अगर आप अपने मोबाइल का सर्विस प्रोवाइडर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए मोबाइल पोर्टेबिल्टी सबसे अच्छा विकल्प, इसे शार्टफार्म में एमएनपी भी कहते हैं। मोबाइल पार्टेबिल्टी से आपका मोबाइल नंबर वहीं रहता है लेकिन सर्विस प्रोवाइडर बदल जाता है। मोबाइल पोर्टेबिल्टी करने के लिए आपको कुछ आसान सी स्टेप फॉलो करनी पड़ेगी।
स्टेप 1
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन से 1900 पर पोर्ट स्पेस और अपना मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें उदाहरण PORT <आपका फोन नंबर> 1900 पर भेजें। मैसेज करने के बाद आपके मोबाइल में एक यूनीक पोर्टींग कोड आएगा
स्टेप 2
अब आप अपने नजदीकी मोबाइल शॉप में जाकर शॉपकीपर से पोर्टेबिल्टी सिम मांगे। दूकानदार आपको एक फार्म भरने के लिए देगा जिसमें अपने वोटर आईडी की फोटो कॉपी और एक फोटो भी अटैच करनी होगी। वोटर आईडी की जगह आप चाहें तो कोई दूसरा आईडी प्रूफ भी लगा सकते हैं।
स्टेप3
फार्म भरने के बाद दुकानदार आपको एक सिम देगा, जिसके लिए 19 रुपए का चार्ज आपको देना होगा। 7 दिनों के अंदर आपको दूसरा सिम एक्टीवेट हो जाएगा, लेकिन नंबर वही रहेगा। जैसे आपका नया सिम एक्टीवेट होगा। वैसे ही पुराने वाले मोबाइल में लगा सिम डीएक्टीवेट हो जाएगा। यानी उसमें सिग्नल आने बंद हो जाएगें।
0 comments: