twitter

.
लैपटॉप और पीसी में पोर्न कंटेंट ब्‍लॉक करने के कई तरीके है, जैसे अगर आप गूगल सेफ सर्च में फिल्‍टर ऑप्‍शन लगा सकते हैं या फिर बिंग में सेफ सर्च ऑप्‍शन सेट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट एकाउंट में जाकर फैमली सेफ्टी वेबसाइट ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं।
 आईए जानते हैं कैसे ब्‍लॉक करें पोर्न वेबसाइट्स। गूगल सेफ सर्च गूगल सेफ सर्च के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम सर्च सेटिंग (Google.com Search Settings) में जाकर सेफ सर्च फिल्‍टर पेज ओपेन करें। डिफॉल्‍ट सेफ सर्च ऑप्‍शन मॉडरेट पर सलेक्‍ट रहता है इसे आप आगे करके स्‍ट्रिक्‍टली पर सलेक्‍ट कर दें। अब आपके पीसी में कोई भी एडल्‍ट या फिर पोर्न कंटेंट ओपेन नही होगा।
बिंग में एडल्‍ट कंटेंट ब्‍लॉक करने के लिए सबसे पहले Bing.com पेज पर जाए ऑन लॉगइन करके सेफ सर्च फिल्‍टर ऑप्‍शन पेज ओपेन करें। इसके बाद फिल्‍टर में दी गई रेडियो बटन को स्‍ट्रिक फिल्‍टर पर सेलक्‍ट कर दें। अब गूगल की तरह बिग सर्च में भी एडल्‍ट कंटेंट नहीं ओपेन होगा। लेकिन पेज बंद करने से पहले अपने पीसी की सेटिंग सेव करना न भूलें। माइक्रोसॉफ्ट फैमली सेफ्टी माइक्रोसॉफ्ट फैमली सेफ्टी फिल्‍टर का प्रयोग आप किसी भी पीसी या फिर लैपटॉप में कर सकते हैं। ये आपके कंप्‍यूटर को एडल्‍ट कंटेक्‍ट से बचाता है। इसके लिए अपने पीसी में फैमली सेफ्टी फिल्‍टर डाउनलोड करें। सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होने के बाद विंडों के कुछ वर्जनों में माइक्रोसॉफ्ट फैमली फिल्‍टर पहले से इंस्‍टॉल रहता है। अगर आपके पीसी में ये पहले से इंस्‍टॉल है तो आप विंडो लाइव आईडी से लॉग इन करें जैसे जीमेल में लॉग इन करते हैं। अगर आपका एकांउट विंडो लाइव में नहीं है तो पहले एक एकाउंट क्रिएट करें। अब आप अपनी फैमली मेंमबर या फिर किसी और को मॉनीटर करना चाहते हैं कि वे आपके पीसी में कौन कौन सी चीजें ओपेन करते हैं उन सभी की लॉगइन आईडी विंडो एकाउंट में ऐड कर दें और नेक्‍ट ऑप्‍शन के बाद सेव कर दें। इसके लिए आपको उन सभी लोगों की विंडो लाइव आईडी पता होनी चाहिए जिन पर आप नजर रखना चाहते हैं।



Thursday, 8 August 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.