twitter

.

आपको भी कभी कभी ऐसी समस्या का सामना करना पड़ा होगा की आपने कोई फाइल या फोल्डर गलती से डिलीट कर दी हो या हो गयी हो .

अथवा किसी समस्या के कारण आपको अपना कंप्यूटर फॉर्मेट करना पड़ा हो इस कारण आपकी कुछ जरुरी फाइल या फोल्डर आपको गंवाने पड़े हो

इस बड़ी समस्या के समाधान के लिए केवल 2 एमबी का पोर्टेबल औजार जिसमे आप केवल डिस्क ड्राइव ही नहीं यूएसबी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड तक से खोया हुआ डाटा वापस पा सकेंगे



इसे डाउनलोड कर ओपन कीजिये पोर्टेबल है इसलिए इन्स्टाल करने की जरुरत नहीं है

अगर आपको देलेट हो गए फाइल वापस पानी है तो मुख्य विंडो में पर क्लिक कीजिये


अब ऊपर चित्र में दिखाए अनुसार पर क्लिक कीजिये आपको डिलीट हो गयी फाइल की एक सूची मिलेगी

अब ऊपर दिए चित्र की तरह अपनी इच्छित फाइल या फोल्डर को चुनिए फिर सेव फाइल पर क्लिक करके उसे सेव कर लीजिये

वैसे ही अगर फॉर्मेट की गई डिस्क से डाटा प्राप्त करना हो तो मुख्य विंडो में Advanced Recovery पर क्लिक कीजिये



इस तरह से खुली विंडो में जिस ड्राइव से आप डाटा प्राप्त करना चाहते है उसे सेलेक्ट करके Full Scan पर क्लिक करें
इस प्रक्रिया में थोडा समय लगता है आपके ड्राइव के आकार के अनुसार सेव करने की प्रक्रिया जैसे ऊपर बताई गयी है वैसे ही है पहले भी ये प्रोग्राम दिया जा चुका है पर ये नया और बेहतर संस्करण है


इस प्रोग्राम को डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें



ये
सॉफ्टवेयर उपयोगी है और खतरनाक भी, आप अपने व्यक्तिगत इलेक्ट्रोनिक डाटा को हटाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उसे डिलीट कर सकते या फॉर्मेट पर फिर भी उसे हासिल किया जा सकता है

इसलिए इसे अपने विवेक के अनुसार प्रयोग करें


Tuesday 10 July 2012 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.