twitter

.

अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव में कॉपी कर ले आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है। लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता। 
ऐसा करने के लिए पहले स्टार्ट और फिर रन पर जाएं। और वहां Regedt32 टाइप करें। इसमे लेफ्ट साइड पर कुछ लिंक दिए गए हांगे जिनमे HKEY_LOCAL_MACHINE पर क्लिक करें, फिर System\CurrentcontrolSet\Control लिंक तक पहुंचे।



 इस लिंक को क्लिक करने पर आपको निचे स्टोरेज डिवाइस पॉलिसिस नजर आएगी। 
इस पर क्लीक करने के बाद सामने वाले बॉक्स में आपको Write Protect लिखा हुवा दिखाई देगा Write Protect पर राईट क्लीक करे अब Value Data ऑप्शन के निचे दिए गए बाक्स मे 0 को बदलकर 1 कर दें। रजिस्टरी एटिडर को बंद करे अब कोई भी आपके कंप्यूटर से डाटा पेन डाइव मे कॉपी नही कर सकता। अगर आप इस पाबंदी को हटाना चाहें तो आखरी चरण मे 1 की जगह 0 लिखें कॉपी होना दुबारा शुरू हो जाएगा
Sunday 25 March 2012 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.