twitter

.
अगर आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव के डेटा की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, या किसी एक ड्राइव को दूसरों की नजरों से छुपाना चाहते हैं। तो इसके लिए कंप्यूटर में ग्रुप पॉलिसी एडीटर नामक विंडोज युटिलिटी होती है। इसे खोलने के लिए start और फिर run को क्लिक करें और खुले हुवे बॉक्स में gpedit.msc टाइप करके ओके दबा दें । ग्रुप पॉलिसी एडीटर खुल जाएगा। इसमें लेफ्ट साइड पर दिए गए लिंक्स में पहले Administrative Templates/Windows Coponants/Windows explorer तक पहुंचें। अब राइट साइड के कॉलम में Hide these specified drives in my computer नामक ऑप्शन दिखेगा। 

इसे राइट क्लिक करके properties खोलें या डबल क्लिक करे। यहां Enabled नामक रेडियो बटन पर क्लिक करें। नीचे की तरफ कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें सबसे पहले ऑप्शन restrict all devices को सिलेक्ट करके apply करने पर आपकी सभी ड्राइव (A, B, C, D आदि) हाइड हो जाएंगी। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो इन्हीं ऑप्शंस के जरिए किसी एक या एक-से-ज्यादा ड्राइव्स को हाइड कर सकते हैं।



अब वह ड्राइव my computer या windows explorer में दिखाई नहीं देगी। 

Sunday 23 December 2012 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.