अननोन फोन कॉल्स से शायद ही कोई व्यक्ति होगा जो न परेशान हुआ हो, कभी कभी ये कॉल धोखे से आ जाती हैं तो कभी कुछ शरारती तत्वो द्वारा जानबूझ कर अननोन कॉल की जाती है। इससे सबसे ज्यादा महिलाओं को पेरशानी उठानी पड़ती है। जो आए दिन अननोन कॉल से परेशान रहती हैं।
इससे बचने के लिए वैसे तो कई उपाए हैं जैसे फोन स्विच ऑफ कर देंना, या फिर अननोन कॉल न उठाना लेकिन सभी केवल कुछ समय तक काम आते हैं। हिन्दी गिजबोट आज आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताएंगा जिसकी मदद से आप अननोन कॉल करने वाले व्यक्ति की लोकेशन ट्रेक कर उसे पकड़ सकते हैं और सबक सिखा सकते हैं। "ट्रू कॉलर" नाम की इस एप्लीकेशन करीब 622 मिलियन फोन नंबरों की डीटेल यानी उस नंबर के ओनर का नाम पता सभी चीजें सेव रहती हैं।
कैसे काम करती है ट्रू कॉलर एप्लीकेशन
ट्रू कॉलर एप्लीकेशन एंड्रायड, आईफोन, सिम्बेइयन, विंडो फोन लगभग सभी प्लेफार्म ऑप्शनों में डाउनलोड की जा सकती है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपकी स्मार्टफोन स्क्रीन में एक पॉपअप ओपेन हो जाएगा जिसमें कॉल फिल्टर, सर्च और अपडेट फोनबुक ऑप्शन होंगे। सर्च ऑप्शन का प्रयोग कर आप अपने फोन में सेव सभी नंबरों की डीटल जान सकते हैं।
0 comments: