अगली बार जब आपको ऑनलाइन रहते हुए calculator या scientific calculator की जरुरत पड़े तो अपने कंप्यूटर के कैलकुलेटर की बजाये आपके पास गूगल की नयी सुविधा Google scientific calculator को आजमाने का विकल्प भी रहेगा ।
इसे उपयोग करना बेहद आसान है बस गूगल सर्च बॉक्स में calculator या कोई गणितीय समस्या टाइप करें (जैसे 8x5 ) बस आपको गूगल पेज में ही एक कैलकुलेटर का बॉक्स दिखाई देने लगेगा (चित्र देखें ) फिर इसका आप अपनी जरुरत के अनुसार उपयोग कर लीजिये ।
इसमें आप arithmetic, trigonometric calculations. sines, cosines, square roots, tangents Pi, Euler's number की गणना कर पायेंगे ।
तो गूगल के इस नयी सुविधा को आप भी आजमा कर देखिये ।
0 comments: