twitter

.



गूगल इंडिया ने पिछले हफ्ते ही Google SMS Channels नाम की ऐसी निःशुल्क एसएमएस सेवा शुरू की है, जिससे न केवल आप अपने सेलफोन पर अपडेट्स पा सकते हैं, बल्कि अपने समूह को मुफ्त में एसएमएस भी भेज सकते हैं। आप चाहें तो न्यूज अपडेट्स, क्रिकेट स्कोर, शहर के मौसम की जानकारी और दूसरी जानकारियां भी एसएमएस पर मुफ्त में पा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि आपको ब्लॉग की नई पोस्ट की सूचना भी मिल सकती है।
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के एसएमएस चैनल के लिए यहां क्लिक करें।



यहां एक बार अपने मोबाइल फोन को रजिस्टर कराएं और हिन्दी ब्लॉग टिप्स की मुफ्त अपडेट्स पाएं। यहां सर्च कर आप दूसरे चैनल भी ढूंढ़ सकते हैं। आप चाहें तो अपने ब्लॉग का चैनल भी बना सकते हैं। ब्लॉग नहीं चलाते तो भी अपना चैनल बनाकर अपने समूह के साथ एसएमएस के जरिए संपर्क में रह सकते हैं। सबसे खास बात यह कि अगर आप बार-बार डिस्टर्ब नहीं होना चाहते तो इसमे एसएमएस पाने का पसंदीदा वक्त भी तय कर सकते हैं। अगर आपकी जिज्ञासा अभी तक शांत नहीं हुई तो इस पेज को विजिट कीजिए। यहां गूगल एसएमएस चैनल से जुड़े सभी सवाल-जवाब मौजूद हैं। तो देरी किस बात की, हो जाइए शामिल Google SMS Channels में।
Monday, 3 June 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.