचर भारत में अभी उपलब्ध नहीं है क्योंकि
इसके लिए आपके पास स्प्रिंट का नंबर होना चाहिए जो अभी केवल विदेशों में
अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है। इस फीचर की मदद से आप अपने स्प्रिंट मोबाइल
नंबर को घर के सेलफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।
गूगल वॉयस लाइट- वॉयस लाइट की मदद से आप अपनी सभी डिवाइसेस में एक वॉयस मेल
का फीचर अटैच कर सकते हैं। अगर उस नंबर पर आपको कोई वॉयस मेल करता है तो
उसे सभी डिवाइसेस में प्रयोग कर सकते हैं।
कैसे प्रयोग करें गूगल वॉयस
.
Popular ads
.
0 comments: