twitter

.

 

स्‍मार्टफोन कंपनी एप्‍पल के फैन्‍स हमेशा कुछ नया चाहते हैं, वहीं एप्‍पल भी अपने प्रोडेक्‍ट में अपने यूजरों की जरूरतों का खास ध्‍यान रखती है। दोस्‍तों एप्‍पल आईवॉच यानी एक ऐसी घ़ड़ी जिसमें न सिर्फ आप समय देख सकते हैं बल्‍कि सोशल नेटवर्किंग साइटों के अलावा मेल भी सेंड कर सकते हैं। एक तरह से ये मिनी कंप्‍यूटर की तरह काम करती है। जिसे आप अपनी कलाई में बांध कर पूरी दुनिया की खबरों पर नजर रख सकते हैं।
देखने में एप्‍पल की आईवॉच सोनी की स्‍मार्टवाच की तरह लगती है लेकिन इसके फीचर सानी की स्‍मार्टफोन वाच से बिल्‍कुल अलग है। हालाकि अभी इसे मार्केट में लांच होने में काफी समय लग सकता है।


     


Friday, 1 March 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.