सबसे पहले आपको एक .bat file (बैट फाइल) बनानी पड़ेगी, जिसके लिए नीचे दिया गये कोड को कॉपी करके नोटपेड में ज्यों का त्यों पेस्ट कर दीजिए | बस Password Here की जगह पर अपना पासवर्ड लिखना है |
Quote: cls @ECHO OFF title Folder Private if EXIST "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK if NOT EXIST Private goto MDLOCKER :CONFIRM echo Are you sure you want to lock the folder(Y/N) set/p "cho=>" if %cho%==Y goto LOCK if %cho%==y goto LOCK if %cho%==n goto END if %cho%==N goto END echo Invalid choice. goto CONFIRM :LOCK ren Private "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" echo Folder locked goto End :UNLOCK echo Enter password to unlock folder set/p "pass=>" if NOT %pass%== password here goto FAIL attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" Private echo Folder Unlocked successfully goto End :FAIL echo Invalid password goto end :MDLOCKER md Private echo Private created successfully goto End :End |
2. अब इस फाइल को “Key.bat”. नाम से सेव कर दीजिए | बस हो गया | अब आप जब इस फाइल पर डबल क्लिक करेंगें तो एक स्वतः फोल्डर “Private” नाम से बन जायेगा |
बस आपको सारा अपना डाटा (जिसे आप सुरिक्षित रखना चाहते हो) को इस फोल्डर में डाल दीजिए |अब जब आपको फोल्डर को लॉक करना होतो Key.bat फाइल पर डबल क्लिक कीजिये |फोल्डर सुरिखित एवं छुप जाएगा | एक कन्फर्मेशन मेसेज आएगा , तो “y” प्रेस कर दीजिए |
अब जब आपको अपने फोल्डर को खोलना होतो उसी फाइल Key.bat पर फिर से डबल क्लिक कीजिये , अब आपसे एक पासवर्ड पूंछा जायेगा, जोकि आपने फाइल बनाते समय दिया था |
ये तो हो गया तरीका :
अब यहाँ एक बात हो सकती है , अगर कोई व्यक्ति थोडा थोडा ज्यादा चालाक हुआ तो वो आपकी बैट फाइल पर राईट क्लिक करके उसे नोटपेड के साथ खोलकर आपके पासवर्ड को जान सकता है , तो अब ऐसी स्थिति में क्या किया जाये ?
मैं बताता हूँ ….आप अपनी बैट फाइल तो एक्जिक्युटेबल (.exe) में बदल दीजिए, इसके लिए आपको एक छोटा सा एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है Bat to Exe converter
बस इस एप्लीकेशन को रन कर लीजिए, और अपनी Key.bat फाइल को key.exe फाइल में कम्पाईल कर लीजिए | और पुरानी Key.bat फाइल को डिलीट कर दीजिए |
23 November 2015 at 19:51
beast