twitter

.
कंप्यूटर में बहुत बार हमें control panel खोलने की जरुरत होती है और कंट्रोल पेनल को खोलने के लिए हमें स्टार्ट बटन को क्लिक करना होता है उसके बाद खुले हुवे विंडो में कंट्रोल पेनल को क्लिक करना होता है लेकिन अगर आप के डेस्कटॉप के राईट क्लिक में कंट्रोल पेनल का आप्शन जुड़ जाये तो कंट्रोल पेनल को खोलने में बहुत सुविधा होगी | कंट्रोल पेनल का आप्शन डेस्कटॉप के राईट क्लिक में जोड़ने के लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना पड़ेगा|

सब से पहले रन बॉक्स को खोलें ,रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो+R बटन को क्लिक करें |
खुले हुवे रन विंडो में regedit.exe टाइप करें और ओके दबा दें |  

ओके दबाने के बाद आप के कंप्यूटर का रजिस्ट्री फाइल खुलेगा उसमे आप HKEY_CLASSES_ROOT\Directory\Background\shell को क्लिक करें |
shell को राईट क्लिक करें और फिर new और key को क्लिक करें  
key को क्लिक करने के बाद shell के निचे एक new folder का आईकन दिखेगा उसका नाम बदल के कंट्रोल पेनल  कर दें और फिर कंट्रोल पेनल को राईट क्लिक करें और new उसके बाद key को एक बार और क्लिक करें |अब आप को कंट्रोल पेनल के निचे एक और new folder का आईकन दिखेगा उसका भी नाम बदल दे उसको command नाम से सेव करदें|अब command को क्लिक करे और फिर विंडो के राईट पेनल में लिखे डिफाल्ट को राईट क्लिक करें और modify को क्लिक करें | modify को क्लिक करने के बाद एक और छोटा विंडो खुलेगा उसमे value data के लिए बने हुवे बॉक्स में rundll32.exe shell32.dll,Control_RunDLL टाइप  करें या कॉपी  पेस्ट कर दें और ओके दबा दें ।     
हो गया काम ख़तम अब रजिस्ट्री विंडो को बंद करे और अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करे आप के डेस्कटॉप के राईट क्लीक में कंट्रोल पेनल का आप्शन नज़र आने लगेगा |

रजिस्ट्री को एडिट करना बहुत जोखिम भरा होता है एक छोटी सी गलती से आप का विंडो करप्ट हो सकता है इसलिए रजिस्ट्री एडिट बहुत धेयान और सावधानी से करे| 
ये ट्रिक विंडो 7 के लिए है| 

Tuesday, 16 July 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.