सोनी का एक्सपीरिया जेड न सिर्फ वॉटरप्रूफ फोन है बल्कि इसमें धूल
का भी कोई असर नहीं होता। इसके लिए फोन को IP55 और IP57 रेटिंग भी दी गई
है। यानी आप अपने फोन को कभी भी पानी से धो सकते हैं लेकिन फोन के ऊपर पानी
डालने से पहले इस बात का ध्यान रखें कि उसके सभी पोर्ट बंद हों। क्या आप
जानते हैं सोनी एक्सपीरिया जेड की मदद से आप पानी के अंदर वीडियो भी ले
सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जैसे।
सोनी एक्सपीरिया जेड में दिए गए फीचरों पर एक नजर
5 इंच की फुल एचडी 1080 पिक्सल स्क्रीन
मोबाइल ब्रेविया इंजन 2
एंड्रायड 4.1 जैली बीन ओएस
16 जीबी इंटरनल मैमोरी, 2जीबी रैम
13 मेगापिक्सल रियर कैमरा
8 मेगापिक्सल एक्नॉस आर फ्रंट कैमरा
स्नैपड्रैगन एस 4 प्रो क्वॉड कोर प्रोसेसर
वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ
कीमत- 38,990 रुपए
सोनी एक्सपीरिया में आप जैसे पानी डालेंगे या फिर उसे पानी के अंदर
प्रयोग करेंगे। फोन की स्क्रीन में एक एप्लीकेशन ओपेन हो जाएगी इस
एप्लीकेशन में आप को बताया जाएगा कि कौन सी एक्टीवीटी पानी के अंदर न
करें। इसके बाद आप फोन में वीडियो कैमरा ऑन कर सकते हैं।
पानी के अंदर वीडियो रिकार्डिंग करने से पहले रोशनी का खास ध्यान रखें
इसलिए पानी में ऐसी जगह वीडियो रिकार्डिंग करें जहां पर पर्याप्त रोशनी
हो।
पानी के अंदर अगर आप वीडियो रिकार्डिंग कर रहें हैं और उसी दौरान आप वीडियो
रिकार्डिंग बंद करना चाहते हैं इसके लिए आपको बाहर आना होगा क्योंकि पानी
के अंदर फोन रिकार्डिंग बंद नहीं होगी।
सोनी एक्सपीरिया जेड से पानी के अंदर वीडियो लेने से पहले इस बात का
ध्यान रखें की फोन की बैटरी फुल चार्ज हो क्योंकि ऐसे में आप पानी के
अंदर तो फोन चार्ज नहीं कर सकते। इसके अलावा पानी के अंदर वीडियो
रिकार्डिंग में ज्यादा बैटरी खर्च होती है।
वीडियो रिकार्डिंग के समय आप पानी के अंदर फोटो भी खींच सकते हैं इसके लिए
बस आपको जो भी फोटो लेनी है वीडियो रिकार्डिंग के समय स्क्रीन में टच कर
दीजिए आपकी फोटो कैपचर हो जाएगी।
0 comments: