वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक
अत्याधुनिक सुपर कम्प्यूटर बनाया है, जो डेटा संग्रहण और विशाल डेटासेट्स
की परेशानियों से निपटने के अतिरिक्त डिजिटल सूचनाओं की व्यापक पैमाने पर
प्रक्रिया करता है। इसे गॉर्डन नाम दिया गया है। इस अत्याधुनिक सुपर
कम्प्यूटर को यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया ने विकसित किया है।
यूनीवर्सिटी
के सैन डिएगो सुपर कम्प्यूटर सेंटर (सीडीएससी) के निदेशक माइकल नॉर्मन ने
कहा, "गॉर्डन ऐसा सुपर कम्प्यूटर है, जो वैज्ञानिक डेटा विश्लेषण का काम
करेगा, जैसा कि गूगल वेब सर्च के लिए करता है।"
कैलीफोर्निया
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, गॉर्डन की मेमोरी 2500 खरब
बाइट्स है। हार्ड ड्राइव डिस्क सिस्टम की अपेक्षा यह 100 गुना तेजी से काम
कर सकता है।
एसडीएससी के निदेशक माइकल नॉर्मन ने कहा, "डिजिटल डेटा तेजी से काम कर रहा है और सम्भवत: मूर की विधि से भी अधिक तेजी से।"
0 comments: