twitter

.

how to connect your computer to your hdtv 

टैबलेट और लैपटॉप में अक्‍सर आपने एचडीएमआईपोर्ट फीचर के बारे में सुना होगा। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि आखिरी एचडीएमआई पोर्ट का क्‍या यूज़ है। एचडीएमआई पोर्ट की मदद से आप अपने टैबलेट और लैपटॉप को टीवी से कनेक्‍ट कर सकते हैं, जो भी कंटेट और वीडियो आप अपने टैबलेट में देखेंगे वहीं कंटेंट और वीडियो टीवी में भी डिस्‍प्‍ले होगा। अगर आपके पीसी या फिर टैबलेट में भी एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है ता आज हम आपको पीसी से एचडीवी को कनेक्‍ट करने का आसान तरीका बताएंगे।
कैसे करें कनेक्‍ट
  • सबसे पहले ये पता कर लें आपके पीसी, टैबलेट या फिर लैपटॉप के अलावा टीवी में एचडीएमआई पोर्ट की सुविधा दी गई है या नहीं

  • इसके बाद एचडीएमआई केबल को अपने लैपटॉप से कनेक्‍ट कर टीवी में दिए गए एचडीएमआई पोर्ट से कनेक्‍ट कर दें।

  • केबल कनेक्‍शन होने के बाद रिमोर्ट कंट्रोल से टीवी विडियो ऑप्‍शन चूज़ करें।

  • अगर फिर भी टीवी में टैबलेट या फिर लैपटॉप का व्‍यू डिस्‍पले नहीं होता है तो ट्रबलशुट या फिर टीवी के साथ दी गई मैन्‍यूल में दिए गए एचडीएमआई कनेक्‍ट

  • करने के ऑप्‍शन को ध्‍यान से पढ़े।

  • कनेक्‍शन होने के बाद आप पीसी में इंटरनेट सर्फिंग के साथ कोई भी वीडियो लाइव टीवी में देख सकते हैं।
 
वीजीए कनेक्‍शन से कैसे कनेंक्‍ट करें टीवी
  • सबसे पहले अपनी टीवी और कंप्‍यूटर को स्‍विच ऑफ कर दें

  • इसके बाद वीजीए केबल को कंप्‍यूटर और एचडीवी पोर्ट से कनेक्‍ट कर दें

  • कनेक्‍शन होनें के बाद मिनी ऑडियो केबल को अपने कंप्‍यूटर हेडसेट पोर्ट और एचडीटीवी मिनी ऑडियो रेड और व्‍हाइट आरसीए केबल से कनेक्‍ट करें

  • अब अपने पीसी और टीवी को स्‍विच ऑन कर दें।
Saturday, 16 February 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.