twitter

.
how to work on virtual keyboardजरा सोचिए अगर आप कोई जरूरी काम कर रहें हों और कंप्‍यूटर का कीबोर्ड काम करना बंद कर दे तो, बिना कीबोर्ड के कंप्‍यूटर पर काम करने की शायद आप कल्‍पना भी नहीं कर सकते है मगर जरूरत पड़ने पर हमारे विंडो में कई ऐसे टूल दिए गए होंते है जिनकी मदद से बिना माउस और की बोर्ड के भी काम किया जा सकता है।
आज हम आपको एक फ्री टूल के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से बिना की बोर्ड के कंप्‍यूटर पर काम किया जा सकता है। दरअसल इसे वर्चुअल की बोर्ड भी कहा जाता है। हो सकता है इसके बारे में काफी कम लोग जानते हो, वर्चुअल कीबोर्ड पर काम करने के लिए नीचे दी गई आसान स्‍टेप्‍स को फॉलों करें
1- सबसे पहले कंप्‍यूटर या फिर लैपटॉप पर दिए गए स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करें
2- स्‍टार्ट बटन पर क्लिक करते ही उसमे रन का ऑप्‍शन दिखेंगा
how to work on virtual keyboard 2
3- रन के ऑप्‍शन पर OSK लिखकर ओके के ऑप्‍शन पर क्ल्कि कर दें
4- ओके के बटन पर क्ल्कि करते ही वर्चुअल की बोर्ड खुल कर सामने आ जाएगा।
5- अब आप माउस की साहयता से कंप्‍यूटर पर कुछ भी टाइप कर सकते हैं।

Friday, 1 February 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.