twitter

.
अगर आप के एंड्राइड मोबाइल है तो आप अपने मोबाइल पर NCERT की किताबें फ्री में डाउनलोड कर के पढ़ सकते हैं । NCERT किताबो को एक अप्लिकेशन के रूप में गूगल प्ले पर अपलोड किया गया है जिसको आप फ्री में अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं । 



गूगल प्ले से NCERT का अप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

Sunday, 30 June 2013 | 0 comments |
अब आप अपने एंड्राइड मोबाइल में Google Hindi Input के द्वारा हिंदी में बहुत आसानी से टाइप के सकते हैं । आप चाहें तो अपने परिचित या दोस्त को हिंदी में मेसेज लिख के भेज सकते हैं ।Google Hindi Input एप्स एंड्राइड मोबाइल के लिए फ्री में गूगल प्ले पर उपलब्ध है । 
इस एप्स के द्वारा मोबाइल में हिंदी टाइप करना बहुत ही आसान है उदाहरण के लिए अगर आप नमस्ते लिखना चाहते हैं तो आप को इंग्लिश में namaste टाइप करना होगा और namaste टाइप करने के बाद जेसे ही स्पेस बटन को दबायेंगे वो अपने आप हिंदी के नमस्ते में बदल जायेगा । 









Tuesday, 25 June 2013 | 0 comments |
अगर आप हमेशा bbc न्यूज़ देखना पढना या सुनना पसंद करते हैं और आप के पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है तो आप Google play स्टोर से बीबीसी हिंदी का ऐप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप पूरी तरह से मुफ्त है. इस ऐप की खासियत ये है कि आप बीबीसी हिंदी की वेबसाइट पर जो अनुभव प्राप्त करते हैं वो अनुभव आप अपने स्मार्टफोन पर प्राप्त कर पाएंगे यानी बीबीसी हिंदी ऐप के माध्यम से आप रेडियो कार्यक्रम, ताज़ा समाचार, वीडियो और तस्वीरों को अपने मोबाइल पर देख पाएंगे.




bbc हिंदी एप्स को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें । 

किसी एंड्राइड एप्स को गूगल प्ले से कंप्यूटर के दवरा केसे डाउनलोड किया जाता है की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें। 



Thursday, 20 June 2013 | 0 comments |
आप के एंड्राइड मोबाइल के लिए कुछ ज़रूरी वेब ब्राउसर जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल में इन्टरनेट का इस्तेमाल बेहतर तरीके से कर सकते हैं ।ये सॉफ्टवेर फ्री में गूगल प्ले पर उपलब्ध है।अगर आप को गूगल प्ले से सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने का तरीका नहीं मालूम तो मेरे इस पोस्ट को पढ़े ।इस पोस्ट में गूगल प्ले से किसी सॉफ्टवेर को केसे डाउनलोड किया जाता है बताया गया है ।









Saturday, 15 June 2013 | 0 comments |
आज हम आपको एक ऐसे सोफ्टवेयर उत्पाद के बारे में बता रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे आफिस के कंप्यूटर में लागिन करके उस पर काम कर सकते हैं। ये सुविधा देता हैLogMeइसकी सहायता से आप रिमोटली दूसरे कंप्यूटर के साथ कनेक्ट हो कर काम करते हैं। आप सोच रहे होंगे इसके क्या फायदे, तो ऐसा है कि आप अपने पर्सनल कंप्यूटर को कहीं से भी Access कर सकते हैं, आफिस से, जहाँ छुट्टियाँ बिताने गये हैं वहाँ से। दूसरा उन लोगों के लिये भी अच्छा है जो पढ़ लिख कर घर से दूर हैं और घर में रखे कंप्यूटर में कुछ ठीक करना चाहते हैं जिससे फैमिली का काम बन जाय।

होम यूज के लिये ये फ्री है और इसकी मदद से आप कई कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं, (फ्री वाले वर्जन के लिये ३ पीसी तक कनेक्ट करने की सुविधा होती थी लेकिन ५-६ पीसी तक भी ये आराम से चलता है (था), ये संख्या उन पीसी की है जिन पर कनेक्ट करके काम करना है ना कि जिनसे Access करना है) ज्यादा कंप्यूटर के लिये लाइसेंस वाली सुविधा लेनी होगी। इसके लिये आपको चाहिये कंप्यूटरस और इंटरनेट कनेक्शन, बगैर इंटरनेट कनेक्शन के कुछ नही होने वाला।

ये कैसे काम करेगा
आपको इनकी साईट में जाकर अपना एक एकाउंट बनाना होगा, एकाउंट बनाने के बाद आपको उस एकाउंट में कंप्यूटर जोड़ना है अर्थात उस कंप्यूटर की डिटेल बतानी है (कंप्यूटर का नाम और IP Address) जिसे दूसरी जगहों से कनेक्ट करना है मसलन घर का कंप्यूटर। उसके बाद घर के उस कंप्यूटर में लॉगमीइन एक सोफ्टवेयर ईंस्टॉल करेगा। जिससे आपके घर का कंप्यूटर एक सर्वर की तरह हो जायेगा जिसे आप लॉगमीइन के ही क्लाईंट सोफ्टवेयर (एक्टिव एक्स) की मदद से कहीं से भी Access कर सकते हैं। घर के कंप्यूटर में सबकुछ सेट होने के बाद दो चीजें ध्यान में रखनी है पहली वो कंप्यूटर हमेशा आन रहना चाहिये (या घर में किसी को कॉल करके भी आन करवा सकते हैं) और दूसरा आफिस या बाहर से कनेक्ट करते वक्त घर का कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट रहना चाहिये।

अब अगर आफिस के कंप्यूटर से आपको घर के कंप्यूटर में काम करना है तो लॉगमीइन की साईट में जाईये, वहाँ आपको वो कंप्यूटर दिख जायेगा जिसे आपने घर में सेट किया था। उस पर क्लिक करेंगे तो पहले दफे में ये आपसे क्लाईंट सोफ्टवेयर ईंस्टॉल करवा देगा। उसके बाद आप आराम से आफिस से बैठे बैठे घर के कंप्यूटर में लॉगिन होकर काम कीजिये। चाहें तो इसका उल्टा भी कर सकते हैं यानि आफिस का कंप्यूटर घर से कनेक्ट करें। ये सब आप करते हैं एक इंटरनेट ब्राउजर की विंडो के अंदर कुछ कुछ वैसे ही जैसे कोई वेबसाइट या मेरा ये ब्लोग



Wednesday, 5 June 2013 | 0 comments |



गूगल इंडिया ने पिछले हफ्ते ही Google SMS Channels नाम की ऐसी निःशुल्क एसएमएस सेवा शुरू की है, जिससे न केवल आप अपने सेलफोन पर अपडेट्स पा सकते हैं, बल्कि अपने समूह को मुफ्त में एसएमएस भी भेज सकते हैं। आप चाहें तो न्यूज अपडेट्स, क्रिकेट स्कोर, शहर के मौसम की जानकारी और दूसरी जानकारियां भी एसएमएस पर मुफ्त में पा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि आपको ब्लॉग की नई पोस्ट की सूचना भी मिल सकती है।
हिन्दी ब्लॉग टिप्स के एसएमएस चैनल के लिए यहां क्लिक करें।



यहां एक बार अपने मोबाइल फोन को रजिस्टर कराएं और हिन्दी ब्लॉग टिप्स की मुफ्त अपडेट्स पाएं। यहां सर्च कर आप दूसरे चैनल भी ढूंढ़ सकते हैं। आप चाहें तो अपने ब्लॉग का चैनल भी बना सकते हैं। ब्लॉग नहीं चलाते तो भी अपना चैनल बनाकर अपने समूह के साथ एसएमएस के जरिए संपर्क में रह सकते हैं। सबसे खास बात यह कि अगर आप बार-बार डिस्टर्ब नहीं होना चाहते तो इसमे एसएमएस पाने का पसंदीदा वक्त भी तय कर सकते हैं। अगर आपकी जिज्ञासा अभी तक शांत नहीं हुई तो इस पेज को विजिट कीजिए। यहां गूगल एसएमएस चैनल से जुड़े सभी सवाल-जवाब मौजूद हैं। तो देरी किस बात की, हो जाइए शामिल Google SMS Channels में।
Monday, 3 June 2013 | 0 comments |
1. डिस्क स्पेस को फ्री कीजिए

डिस्क क्लीनअप टूल्स का इस्तेमाल कर आप अपने कंप्यूटर के प्रदर्शन को सुधार सकते हैं। इसका तरीका इस तरह है-

- Start पर क्लिक कीजिए। उसके बाद All Programs>> Accessories>> System Tools>> Disk Cleanup में जाइए। इसके बाद उन डायरेक्ट्रीज को चुनिए, जिन्हें आपको क्लीन करना है।



- इसके बाद Disk Cleanup for डायलॉग बॉक्स में Files to delete लिस्ट को देखिए।



- यहां से वे फाइल चुन लीजिए, जिनकी आपको जरूरत नहीं। फाइल्स की समझ नहीं होने पर केवल टेम्परेरी फाइल्स और रिसाइकल बिन को चुन लीजिए। वैसे ज्यादातर यहां वे ही फाइल्स दिखाई देती हैं, जो महत्वपूर्ण नहीं होतीं।

- OK पर क्लिक करते ही डिस्क की सफाई शुरू हो जाएगी और इसके बाद आपके कंप्यूटर का प्रदर्शन थोड़ा सुधर जाएगा।

2. Data access की रफ्तार बढ़ाइए

कई बार डिस्क फ्रेगमेंटेशन आपके कंप्यूटर की रफ्तार को धीमा कर देता है। तो इसे ठीक करने के लिए डिस्क डीफ्रेगमेंटर को रन कीजिए।

- Start पर क्लिक कीजिए। उसके बाद All Programs >> Accessories>> System Tools>> Disk Defragmenter में जाइए।



- डिस्क डीफ्रेगमेंटर को रन करने के लिए Analyze पर क्लिक कीजिए। इसके बाद डिस्क चुन लीजिए जिन्हें आप डीफ्रेगमेंट करना चाहते हैं।

- यहां आपको सूचना मिलेगी कि आपको डिस्क को डीफ्रेगमेंट करने की जरूरत है या नहीं। अगर जरूरत हो तो इसे डीफ्रेगमेंट कर दीजिए। इससे आपके कंप्यूटर की रफ्तार बढ़ जाएगी।

3. Disk errors को ढूंढ़ कर उन्हें दूर कीजिए।

डिस्क की त्रुटियां भी आपके कंप्यूटर की रफ्तार को सुस्त बनाने के लिए जिम्मेदार हो सकती है। जानते हैं इन्हें ढूंढ़कर दूर करने का तरीका-

- खुली हुई सभी फाइल्स बंद कर दीजिए।

- Start पर क्लिक कीजिए और उसके बाद My Computer पर।

- My Computer में आप जिस डिस्क से बैड सेक्टर दूर करना चाहते हैं, उस पर राइट क्लिक कीजिए और Properties में जाइए।

- Properties डायलॉग बॉक्स में Tools टैब पर क्लिक कीजिए।

- Check Now बटन पर क्लिक कीजिए।

- यहां Check disk डायलॉग बॉक्स खुलेगा। इसमें Scan for and attempt recovery of bad sectors सलेक्ट कीजिए और Start पर क्लिक कर दीजिए।




अगर कोई बैड सेक्टर मिलता है तो उसे fix कर दीजिए।

4. कंप्यूटर से Spyware दूर कीजिए।

स्पायवेयर वे खास प्रोग्राम होते हैं जो इंटरनेट के जरिए आपके कंप्यूटर में बिना आपकी जानकारी के घुस सकते हैं और आपकी निजी गोपनीय सूचनाओं को चुराकर दूसरों के पास भेज सकते हैं। साथ ही ये आपके कंप्यूटर और इंटरनेट की रफ्तार को भी कम कर देते हैं। इनसे बचने के लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट विंडोज डिफेंडर की मदद लेनी चाहिए। विंडोज विस्टा तो इन्हें शामिल ही किया गया है, और विंडोज एक्सपी के लिए यह मुफ्त में उपलब्ध है।

5 ReadyBoost का इस्तेमाल करें।

यह सुविधा केवल विंडोज विस्टा का इस्तेमाल करने वालों के लिए ही उपलब्ध है। यह बिल्कुल नया कंसेप्ट है। इसमें आपके कंप्यूटर के साथ बिना किसी बाहरी उपकरण के फ्लेश मेमोरी जोड़ दी जाती है और आपके कंप्यूटर की स्पीड बढ़ जाती है। इसकी और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

एडवांस वीडियो ट्यूटोरियल

अगर आपने ऊपर दिए गए पांचों तरीके आजमा लिए हैं और फिर भी आपके कंप्यूटर की रफ्तार आपके मनमाफिक नहीं हुई है तो कुछ एडवांस तरीके भी हैं। इन्हें यहां वीडियो ट्यूटोरियल के रूप में पेश किया जा रहा है। यूट्यूब पर मैंने कई वीडियो देखे और उनमें से मुझे यह वीडियो सर्वश्रेष्ठ लगा। इसे देखकर आसानी से इन तरीकों को आजमाया जा सकता है- 


http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=vgoXPG8x564 
http://www.youtube.com/watch?feature=player_embedded&v=yubTMCCCKjk
Sunday, 2 June 2013 | 0 comments |
आप लोगों के लिए जावा प्रोग्रामिंग सिखाने के लिए youtube से कुछ वीडियो लेकर आया हूँ। जिससे आप जावा प्रोग्रामिंग सीख सकते है, वो भी हिन्दी में, जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 1 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 2 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 3 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 4 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 5 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 6 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 7 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 8 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 9 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 10 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 11 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 12 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 13 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 14 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 15 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 16 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 17 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 18 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 19 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 20 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 21 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 22 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 23 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 1 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 2 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 24 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 25 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 26a जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 27b जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 28 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 29 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 30 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 32 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 33 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 34 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 35a जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 35b जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 35c जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 36 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 37 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 38 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 39 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 40 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 41a जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 41b जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 41c जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 42 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 43 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 44a जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 44b जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 45 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 46 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 47 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 48 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 49 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 50 जावा प्रोग्रामिंग वीडियो 51
Saturday, 1 June 2013 | 0 comments |

Popular ads

.