एक प्रोग्राम जिसमे आप अपने कंप्यूटर की लगभग सारी जानकारियां एक ही जगह पर प्राप्त कर सकते हैं ।
चाहे वो सॉफ्टवेयर से सम्बंधित हो या फिर आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर की जानकारियां हो ।
processor, motherboard, printer जैसी जानकारियाँ जिनसे हम अनजान ही रहते है अब आसानी से उपलब्ध होंगी ।
ये टूल विशेषकर किसी हार्डवेयर के ड्राइवर गुम हो जाने में बहुत उपयोगी है इससे उस हार्डवेयर की पहचान कर उसका ड्राइवर ढूँढा जा सकता है ।
एक उपयोगी पोर्टेबल मुफ्त औजार सिर्फ 2.2 एमबी आकार में । पोर्टेबल है इसलिए इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
0 comments: