twitter

.
इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने की सुविधा देने वाली बहुत सी वेबसाइट्स है जो आपको ये सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध कराती हैं ।
पर अधिकतर वेबसाईट में ये सेवा देने के लिए आपसे एक अकाउंट बनाने को कहा जाता है जिसमे आपके मोबाइल फ़ोन नंबर को भी जांचा जाता है ।

अब आपके लिए दो ऐसी वेबसाइट्स जहाँ से आप मुफ्त में लगभग 150 अक्षरों के SMS भेज सकते है बिना कोई अकाउंट बनाये हुए ।

पहली वेबसाइट है

(1) Seasms

इसमें आप MMS भी भेज है अबये साईट मुफ्त SMS भेजने की भी सुविधा दे रही है कोई capcha कोड भरने की जरुरत नहीं और आप इसमें हिंदी में SMS टाइप कर भेज सकते हैं । हाँ हिंदी में SMS प्राप्त करना आपके मोबाइल हेंडसेट पर निर्भर करेगा ।


दूसरी वेबसाईट है

(2) Smsti

इसमें भी आप असीमित मुफ्त SMS भेज सकते है पर इसमें आपको capcha कोड भरना होगा पर इसमें एक विशेष सुविधा है आप इसमें Message Delivery Report देख सकते हैं की आपका SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर पहुंचा या नहीं ।


दोनों वेबसाईट के लिंक इनके नामों पर ही दिए गए हैं
Saturday, 26 January 2013 | 0 comments |



 गूगल वॉइस सर्च जो गूगल क्रोम में एड ऑन के जरिये उपलब्ध था अब गूगल ने इसे आधिकारिक रूप से सभी इन्टरनेट ब्राउजर के जरिये उपयोग करने के लिए जारी कर दिया है .
यानि अब आप गूगल में जानकारियाँ ढूँढने के लिए टाइप करने के साथ ही बोल कर भी उससे जुड़ी जानकारियाँ प्राप्त कर पायेंगे .

इसमें आपको अपने सर्च पेज में सर्च बॉक्स के अंत में एक माईक के जैसा आइकन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है अब आपको एक नया सन्देश दिखाई देगा Speak Now का अब आप अपने कंप्यूटर के माइक पर जो भी कहेंगे ये आपके लिए गूगल पर ढूंढेगा .
ये सुविधा अभी सिर्फ www.google.com पर ही उपलब्ध है अगर आपके कंप्यूटर पर ये दिखाई नहीं दे रहा तो थोडा इंतज़ार कीजिये जल्दी ही आप इस नयी सुविधा का उपयोग कर पायेंगे .

ये सुविधा अपने प्राम्भिक रूप में है और आपके बोले गए शब्दों को अंग्रेजी में ही समझती और ढूंढती है पर अगर ये संफल रहती है तो उम्मीद है की किसी दिन हिंदी की जानकारियाँ भी हम बोल कर प्राप्त कर सकें .

इस सेवा के उपयोग के लिए आवश्यक वस्तुओं के बारे में वैसे गूगल ने आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है पर फिर भी इसके उपयोग के लिए आपके पास माइक तो होना ही चाहिए .
Friday, 25 January 2013 | 0 comments |
धीमी इंटरनेट स्पीड के चलते यू ट्यूब वीडियो पर होने वाली बफरिंग। फेसबुक पर फोटो अपलोड करने में लगने वाला समय। यह सब बीते जमाने की बातें हो जाएंगी।

गूगल ने पिछले महीने एक अल्ट्रा हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस लॉन्च की है। इसकी स्पीड एक जीबी प्रति सेकेंड होगी। यह मौजूदा इंटरनेट स्पीड से तकरीबन 100 गुना अधिक होगा।
यह ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर नहीं बल्कि एक पतली ऑप्टिकल फाइबर लाइन से जुड़ा होगा। यह लाइन व्यक्ति के घर से सीधे डेटा सेंटर से जुड़ी होगी। यह डेटा सेंटर राष्ट्रीय इंटरनेट सेंटर से जुड़ा होगा जिसके चलते इसकी स्पीड में यह इजाफा मुमकिन होगा।शुरुआती दौर में गूगल ने इसे केवल अमेरिका के दो शहरों कंसास और मिसौरी में ही लॉन्च किया है। अन्य देशों में इसके बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। इसका इंस्टॉलेशन नौ सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसका प्रतिमाह खर्च 70 डॉलर (3866 रुपए) होगा।
Monday, 21 January 2013 | 0 comments |
इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर का वालपेपर ऑटो चेंज पर कर सकते है ,यानि आप के कंप्यूटर का वालपेपर अपने आप बदलता रहेगा| 
वालपेपर के बदलने के वक़्त को आप अपने अनुसार सेट कर सकते हैं |




सॉफ्टवेर डाउनलोड लिंक निचे है....... 
Sunday, 20 January 2013 | 0 comments |
Wallpaper Randomizer एक सिस्टम ट्रे सॉफ्टवेर है जिस की मदद से आप अपने कंप्यूटर के वालपेपर को ऑटोमेटिक्ली बदल सकते है |


ये सॉफ्टवेर इस्तेमाल में बहुत ही आसन और साइज़ में सिर्फ 487 Kb का है |  
DOWNLOD
Saturday, 19 January 2013 | 0 comments |
आप अपने कंप्यूटर में इस सॉफ्टवेर की मदद से किसी भी तरह के साउंड को रिकॉर्ड कर सकते है |
लेकिन इसके लिए आप के कंप्यूटर में माईक्रो फोन लगा होना चाहिए |
ताकि आप उसके सहयेता से रिकॉर्ड करने वाले आवाज़ को कंप्यूटर के अंदर पंहुचा सके |



DOWNLOD
Friday, 18 January 2013 | 0 comments |


इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी डकुमेंट को MP3 फोर्मेट में सुन सकते है |
ये सॉफ्टवेर किसी भी टेक्स्ट को एक क्लिक में ऑडियो में बदल सकता है ,जिसको आप पढने के बजाये सुन सकते है |
DOWNLOD





Thursday, 17 January 2013 | 0 comments |

आप के कंप्यूटर के लिए एक ज़ोरदार सॉफ्टवेर है ये JPG 2 PDF CONVERTR .
इस्तेमाल में आसन और साइज़ में सिर्फ 4 Mb का है ये सॉफ्टवेर |
"रजिस्ट्रेसन की" के साथ वो भी फ्री में |   
 DOWNLOD


Wednesday, 16 January 2013 | 0 comments |
किसी भो फोटो को रि-साईज करना हो,उसका फोर्मेट बदलना हो या फिर उसपर निशान के रूप में अपना या अपने ब्लॉग का चिन्ह लगाना हो ,इन सरे कामो के लिए सर एक सॉफ्टवेर |
जी हा,Image Tuner नाम के इस छोटे से सॉफ्टवेर की मदद से आप अपने फोटो को रि-साईज या फिर उसका फोर्मेट बदल सकतें है | 






इस्तेमाल में आसन और साइज़ में सिर्फ 1.70 mb का है ये सॉफ्टवेर |
Downlod

Tuesday, 15 January 2013 | 0 comments |
या इस साईट पर जाकर बस माउस से क्लीक करके आप अपने चेहरे पर मुस्कराहट ला सकते है
आज भी मैं आपके लिए एक इसी वेबसाईट लेकर आया हु जिस पर जाकर आपके चेहरे पर मुस्कुराहट तो नहीं आएगी लेकिन आपको उस साईट पर जाकर बहुत अच्छा लगेगा और ना ही आपने ऐसी साईट आज तक देखी होगी यह एक ऐसी साईट है जिस पर जाकर आपको कुछ नहीं मिलेगा लेकिन जैसे ही आप आप माउस से क्लीक करोगे आपके सामने फूल आते जायेंगे अगर यकीन ना हो तो आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाये और बस क्लीक करते रहे फिर देखे कमाल
Tuesday, 1 January 2013 | 0 comments |

Popular ads

.