twitter

.


अगर आप हमेशा इन्टरनेट से सॉफ्टवेर,विडियो या कोई और फाइल डाउनलोड करते रहते हैं तो इस बात के बहुत चांस है की आप के कंप्यूटर में spyware या malware आ गए हो और जब किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में spyware, malware आते हैं तो बिना किसी जानकारी के वो कंप्यूटर में बहुत सारे बदलाव कर देते हैं कंप्यूटर के रजिस्ट्री फाइल को बदल देते हैं स्टार्टअप प्रोग्राम में बदलावों कर देते हैं और ये बदलाव ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर को हानी पंहुचा सकते हैं | अगर वक़्त रहते कंप्यूटर में हुवे बदलाव का पता चल जाये तो आने वाले कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है |कंप्यूटर के रजिस्ट्री जो किसी भी कंप्यूटर की आत्मा होती है में किसी भी तरह के हुवे बदलाव का पता लगाना बिना किसी सॉफ्टवेर के बहुत बहुत मुश्किल है |




अगर आप चाहते हैं की आप के अनुमति के बिना आप के कंप्यूटर में हुवे बदलाव के बारे में आप को जानकारी मिल जाये तो आप इस सॉफ्टवेर की मदद ले सकते हैं |OldTimer नाम का ये सॉफ्टवेर आप को आप के कंप्यूटर में हुवे किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी आप को देता है | इस सॉफ्टवेर को जब किसी कंप्यूटर में रन कराया जाता है तो ये सॉफ्टवेर उस कंप्यूटर की मौजूदा फाइल और रजिस्ट्री के डाटा को याद कर लेता है उसके बाद अगर कंप्यूटर के किसी फाइल या रजिस्ट्री में किसी तरह का बदलाव होगा तो ये सॉफ्टवेर उस बदलाव के बारे में तुरंत आप को बताएगा | इसके आलावा इस सॉफ्टवेर के द्वारा कंप्यूटर से spyware और malware जेसे हानिकारक प्रोग्राम को ढूंढ़ के डिलीट भी किया जा सकता है |



डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Friday, 21 December 2012 | 0 comments |

0 comments:

Post a Comment

Popular ads

.