जब भी हम साधारण तौर पर किसी को ईमेल भेजते हैं तो उसके ईमेल बॉक्स में भेजने वाले का ईमेल एड्रेस भी आ जाता है। लेकिन अगर आप अपनी प्राइवेसी बरकरार रखना चाहते हैं यानी जब भी आप किसी को मेल भेजे तो अपका मेल एड्रेस उसको पता न चले इसके लिए एनॉनमस मेल का सहारा ले सकते हैं।
अक्सर कभी कभी कुछ जरूरी बाते हम अपनी पहचान छिपा कर देना चाहते है, लेकिन इस तरह की मेल का गलत प्रयोग कभी न करें क्योंकि अगर इस तरह की मेल का प्रयोग आपने किसी गलत काम के लिए किया तो सर्वर आईडी से कोई भी मेल भेजने वाले यूजर को आसानी से ट्रैक कर सकता है।
स्टेप:1
मेल भेजने के लिए सबसे पहले ईमेल डॉट ओआरजी साइट में लॉगइन करें (email.org site)
स्टेप:2
अब जिस मेल पर आईडी पर आपको मेल भेजना है उसे खाली बॉक्स में लिखें
स्टेप: 3
ईमेल में अपना सब्जेक्ट लिखें
स्टेप:4
अब अपना मैसेज लिखें लेकिन ध्यान रहें मैसेज 500 शब्दों से अधिक न हो
स्टेप:5
मैसेज लिखने के बाद साइट में दिए गए वैरिफिकेशन कोड लिखे।
स्टेप:6
आखिरी में वैरिफिकेशन कोड टेक्ट बॉक्स के नीचे दिए गए सेंड ऑप्शन पर क्लिक कर मेल भेज दें।
0 comments: