twitter

.
फोटा से अनावश्यक ऑब्जेक्ट्स और बॅकग्राउंड को कैसे हटाएं
क्या आप कभी ऐसे स्थिति में आए है, जब आप का या आपके दोस्त और परिवार के साथ का अच्छा फोटो बॅकग्राउंड में खड़े किसी और के द्वारा खराब दिख रहा हो?
अगर आपको इन अनचाहे ऑब्जेक्ट्स या बॅकग्राउंड को फोटो में से हटाना है तो आपको फोटोशॉप का पेशेवर ज्ञान की जरूरत है| फोटोशॉप में आप क्लोन स्टाम्प टूल और हीलिंग ब्रश टूल सें अनचाहे ऑब्जेक्ट्स को हटा सकते है| लेकिन इन टूल का उपयोग करने के लिए आप को फोटोशॉप के बारे में जानकारी चाहिए| लेकिन अगर आप के पास फोटोशॉप ही नही है या उस के बारे में ज्ञान नहीं है, तो यहाँ कुछ टूल्स है, जो तस्वीरों से अनावश्यक ऑब्जेक्ट्स को दूर करने के लिए मदद करते है|

Inpaint:
Inpaint यह एक बहुत आसान फोटो एडिटर है, जो आपके डिजीटल फोटो सें अनावश्यक ऑब्जेक्ट्स को निकालना किसी भी विशेषज्ञ ज्ञान के बिना आसान कर देता है| आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग फोटो से अनावश्यक लोगों या ऑब्जेक्ट्स को निकालने, वाटरमार्क, दिनांक/समय का स्टैम्प, स्क्रैच को निकालने के लिए कर सकते है| इसके साथ आप इसमें पुराने फोटो को अच्छा बनाने के लिए या लोगों के चहरें में सुधार करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है|

How to remove Image Backgrounds
इमेज का बॅकग्राउंड निकालना या बदलना एक आम कार्य है, जीसे करने में हमें बोअर होता है क्योकी यह जटिल और समय लेने वाला काम है| यह काम करने के लिए आपको लासो टूल, पॉलीगॉन लासो टूल ओर मॅजिक वांड टूल जैसे कई टूल का इस्तेमाल करना होता है| तो यहाँ इसका एक समाधान है -

ClippingMagic:
जिनको फोटोशॉप का ज्ञान कम है वे ClippingMagic के बारे मे जरुरी विचार कर सकते है| यह एक वेबसाइट है और आप डाउनलोड किये बिना ऑनलाइन काम कर सकते हैं।
  • इसमें इमेज से बॅकग्राउंड हटाने के लिए सिर्फ इस साइट पर इमेज को ड्रैग और ड्रॉप करें|
  • बाद में इमेज के अग्रभाग को हरा निशान और बॅकग्राउंड को लाल निशान लगांए| आप इस इमेज के साथ बदलाव का लाइव प्रिवू दाईं ओर देख सकते है|
  • पुरा हो जाने के बाद आप इस पारदर्शी बॅकग्राउंड वाली इमेज को डाउनलोड कर सकते है|
Sunday, 27 March 2016 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.