twitter

.
अगर आप ब्लॉग लिखते हैं तो ये सॉफ्टवेर आप के बहुत काम आ सकता है |हर ब्लॉगर अपने ब्लॉग के लिए खास कर के तकनिकी ब्लॉगर किसी पोस्ट को जब लिखते हैं तो उसमे कई बार अपनी बात को समझाने के लिए इस्क्रिन शूट का सहारा लेते हैं | किसी वेब पेज या डेस्कटॉप के किसी हिस्से का इस्क्रिन शूट लेने के कई तरीके हैं और इन्टरनेट पर भी कई सॉफ्टवेर उपलब्ध हैं जिनके द्वारा इस्क्रिन शूट बहुत आसानी से लिया जा सकता है | 





आज मै आप को एक ऐसे सॉफ्टवेर के बारे में बताने जा रहा हु जिसके द्वारा आप किसी भी वेब पेज या डेस्कटॉप के हिस्से का इस्क्रिन शूट बहुत ही आसानी से ले सकते हैं |इस्क्रिन शूट के आलावा इस सॉफ्टवेर में इस्क्रिन रूलर ,मेगनिफायेर,कलर पीकर भी है और आप इस सॉफ्टवेर के द्वारा अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के वेब केम का भी इस्क्रिन शूट ले सकते हैं |कुल मिला के ये एक बहुत ही उपयोगी सॉफ्टवेर हैं | ये 5 mb का सॉफ्टवेर है और ये विंडो XP ,VISTA और 7 को सपोर्ट करता है |


डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Wednesday, 31 July 2013 | 0 comments |
nexgTV एक ऐसा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल पर लाइव टी-वी देख सकते हैं ।ये एक फ्री मोबाइल टी-वी सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर के द्वारा आप बहुत सारे भारतीय टी-वी चेनल फ्री में देख सकते हैं। इस मोबाइल टी-वी में 100 से ज़यादा चेनल हैं| 



उदाहरण के लिए Star Plus,Sony,Sab,Sony mix,Life Ok,NDTV Goodtimes,Star Utsav,ChannelV,AajTak,NDTV,India,Cartoon Network,Star Pravah,Raj TV,Aastha,DD National,TV 9,CNBC Awaaz,Asianet,CNN IBN,BBC World,ETV,Etv punjabi,bihar,UP,Maa TV और ZEE TV जेसे चेनल हैं जिनको आप फ्री में अपने मोबाइल पर देख सकते हैं लेकिन इसके लिए आप के मोबाइल में इन्टरनेट का होना ज़रूरी है । 

  • अगर आप का मोबाइल में गूगल एंड्राइड है तो आप इस सॉफ्टवेर को यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं । 
  • अगर आप नोकिया का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो आप इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें 
  • अगर आप ब्लैक बेरी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 
  • अगर आप एपल का मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 







Tuesday, 30 July 2013 | 0 comments |
how track if your sent email has been opened gmail अगर आप किसी को कोई जरूरी मेल भेजते हैं तो हमेशा एक चिंता सताती रहती है कि उस व्‍यक्ति ने आपकी मेल पढ़ी भी है या नहीं। खासकर तब जब मेल काफी जरूरी और अर्जेंट हो। लेकिन शायद आपमें से काफी लोग न जानते हों की आउटलुक और जीमेल में एक ऐसा फीचर होता है जिसकी मदद से अगर आप किसी को कोई जरूरी मेल भेजते हैं और वह व्‍यक्ति उस मेल को जैसे ही ओपेन करेगा आपके पास उसकी जानकारी मेल द्वारा आ जाएगी।

  • अपनी मेल का रीडिंग स्‍टेट जानने के लिए सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर में राइटइंनबक्‍स (RightInbox) एक्‍टेंशन डाउनलोड कर लें। 
  • राइट एक्‍टेंशन डाउनलोड करने के बाद अपना जीमेल एकाउंट ओपेन करें, जीमेल ओपेन करने के बाद आपके सामने मेल का एलाओं करने का ऑप्‍शन आएगा जिसमें एलाउ कर दें। 
  • अब अपनी मेल ट्रैक करने के लिए कंपोज मेल में जाए। कंपोज मेल में मेल लिखने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्‍शनों में ट्रैक का बटन दिखेगा जो मेल भेजने वाले बटन के बगल में होगा। मेल ट्रैक करने के लिए बस आपको उस ट्रैक बॉक्‍स में टिक करना होगा। 
  • अब आप अपनी मेल भेज दें, आपके द्वारा भेजी गई मेल को जैसे ही दूसरी तरफ का व्‍यक्ति ओपेन करेगा आपके पास एक मेल आ जाएगा जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी मेल ओपेन की जा चुकी है।
Monday, 29 July 2013 | 0 comments |
इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर के डिस्क में errors को search कर के repair कर सकते है|
इस्तेमाल में बहुत आसन और सिर्फ 364 Kb का है |


                                                        DOWNLOD
सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें....



| 0 comments |
अपने कंप्यूटर में अगर आप किसी फाइल या फोल्डर को अदृश्य करना चाहते या दुसरे शब्दों में कहे की आप अपने कंप्यूटर के किसी फाइल को दुसरे की नजरो से बचाना चाहते है तो आप के लिए फाइल लोकर नाम का एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेर है |
ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसन और साइज़ में सिर्फ 301 Kb का है | 



Sunday, 28 July 2013 | 1 comments |
vorbeo नाम के इस वेबसाइट के द्वारा आप बहुत ही आसानी से और फ्री में अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाने के लिए पोल बना सकते हैं| इस वेबसाइट पर किसी भी तरह का पोल बनाने के लिए आप को किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की ज़रूरत नहीं है आप इस वेबसाइट पर जाएँ वहा Enter Question Text के निचे बने बॉक्स में अपना प्रशन लिख दे और फिर उसके निचे लिखे Enter Answers के बॉक्स में आप आप्शन टाइप करदें उसके बाद निचे कलर और साइज़ सलेक्ट करे फिर सबसे निचे आप को HTML कोड मिलेगा उसको कॉपी करलें| 

अब अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोग इन करें|
डिज़ाइन ---> गैजेट जोड़े --> HTML/जावास्क्रिप्ट  
और फिर कॉपी किये हुवे कोड को पेस्ट कर के OK दबा दे|




उदाहरण-----

क्या ये ब्लॉग आप के लिए उपयोगी है?
हाँ
नहीं
पता नहीं


Friday, 26 July 2013 | 0 comments |
अपने कंप्यूटर से डिलीट हुवे फाइल को फिर से प्राप्त करे,इस recovery नाम के सॉफ्टवेर के द्वारा|





सिर्फ  700 Kb का छोटा सा सॉफ्टवेर, जिसे इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है|


| 0 comments |
अपने कंप्यूटर में अब आप अलार्म लगा सकते है अपने किसी भी इवेंट के लिए |



सिर्फ 234 Kb का छोटा सा सॉफ्टवेर ,इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं|

सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे|
Thursday, 25 July 2013 | 0 comments |
गूगल को कभी आपने अगर पानी में तेरते हुवे नहीं देखा है तो आज देख लीजिये । इसमें आप टाइप कर के कुछ भी सर्च भी कर सकते हैं ।

गूगल मदारी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें ।


Wednesday, 24 July 2013 | 0 comments |
टास्कबार पर राईट क्लिक कीजिये ,राईट क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा उसमे पहले "Toolbar" को और उसके बाद "New Toolbar" को क्लिक कीजिये {चित्र-1}|
चित्र-1
  
अब अगले खुले विंडो में लेफ्ट साइड में कंप्यूटर को सेलेक्ट करें उसके बाद "Local Disk (c)" को क्लिक करें |
और फिर निचे "Select Folder" को क्लिक कर दें {चित्र-2}|
चित्र-2

हो गया काम ख़तम आप के कंप्यूटर के टास्कबार में "Local Disk (c)" जुड़ गया |



Tuesday, 23 July 2013 | 0 comments |
अपने कंप्यूटर-डेकस्टॉप पर होने वाले माउस की हर गतिविधि को आप अगर चाहें तो रेकोर्ड कर सकते है |
इसके लिए आप को एक छोटा सा २ म्ब का सॉफ्टवेर डाउनलोड करना होगा जो इस्तेमाल में बहुत ही आसान है और आप उस सॉफ्टवेर की सहयेता से अपने कंप्यूटर-डेक्सटॉप पर माउस की हर गतिविधि को रेकोर्ड कर सकते हैं |



Monday, 22 July 2013 | 0 comments |
अपने कंप्यूटर के नोट पेड को खोलिए 
और फिर .LOG  टाइप कीजिये 
फिर इसको किसी भी नाम से सेव कर दीजिये |
अब जब भी आप इसको खोलेंगे नए डेट और टाइम के साथ खुलेगा |




अगर आप इसमें हिंदी लिखा हुवा सेव करना चाहते है तो सेव करते टाइम....
Encoding में unicode सेलेक्ट करे |


इंग्लिश लिखा हुवा सेव करना हो तो ...
Encoding में ANSI सेलेक्ट करे |


Sunday, 21 July 2013 | 0 comments |
हमारे सिस्टम में बहुत सरे प्रोग्राम ईसे होते है जो विंडो स्टार्ट करने के साथ ही खुल जाते है ,जिस की वजह से हमारे कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ जाता है ,यानि हमारा कंप्यूटर स्टार्ट होने में बहुत ज़यादा वक़्त लेता है |
लेकिन अगर हम चाहे तो उन प्रोग्रामो को खुलने से रोक सकते है जो विंडो स्टार्ट के साथ खुलते है और अपने कंप्यूटर का स्टार्ट उप टाइम बढ़ा सकते है |
तो आईये देखे की कईसे रोक सकते है अईसे प्रोग्रामो को ?




स्टार्ट बटन पे क्लिक करे >फिर RUN में जा कर MSCONFIG  लिख कर ENTER दबा दे|
आब खुले हुवे विंडो में Startup Tab को दबाये |



इसके बाद जो नया विन्डोज़ आपके स्क्रीन पे दिख रहा होगा |
उसमे आप देख ले की कौन सा प्रोग्राम विंडो स्टार्ट करने पर खुद बा खुद खुल जाता है |
फिर आप उन प्रोग्रामो को un चेक कर दे जिनको आप नहीं चाहते की वो विंडो के स्टार्ट होने पर खुले |
लेकिन इस बात का धेयान रखिये गा की जो प्रोग्राम ज़रूरी है विंडो स्टार्ट के साथ खुलना उन को un चेक न करे ,जईसे एंटी वाईरस |
जिन प्रोग्रामो के बारे में आप नहीं जानते हो उनको बिना मतलब ऊँगली न करे |

Saturday, 20 July 2013 | 0 comments |
हम लोग के कंप्यूटर में वायरस के कारण या गलत सॉफ्टवेयर डालने के कारण कई बार विंडोज xp की फाइल्स corrupt हो जाती है,और फिर कंप्यूटर में कई तरह की परेशानिया आने लगती है,कई प्रोग्राम काम करना बंद कर देते हैं| सिस्टम कई तरह के errors बताने लगता है,फिर हमें नई विंडो इंस्टोल करनी पड़ती है,और सभी प्रोग्राम दुबारा इंस्टोल करने पड़ते हैं|यह काम बहुत समय लेने वाला,थका देने वाला और झंझट वाला भी|
लेकिन मैं आपको एक ऐसा तरीका बताता हूँ जिससे आप 10 मिनट में आपके सिस्टम की सभी corrupted फाइल्स और errors को ठीक कर सकते हैं|
सबसे पहले आप start पर क्लिक कीजिये फिर run में जाइए वहां टाइप करें sfc /scannow यह ध्यान रहे
कि sfc और / [स्लेश] के बीच में स्पेस है.फिर OK कर दीजिये, OK करते ही एक विंडो खुलेगी जिसमें आपको विंडोज XP की CD डालने को कहा जाएगा, CD डालते ही स्कैनिंग चालु हो जाएगी जो 5 से 10 मिनट तक चलेगी.यह आपकी सभी फाइल्स को रिपेयर करेगा और सभी errors दूर कर देगा.
स्केन फिनिश होने के बाद एक बार कंप्यूटर को रिस्टार्ट कर दे |


Friday, 19 July 2013 | 0 comments |
किसी भी कंप्यूटर के क्लिप बोर्ड में बहुत सारा डाटा जमा होता रहता है जिसका इस्तेमाल हम नहीं के बराबर करते हैं धीरे धीरे ये डाटा हमारे कंप्यूटर में बहत सारा जगह घेर लेता और हमारे कंप्यूटर की स्पीड भी इससे प्रभावित होती है इस लिए इसको समय-समय पर क्लीन करते रहना चाहिए ।
क्लिप बोर्ड को क्लीन करने का सबसे अच्छा तरीका है की आप इसके लिए एक शोर्ट-कट अपने डेस्कटॉप पर बना लें और समय-समय पर उसके द्वारा क्लिप बोर्ड को क्लीन करते रहे ।

सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप के किसी खाली जगह पर राईट क्लिक करें और फिर new और short cut को क्लिक करें|





अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप निचे लिखा हुवा कोड टाइप करें और नेक्स्ट दबा दें |
cmd /c “echo off | clip”


नेक्स्ट दबाने के बाद शर्ट-कट फोल्डर का नाम लिखने का आप्शन आएगा उसमे आप clear clipboard टाइप करें और निचे फिनिश बटन को क्लिक करे ।


फिनिश को क्लिक करने के बाद आप के डेस्कटॉप पर एक आईकन दिखेगा clear clipboard के नाम का|
अब आप को इस शर्ट-कट के आईकन को बदलना है इसके लिए आप शर्ट-कट को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें ।


प्रोपर्टी को क्लिक करने के बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर के टेब में शर्ट-कट को क्लिक करे और फिर निचे लिखे change icon को क्लिक करें ।change icon को क्लिक करने के बाद एक और छोटा सा विंडो खुलेगा उस विंडो के एड्रेस बार में निचे लिखा हुवा कोड टाइप या कॉपी पेस्ट कर के इंटर दबा दें । 

%SystemRoot%\system32\shell32.dll


इंटर दबाने के बाद उस छोटे विंडो में बहुत सारे आईकन नज़र आयेंगे उसमे से आप अपने पसंद के आईकन को खोज के सलेक्ट करें और फिर ओके दबा दें ।






Thursday, 18 July 2013 | 0 comments |
कंप्यूटर में बहुत बार हमें control panel खोलने की जरुरत होती है और कंट्रोल पेनल को खोलने के लिए हमें स्टार्ट बटन को क्लिक करना होता है उसके बाद खुले हुवे विंडो में कंट्रोल पेनल को क्लिक करना होता है लेकिन अगर आप के डेस्कटॉप के राईट क्लिक में कंट्रोल पेनल का आप्शन जुड़ जाये तो कंट्रोल पेनल को खोलने में बहुत सुविधा होगी | कंट्रोल पेनल का आप्शन डेस्कटॉप के राईट क्लिक में जोड़ने के लिए कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना पड़ेगा|

सब से पहले रन बॉक्स को खोलें ,रन बॉक्स को खोलने के लिए विंडो+R बटन को क्लिक करें |
खुले हुवे रन विंडो में regedit.exe टाइप करें और ओके दबा दें |  

ओके दबाने के बाद आप के कंप्यूटर का रजिस्ट्री फाइल खुलेगा उसमे आप HKEY_CLASSES_ROOT\Directory\Background\shell को क्लिक करें |
shell को राईट क्लिक करें और फिर new और key को क्लिक करें  
key को क्लिक करने के बाद shell के निचे एक new folder का आईकन दिखेगा उसका नाम बदल के कंट्रोल पेनल  कर दें और फिर कंट्रोल पेनल को राईट क्लिक करें और new उसके बाद key को एक बार और क्लिक करें |अब आप को कंट्रोल पेनल के निचे एक और new folder का आईकन दिखेगा उसका भी नाम बदल दे उसको command नाम से सेव करदें|अब command को क्लिक करे और फिर विंडो के राईट पेनल में लिखे डिफाल्ट को राईट क्लिक करें और modify को क्लिक करें | modify को क्लिक करने के बाद एक और छोटा विंडो खुलेगा उसमे value data के लिए बने हुवे बॉक्स में rundll32.exe shell32.dll,Control_RunDLL टाइप  करें या कॉपी  पेस्ट कर दें और ओके दबा दें ।     
हो गया काम ख़तम अब रजिस्ट्री विंडो को बंद करे और अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर राईट क्लिक करे आप के डेस्कटॉप के राईट क्लीक में कंट्रोल पेनल का आप्शन नज़र आने लगेगा |

रजिस्ट्री को एडिट करना बहुत जोखिम भरा होता है एक छोटी सी गलती से आप का विंडो करप्ट हो सकता है इसलिए रजिस्ट्री एडिट बहुत धेयान और सावधानी से करे| 
ये ट्रिक विंडो 7 के लिए है| 

Tuesday, 16 July 2013 | 0 comments |
Windows 7  में GodMode {कंप्यूटर की पूरी सेटिंग एक ही विंडो में}चालू करने का तरीका |
सब से पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर किसी भी नाम का एक नया फोल्डर बनायें और उसको निचे लिखे कोड से री-नेम कर दें|

GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}




अब आप के डेस्कटॉप पर एक GodMode नाम का फोल्डर नज़र आएगा उसको डबल क्लिक करे,अब आप के डेस्कटॉप पर जो विंडो खुलेगा उसमे आप के कंप्यूटर के लगभग सारे सेटिंग मौजूद होंगे| 
God Mode फोल्डर को खोलने के बाद आप के सामने जो सेटिंग का विंडो खुलेगा उसमे लगभग 278 सेटिंग होगा जिन को मयनेज करना बहुत मुश्किल होगा| इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए खुले हुवे विंडो में सब से उपर लिखे हुवे Action Center के सामने राईट क्लिक करें फिर खुले हुवे छोटे विंडो में "Collapse All Group"
को क्लिक करदें | 






 
Sunday, 14 July 2013 | 0 comments |
कंप्यूटर डेस्कटॉप पर खुले हुवे किसी भी विंडो को बिना मिनीमाईज़ किये हुवे आप अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर जा सकते हैं या डेस्कटॉप पर बने हुवे किसी भी फाइल ,फोल्डर को ओपन कर सकते हैं |
इसके लिए आप सबसे पहले अपने डेस्कटॉप के टास्कबार को राईट क्लिक करें और फिर प्रोपर्टी को क्लिक करें 
इसके बाद एक नया विंडो खुलेगा उसमे उपर टेब में टूलबार को क्लिक करें और फिर डेस्कटॉप के आगे बने बॉक्स को टिक करदें और ओके दबा दें |





इन सब को करने के बाद निचे टास्कबार में घडी के बाजु में एक आईकन बना मिलेगा और वह डेस्कटॉप लिखा होगा अब आप जब भी उसको क्लिक करेंगे आप के डेस्कटॉप का हर फाइल और फोल्डर आप को खुले हुवे विंडो के उपर ही नज़र आएगा

Friday, 12 July 2013 | 1 comments |
अगर आप कहीं से और कभी भी भी अपना मोबाइल, डीटीएच या फिर डाटा कार्ड रीचार्ज कराना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की ऐप है पेटीएम। इसके लिए बस आपके हाथ में आपका एंड्राइड स्मार्टफोन होना जरूरी है। इस सेवा में देश के सभी ऑपरेटर्स शामिल हैं और क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए आप पैमेंट कर सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह ऐप आपके लिए बिलकुल मुफ्त है।इसके आलावा आप इस सेवा का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर के दवार भी कर सकते हैं।




एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
अपने कंप्यूटर के द्वारा इन्टरनेट के मध्येम से इस्तेमाल करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Wednesday, 10 July 2013 | 0 comments |
TiviPhone ये एक छोटा सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के द्वारा किसी दुसरे कंप्यूटर या मोबाइल पर फ्री में वोइस या विडियो कालिंग कर सकते हैं|
इस सॉफ्टवेर को उन दोनों कंप्यूटर या मोबाइल में इंस्टाल होना चाहिए जिनके बिच कॉल होना है|
इस सॉफ्टवेर का सबसे बड़ा लाभ ये है की आप दुनिया के किसी भी कोने में किसी को भी जिनके कंप्यूटर या मोबाइल में ये सॉफ्टवेर इंस्टाल है को फ्री में विडियो कालिंग कर सकते हैं और चार्ज के रूप में सिर्फ GPRS का सर्फिंग चार्ज लगेगा|इस सॉफ्टवेर के इस्तेमाल के लिए ये ज़रूरी नहीं है की आप के मोबाइल में 3g पैक है या नहीं या आप 3g नेटवर्क में है या नहीं|
from google
इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने के बाद आप को इसमें एक फ्री अकाउंट बनाना होगा जेसे आप याहू मेसेंजेर या एस्काई-पी में बनाते है और फिर आप इस सॉफ्टवेर का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं|
ये एक बहुत ही अच्छा और काम का सॉफ्टवेर है इसका इस्तेमाल हम पिछले १ महीने से कर रहे हैं|


मोबाइल के लिए यहाँ क्लिक करे या अपने मोबाइल से m.tivi.com को खोलें|

android यूज़र यहाँ क्लिक करे या अपने मोबाइल से गूगल प्ले को ब्राउस करे|
| 0 comments |
किसी भी नोकिया जावा मोबाइल में एक छोटे से ट्रिक की मदद से आप किसी भी फोल्डर को जिसमें फोटो या विडियो हो को ,दुसरो की नज़रो से बचा सकते हैं|
सब से पहले एक फोल्डर जिसके आखिर में .jad लगा हो बना ले,उदाहरण के लिए image.jad                                  
अब आप जिस फोटो या विडियो को दुसरे की नजरो से छुपाना चाहते हैं उस फाइल को आप image.jad नाम के फोल्डर में रख दें |  
     
उसके बाद एक और फोल्डर बनायें जिसके आखिर में .jar लगा हो बना लें ,उदाहरण के लिए image.jar 
हो गया आप का काम ख़तम जेसे ही आप दूसरा फोल्डर बनायेंगे .jar के नाम से आप का .jad नाम का फोल्डर जिसमे आप का विडियो या फिर फोटो था दिखना बंद हो जायेगा|
जब आप को छुपा हुवा फोल्डर देखना हो तो .jar नाम के फोल्डर को डिलीट करदें |        
इस तरकीब को हम ने नोकिया X2 में करके देखा
Monday, 8 July 2013 | 1 comments |
इस सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने USB का बैक-अप बहुत ही आसानी से ले सकते है |
ये 200 Kb का एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है जिसको इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है 
इसको डाउनलोड कीजिये और अन-जिप कर के इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है |

 
DOWNLOD

Sunday, 7 July 2013 | 0 comments |
इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी सॉफ्टवेर के "प्रोडक्ट कोड" या उ कहे की "सीरियल की" को जान सकते है |यहाँ तक की आप अपने विंडो के "सीरियल की" को भी जान सकते है|



                    DOWNLOD

ये एक छोटा सॉफ्टवेर है ,और इस्तेमाल में आसन |




| 0 comments |
अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उसका इस्तेमाल वायर लेस माउस और की बोर्ड के रूप में कर सकते हैं ।इसके लिए आप को अपने एंड्राइड मोबाइल में और अपने कंप्यूटर में एक remote mouse नाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा । सब से पहले आप यहाँ से अपने कंप्यूटर के लिए remote mouse सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें और उसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे ये एक छोटा सिर्फ 300 kb का सॉफ्टवेर है।इसको इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के टास्क बार में इसका एक छोटा आईकन बन जायेगा उसको राईट क्लिक करें वहा आप को show IP address लिखा हुवा मिलेगा उसको क्लिक करें ।




क्लिक करने के बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे एक ip address लिखा होगा जिसको एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किये गए remote mouse सॉफ्टवेर में टाइप करना होगा {कंप्यूटर में इंस्टाल करने के बाद remote mouse सॉफ्टवेर को यहाँ से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे और फिर सॉफ्टवेर को ओपन करे और ओपन करने के बाद ip को उसमे टाइप करें }।इस सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वायर लेस माउस और की बोर्ड में बदला जा सकता है इस सॉफ्टवेर का लाभ उठाने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी ये काम करेगा ।


Saturday, 6 July 2013 | 0 comments |


रेलवे ने एक जुलाई से एसएमएस के जरिए टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है।इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए पहले आपको अपना मोबाइल नंबर बैंक और IRCTC से रजिस्टर्ड कराना होगा। बैंक आपको पेमंट के लिए MMID (मोबाइल मनी आइडेंटिफायर) और OTP (वन टाइम पासवर्ड) देगा।



MMID और OTP मिल जाने के बाद आप मोबाइल के मैसेज बॉक्‍स में मैसेज टाइप करें। मैसेज के तौर पर Book (स्पेस) ट्रेन का नंबर (स्पेस) स्टेशन (जहां से यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस), स्टेशन (जहां तक यात्रा करनी है) का कोड (स्पेस) यात्रा का दिन dd/mm (स्पेस) क्लास (स्पेस) यात्री का नाम (स्पेस) उम्र(स्पेस) M/F (स्पेस) टाइप करना होगा। इसके बाद मैसेज को 139 या 5676714 पर SMS करना होगा। तीसरे चरण के तहत SMS मिलने के बाद IRCTC आपको ट्रांजैक्शन आईडी भेजेगा। अब आपको PAY के आगे ट्रांजैक्शन आईडी और OTP लिखकर SMS भेजना होगा। तीसरा चरण पूरा होते ही टिकट बुक हो जाएगा और पैसा आपके बैंक खाते से कट जाएगा। इसके बाद IRCTC से आपको SMS आएगा। इसमें बताया जाएगा कि आपकी टिकट बुकिंग सफल रही। इस SMS में आपकी यात्रा से संबं‍ि‍ धत संबंधित पूरा ब्‍योरा रहेगा। यात्रा के दौरान टिकट मांगे जाने पर आप टीटीई को यही SMS दिखाएंगे।लेकिन ये SMS स्कीम सुबह 8 से 12 बजे तक ARP/तत्काल/जनरल टिकट के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। 





Friday, 5 July 2013 | 0 comments |
टाटा डोकोमो
टाइप करें *580# और ओके बटन दबा दें । 

एयरटेल
टाइप करें *121*9# और ओके बटन दबा दें । 

रिलायंस
टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें । 

आईडिया
टाइप करें *1# और ओके बटन दबा दें । 

यूनीनॉर
टाइप करें *555# और ओके बटन दबा दें । 

वोडाफोन
टाइप करें *111*2# औरओके बटन दबा दें । 



Aircel  :-    *234*4#

ओके बटन दबाने के बाद कुछ सेकेण्ड इंतज़ार करें । 
मेरे पास एयरटेल का नंबर है और मैंने इस कोड़ को अपने  में टेस्ट किया ये काम कर रहा है लेकिन बाकि कम्पनी के कोड काम करते हैं या नहीं इस को मई नहीं चेक कर पाया हूँ । अगर इन में कोई कोड गलत हो तो कमेन्ट के रूप में जरुर बताएं। 


Thursday, 4 July 2013 | 0 comments |
गूगल ने लम्बे इन्तेजार के बाद अपनी वाईस नेविगेशन सेवा को भारत में शुरू कर दिया |हालाँकि पहले भी गूगल मेप के नाम से गूगल का नेविगेशन सेवा भारत में उपलब्ध था लेकिन उसमे अब एक नया फिचर जोड़ दिया गया है "आवाज़" का यानि अब आप को गूगल नेविगेशन सिस्टम बोल के बताएगा की आप को किस मोड़ पर किधर मुड़ना है आप को दायें मुड़ना है या बाएं मुड़ना है|

किसी भी नेविगेशन सिस्टम जो की एक सॉफ्टवेर है के द्वारा कोई यूजर एक जगह से दुसरे जगह जाने के लिए कौन सा रास्ता उपलब्ध है के बारे में जान सकता है और अपने सुविधा अनुसार उन रास्तो में से कोई एक चुन सकता है |




हालाँकि भारत में अभी नेविगेशन सिस्टम गिने चुने बड़े शहरो में ही उपलब्ध है लेकिन आने वाले वक़्त में ये हर शहर में उपलब्ध होगा और ये हमारे ज़िन्दगी का एक बहुत ज़रूरी हिस्सा होगा |
इस सिस्टम की सब से खास बात ये है की इसके लिए आप को अलग से कोई यंत्र खरीदने की ज़रूरत नहीं है{इसके लिए GPS नाम का डीवाईस भी आता है} बल्कि इसकी सुविधा आप के मोबाइल में ही होगी जो आज भी गूगल मेप के नाम से मौजूद है |

गूगल का ये नेविगेशन सॉफ्टवेर एंड्राइड मोबाइल और टेबलेट के लिए गूगल प्ले पर फ्री में उपलब्ध है |जिसको कोई भी यूजर अपने एंड्राइड मोबाइल या टेबलेट में फ्री में डाउनलोड कर सकता है |इस नेविगेशन सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में इन्टरनेट का होना ज़रूरी है |


Monday, 1 July 2013 | 0 comments |

Popular ads

.