नियमित रूप से बैकअप अक्सर एक ही तरीका है जो आपके वैल्यूबल डेटा को लॉस्ट होने से बचा
सकता हैं| आइडियली वैल्यूबल डेटा के कम से कम दो बैकअप होने चाहिए, एक
एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर और दूसरा क्लाउड स्टोरेज पर| इसके कई कारण है
जिसकी वजह से आपका महत्वपूर्ण डेटा लॉस्ट होता है जैसे कि वायरस, बग,
हार्डवेयर फेलियर या ह्यूमन एरर आदि| यदि डेटा लॉस्ट होता है तो आप न केवल
आपका पर्सनल डेटा बल्की उसके साथ पर्सनल फोटो म्युजिक आदि भी खे देते है|
बेशक डेटा लॉस्ट
काई मजाक नहीं है, और इसलिए इसके पहले कि आपको डेटा लॉस्ट कि परेशानी से
दुख भोगना पड़े, क्यों न डेटा का बैकअप लेना शुरू करें? यहाँ डेटा बैकअप
(पर्सनल युज) के लिए कुछ बेस्ट बैकअप सॉफ्टवेयर कि लिस्ट है| मुझे यकिन है
कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके अलग अलग फ्री बैकअप सॉफ्टवेयर को ट्राइ
करने के लिए समय बिताने कि कोई आवश्यकता नही रहेगी|
ये मुफ्त बैकअप
सॉफ्टवेयर मैन्युअली या ऑटोमेटिक महत्वपूर्ण डेटा को कंप्यूटर के हार्ड
ड्राइव पर या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, फ्लैश ड्राइव, नेटवर्क ड्राइव,
आदि पर बैकअप ले सकते है| लेकिन कमर्शियल बैकअप सॉफ्टवेयर मे इसके अलावा
एडवांस शेड्यूलींग, डिस्क या पार्टीशन क्लोनिंग, इंक्रीमेंटल बैकअप जैसे कई
फिचर्स होते है|
लेकिन फिर भी इन फ्री बैकअप टूल्स से आप महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रख सकते है|
1) COMODO Backup:
COMODO
बैकअप के फ्री वर्जन में आपको कई ग्रेट फीचर्स मिल जाएंगे| इसमे आप
म्युजिक, फोटो, वीडिया, डॉक्युमेंट्स और मेल्स को कैटगरीज कर सकते है जिससे
जो भी आपके लिए महत्वपूर्ण है उसका तुरंत बैकअप ले सकते है| इसके साथ ही
आप को भी स्पेसिफिक फ़ोल्डर या ड्राइस को बैकअप ले लिए सिलेक्ट कर सकते
हैं| इसमें बैकअप को जहां चाहे वहां ले सकते है जैसे नेटवर्क ड्राइव,
एक्सटर्नल ड्राइव, एफ़टीपी, डीवीडी / सीडी, आईएसओ, ज़िप या ऑनलाइन स्टोरेज|
इसका इंटरफेस क्लिन
डिजाइन के साथ मॉर्डन है और इसके ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं| इसमे आप
इच्छित अंतराल पर बैकअप को अलग अलग लोकेशन पर सेव करने के लिए शेड्यूल कर
सकते है| इसके शेड्यूल ऑप्शन बहुत ही स्पेसिफिक होते है जिसमें बैकअप को
मैन्युअली, लॉगऑन होने के बाद, एक हि बार, डेली, विकली या मंथली सिलेक्ट कर
सकते हैं|
डाउनलोड: COMODO Backup
2) FBackup:
FBackup
एफिशिएंट बैकअप सॉफ्टवेयर है जो पर्सनल और कमर्शियल दोने के लिए फ्री मे
उपलब्ध है| इसका यूजर इंटरफेस सरल है और एक आम युजर बिना हेल्प फ़ाइल देखे
इसके साथ काम कर सकते हैं| इसमें बैकअप जॉब को डिफाइन कर सकते है, इसे
विशिष्ट डेट और टाइम पर ऑटोमेटिक रन करने के लिए शेड्यूल कर सकते है| बैकअप
को कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव पर या नेटवर्क ड्राइव पर सेव किया जा सकता
है|
FBackup मे हार्ड
ड्राइव कि फुल कॉपी बनाई जा सकती है या केवल कुछ फ़ाइलों की मिरर बनाई जा
सकती है| फुल बैकअप में सोर्स को जिप कम्प्रेशन कर सकते है| FBackup
कम्प्रेशन के लिए ZIP64 का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि इसमें 2GB
से अधिक ज़िप फाइल बना सकते हैं। इसके साथ ही, आप पासवर्ड से बैकअप ज़िप
फ़ाइलों को प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।
FBackup विंडोज 8, 7, Vista, XP, 2000 और 2008/2003/2000 सर्वर पर रन होता है।
डाउनलोड: FBackup
3) AOMEI Backupper Standard 3.2:
यह
सिंपल और फ्री पीसी बैकअप सॉफ्टवेयर है और यह आपके महत्वपूर्ण डेटा की
सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी और उन्नत फचर्स को प्रदान करता है।
इसमें बैकअप के लिए पर्सनल फाइल और फोल्डर, हार्ड डिस्क ड्राइव या एक या
अधिक पार्टीशन या डायनेमिक वॉल्यूम का बैकअप लेने की क्षमता है।
डेटा बैकअप लेने
अतिरिक्त, Aomei Backupper, अपने काम में दखल दिए बिना विंडोज ऑपरेटिंग
सिस्टम और सिस्टम सेटिंग्स सहित सभी कंटेंट के साथ पूरे सिस्टम का बैकअप ले
सकता हैं।
इसे डेली, विकली या
मंथली आधार पर ऑटोमेटिक बैकअप के लिए शेड्यूल कर सकते हैं| फुल बैकअप के
आधार पर यह सॉफ्टवेयर सिर्फ चेंज हुए डाटा का बैकअप, इंक्रीमेंटल और
डिफरेंशियल बैकअप के फीचर्स भी है जो आपका समय और डिस्क स्पेस बचाते हैं|
Aomei Backupper विंडोज 10 / 8.1 / 8/7 / XP / Vista को सपोर्ट करता हैं|
डाउनलोड: Aomei Backupper
4) EaseUS Todo Backup Free:
EaseUS
Todo Backup Free सुव्यवस्थित इंटरफेस के माध्यम से सिलेक्टेड फ़ाइलों या
फ़ाइल टाइप का, पुरे पाट्रीशियन या ड्राइव का बैकअप लेने के लिए कैपेबल
हैं| इसे इंस्टाल करना और युज करना बहुत ही आसान हैं|
इसमें पूरी डिस्क
या वाल्यूम सहित विशिष्ट फाइल, फोल्डर या फ़ाइल प्रकारों, नेटवर्क शेयर
फ़ाइलें का बैकअप ले सकते हैं। बैकअप को एक साथ कई लोकेशन पर स्टोर कर सकते
हैं।
इसके साथ ही EaseUS
Todo Backup Free में आप आसानी से पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम का बैक अप ले सकते
है और उसे रिस्टोर कर सकते है| बेस्ट पार्ट यह है कि इसका फ्री वर्जन
इंक्रीमेंटल बैकअप और डिफरेंशियल बैकअप को सपोर्ट करता हैं| बैकअप को डेली,
विकली या मंथली आधार पर रन करने के लिए शेड्यूल किया जा सकता हैं|
EaseUS Todo Backup Free विंडोज 10/8/7 / Vista / XP को सपोर्ट करता हैं।
डाउनलोड: EaseUS Todo Backup Free
5) CrashPlan:
CrashPlan
इंटर्नल या एक्सटर्नल ड्राइव के डेटा का बैकअप ले सकता हैं| इसके साथ ही
इसमे अतिरिक्त बैकअप के सेट बना सकते है जिसमें फाइलों के विभिन्न ग्रुप को
विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सेटिंग्स के साथ बैकअप लिया जा सकता हैं|
CrashPlan के फ्री
वर्जन में इसके एक फीचर ने इसे अन्य बैकअप सॉफ्टवेयर से अलग कर दिया है और
वह है इसमें वैकल्पिक रूप से बैकअप फाइल को आपके दोस्त के कंप्यूटर रख सकते
है, जो अन्य नेटवर्क पर हि क्यो न हो|
इसका फ्री वर्जन
इंक्रीमेंटल और डिफरेंशियल बैकअप को सपोर्ट करता है, साथ ही मल्टीपल फ़ाइल
वर्जन, कम्प्रेशन और एन्क्रिप्शन को भी सपोर्ट करता हैं| CrashPlan
प्रोग्राम कि सिक्युरिटी के लिए इसके इंटरफ़ेस को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर
सकते हैं और आपके फ्रेंड के कंप्यूटर से या कंप्यूटर पर फ़ाइलों का
मैक्सिमम स्पिड को डिफाइन कर सकते हैं|
लेकिन CrashPlan के फ्री वर्जन में बैकअप को दिन में केवल एक बार रन कर सकते हैं और आप एक से अधिक बैकअप सेट नहीं कर सकते|
डाउनलोड: CrashPlan
6) BackUp Maker:
BackUp
Maker में, बैकअप के लिए डेटा को सिलेक्ट करें, ऑप्शन से आटोमेटिक बैकअप
के लिए शेड्यूल करें, बैकअप के लिए डेस्टिनेशन सिलेक्ट करें और फिर आपका
किमती डेटा जिप फॉर्मेट में हार्ड ड्राइव, युएसबी फ्लैश ड्राइव या सीधे
सीडी / डीवीडी पर ट्रांसफर हो जाएगा|
BackUp Maker
अलग-अलग फाइल या फोल्डर का बैकअप सिधे डिस्क, लोकल या एक्सटर्नल हार्ड
ड्राइव, FTP सर्वर, या नेटवर्क फ़ोल्डर पर ले सकता हैं| इसके कंडिशन सेटींग
जैसे लोकल डिस्क, एक्सटर्नल या नेटवर्क के किसी भी लोकेशन कि विशिष्ट फाइल
या फोल्डर का बैकअप रन करने के लिए सेटिंग्स सेट सकते हैं|
BackUp Maker में
बेहद सुरक्षित एन्क्रिप्शन 256 बिट्स (एईएस) होता हैं| इसके साथ ही यह
प्रोटेक्टेड बैकअप को वेब सर्वर पर ट्रांसफर करने के लिए FTP/FTPS अपलोड को
सपोर्ट करता हैं|
डाउनलोड: BackUp Maker
0 comments: