twitter

.

how use google hindi input application

गूगल ने हिन्‍दी भाषियों के लिए नई हिन्‍दी कीबोर्ड एप्‍लीकेशन लांच की है जिसकी मदद से अब आप अपने फोन में हिन्‍दी मैसेज भी आसानी से टाइप कर सकते हैं। गूगल की नई हिन्‍दी एप्‍लीकेशन एंड्रायड फ्रोयो वर्जन से लेकर हायर एंड्रायड वर्जन में फ्री में प्रयोग की जा सकती है। एप्‍लीकेशन में देवनागरी फॉन्‍ट सपोर्ट दिया गया है जिससे आप आसानी से हिन्‍दी टाइप कर सकते हैं।

कैसे प्रयोग करें गूगल की नई हिन्‍दी एप्‍लीकेशन
  • सबसे पहले हिन्‍दी की बोर्ड एप्‍लीकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद एप्‍लीकेशन अपने आप फोन में इंस्‍टॉल हो जाएगी।
  • एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद उसे आपेने करें
  • एप्‍लीकेशन ओपेन होने के बाद आपके सामने हिन्‍दी कीबोर्ड ओपेन हो जाएगा।
  • अगर आपको मैसेज में "कब" लिखना है तो इसके लिए कीपैड में क और ब यानी के और बी की को दबाएं इस तरह से आप पूरा मैसेज टाइप कर सकते है।
Saturday, 2 March 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.