क्या आप सोशल नेटवर्किंग साइटों या व्हाट्सऐप पर अपनी
तस्वीरें या सेल्फी शेयर करना चाहते हैं? लेकिन अगर यह फोटो हाइ
रिजोल्यूशन कैमेरा या माबाईल से लिया गया हो, तो इनकी साइज बड़ी होने सें यह
अपलोड होने में जादा समय लेगा|
लेकिन अब आप एक या
एक से अधिक इमेजेस की एक साथ राइट क्लिक सें साइज कम कर सकते है| Image
Resizer एक सबसे अच्छा और आसान फ्री टूल है| आप आसानी सें कोई फोटो या
सेल्फी के साइज़ को उपलब्ध डिफ़ॉल्ट या कस्टम साइज़ में बदल सकते है|
इमेज को रिसाइज करने के लिए -इमेज पर राइट क्लिक करें और Resize pictures का विकल्प सिलेक्ट करें|अब निन्म डायलॉग बॉक्स दिखाई देगा|
यहाँ आप कोई भी डिफ़ॉल्ट साइज को सिलेक्ट कर सकते है, या कस्टम को सिलेक्ट करकें अपने खुद कि साइज दर्ज कर सकते हैं।
अगर आप रिसाइज
इमेजेस को दुसरे फ़ोल्डर में रखना चाहते है, तो इमेज पर राइट क्लिक करें और
इस इमेज को होल्ड करके डेस्टिनैशन फ़ोल्डर तक ड्रैग करें| यहाँ जब आप माउस
क्लिक को छोड देंगे तो मेनू मे से Resize pictures को सिलेक्ट करें|
Image Resizer bmp, dib, gif, ico, jpe, jpeg, jpg, png, tif, tiff and और WDP सहित इमेज के विभिन्न प्रकार को सपोर्ट करता है।
Download: Image Resizer
0 comments: