twitter

.



 गूगल वॉइस सर्च जो गूगल क्रोम में एड ऑन के जरिये उपलब्ध था अब गूगल ने इसे आधिकारिक रूप से सभी इन्टरनेट ब्राउजर के जरिये उपयोग करने के लिए जारी कर दिया है .
यानि अब आप गूगल में जानकारियाँ ढूँढने के लिए टाइप करने के साथ ही बोल कर भी उससे जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर पायेंगे .

इसमें आपको अपने सर्च पेज में सर्च बॉक्स के अंत में एक माईक के जैसा आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है अब आपको एक नया सन्देश दिखाई देगा Speak Now का अब आप अपने कंप्यूटर के माइक पर जो भी कहेंगे ये आपके लिए गूगल पर ढूंढेगा .
ये सुविधा अभी सिर्फ www.google.com पर ही उपलब्ध है अगर आपके कंप्यूटर पर ये दिखाई नहीं दे रहा तो थोडा इंतज़ार कीजिये जल्दी ही आप इस नयी सुविधा का उपयोग कर पायेंगे .

ये सुविधा अपने प्राम्भिक रूप में है और आपके बोले गए शब्दों को अंग्रेजी में ही समझती और ढूंढती है पर अगर ये संफल रहती है तो उम्मीद है की किसी दिन हिंदी की जानकारियाँ भी हम बोल कर प्राप्त कर सकें .

इस सेवा के उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुओं के बारे में वैसे गूगल ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है पर फिर भी इसके उपयोग के लिए आपके पास माइक तो होना ही चाहिए .
Friday, 25 January 2013 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.