twitter

.
गूगल ने लम्बे इन्तेजार के बाद अपनी वाईस नेविगेशन सेवा को भारत में शुरू कर दिया |हालाँकि पहले भी गूगल मेप के नाम से गूगल का नेविगेशन सेवा भारत में उपलब्ध था लेकिन उसमे अब एक नया फिचर जोड़ दिया गया है "आवाज़" का यानि अब आप को गूगल नेविगेशन सिस्टम बोल के बताएगा की आप को किस मोड़ पर किधर मुड़ना है आप को दायें मुड़ना है या बाएं मुड़ना है|

किसी भी नेविगेशन सिस्टम जो की एक सॉफ्टवेर है के द्वारा कोई यूजर एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए कौन सा रास्ता उपलब्ध है के बारे में जान सकता है और अपने सुविधा अनुसार उन रास्तो में से कोई एक चुन सकता है |




हालाँकि भारत में अभी नेविगेशन सिस्टम गिने चुने बड़े शहरो में ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले वक़्त में ये हर शहर में उपलब्ध होगा और ये हमारे ज़िन्दगी का एक बहुत ज़रूरी हिस्सा होगा |
इस सिस्टम की सब से खास बात ये है की इसके लिए आप को अलग से कोई यंत्र खरीदने की ज़रूरत नहीं है{इसके लिए GPS नाम का डीवाईस भी आता है} बल्कि इसकी सुविधा आप के मोबाइल में ही होगी जो आज भी गूगल मेप के नाम से मौजूद है |

गूगल का ये नेविगेशन सॉफ्टवेर एंड्राइड मोबाइल और टेबलेट के लिए गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है |जिसको कोई भी यूजर अपने एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट में फ्री में डाउनलोड कर सकता है |इस नेविगेशन सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में इन्टरनेट का होना ज़रूरी है |


Monday, 1 July 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.