twitter

.
धीमी इंटरनेट स्पीड के चलते यू ट्यूब वीडियो पर होने वाली बफरिंग। फेसबुक पर फोटो अपलोड करने में लगने वाला समय। यह सब बीते जमाने की बातें हो जाएंगी।

गूगल ने पिछले महीने एक अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। इसकी स्पीड एक जीबी प्रति सेकेंड होगी। यह मौजूदा इंटरनेट स्पीड से तकरीबन 100 गुना अधिक होगा।
यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर नहीं बल्कि एक पतली ऑप्टिकल फाइबर लाइन से जुड़ा होगा। यह लाइन व्यक्ति के घर से सीधे डेटा सेंटर से जुड़ी होगी। यह डेटा सेंटर राष्ट्रीय इंटरनेट सेंटर से जुड़ा होगा जिसके चलते इसकी स्पीड में यह इजाफा मुमकिन होगा।शुरुआती दौर में गूगल ने इसे केवल अमेरिका के दो शहरों कंसास और मिसौरी में ही लॉन्च किया है। अन्य देशों में इसके बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। इसका इंस्टॉलेशन नौ सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसका प्रतिमाह खर्च 70 डॉलर (3866 रुपए) होगा।
Monday 21 January 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.