इंटरनेट
पर ऐसी कई एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से आप कहीं भी फ्री कॉल कर
सकते हैं। चाहें आप जहां भी हो बस आपके पास फास्ट इंटनेट और पीसी या
लैपटॉप होना चाहिए। फ्री कॉलिंग के लिए सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म गूगल वॉयस
है इसके अलावा आप स्काइपें का प्रयोग भी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं फ्री
कॉल करने का आसान तरीका।
गूगल वॉयस की मदद से आप अपने पीसी से कहीं भी फ्री फोन या फिर पीसी में कॉल कर सकते हैं। फ्री
नोट: गूगल टॉक टेलिफोनिक सर्विस नहीं है और न ही इसे आप इमरजेंसी सर्विस के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।
स्टेप-1 सबसे पहले अपने पीसी में गूगल वॉयस इंस्टॉल करें (गूगल वॉयस इंस्टॉल करने के लिए क्लिक करें)
करने के लिए सबसे पहले
स्टेप-2 इसके बाद गूगल वॉयस को ओपेन करें और जिस नंबर पर कॉल करनी है वो नंबर लिखें
स्टेप-3 नंबर लिखने के बाद कनेक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें
स्टेप-4 जैसे ही यूजर आपका फोन कॉल उठाएगा नीचे चैटिंग ऑप्शन भी ओपेन हो जाएगा। यानी आप चाहें तो चैटिंग भी कर सकते हैं।
0 comments: