वाईफाई एक ऐसी तकनीक है जिसमें बिना तार की मदद से आप डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं विदेशों में वाईफाई ज्यादातर जगह प्रयोग किया जाता है। अब भारत में भी धीरे धीरे वाईफाई का प्रयोग बढ़ता जा रहा है।
पहले जहां स्कूल, कालेजों में इसका प्रयोग होता था वहीं अब लोग घरों में भी वाईफाई का प्रयोग करने लगे हैं। आजकल फोन और टैबलेट के अलावा कंपनियां इंलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों में वाईफाई का प्रयोग करने लगीं हैं। जैसे वाशिंग मशीन, फैन, लाइट हम आपको कुछ ऐसे वाईफाई गैजेटों की तस्वीरें दिखाएंगे जिनमें वाईफाई सपोर्ट दिया गया है।
वाईफाई टॉय कार
इसे आप अपने आईपैड से वाईफाई द्वारा कनेक्ट कर चला सकते हैं।
0 comments: