गूगल ने हिन्दी भाषियों के लिए नई हिन्दी कीबोर्ड एप्लीकेशन लांच की है जिसकी मदद से अब आप अपने फोन में हिन्दी मैसेज भी आसानी से टाइप कर सकते हैं। गूगल की नई हिन्दी एप्लीकेशन एंड्रायड फ्रोयो वर्जन से लेकर हायर एंड्रायड वर्जन में फ्री में प्रयोग की जा सकती है। एप्लीकेशन में देवनागरी फॉन्ट सपोर्ट दिया गया है जिससे आप आसानी से हिन्दी टाइप कर सकते हैं।
कैसे प्रयोग करें गूगल की नई हिन्दी एप्लीकेशन
- सबसे पहले हिन्दी की बोर्ड एप्लीकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद एप्लीकेशन अपने आप फोन में इंस्टॉल हो जाएगी।
- एप्लीकेशन इंस्टॉल होने के बाद उसे आपेने करें
- एप्लीकेशन ओपेन होने के बाद आपके सामने हिन्दी कीबोर्ड ओपेन हो जाएगा।
- अगर आपको मैसेज में "कब" लिखना है तो इसके लिए कीपैड में क और ब यानी के और बी की को दबाएं इस तरह से आप पूरा मैसेज टाइप कर सकते है।
0 comments: