twitter

.
एक कॉल करने के लिए क्या क्या जरुरी है? फोन और सिम। लेकिन अब आप बिना सिम के भी कॉल कर सकते हैं। कॉल करने के लिए सिम की भी जरुरत नहीं है। यह सब मुमकिन है स्मार्टफोन एप 'टेक्स्ट मी' से। आपको यह ऐप डाउनलोड करना है। उसके बाद आप किसी को भी कॉल अथवा मैसेज कर सकते हैं। WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा! इस एप के जरिए कॉल करने से आपको किसी को अपना असली नंबर बताने की भी जरुरत नहीं है। इस एप से आपको जो नंबर मिलेंगे आप उनसे कॉल कर पाएंगे। जानिए इसके फायदे और फीचर्स-
WOW: केवल 50 रुपए में ये कंपनी दे रही है 20GB 3g डाटा! 
 भारतीय टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूज़र्स के लिए एक धमाकेदार स्कीम लाइ है। इस ऑफर के तहत उपभोक्ताओं को मात्र 50 रुपए में 20जीबी 3जी डाटा मिलेगा। कंपनी की यह स्कीम भारत सरकार की ओर से मिली सब्सिडी से चलेगी। ये प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया मुहिम का हिस्सा है। बता दें कि इस इंटरनेट प्लान को आप अपने बीएसएनएल दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।
इन दिनों कंपनियों द्वारा दिए जाने इंटरनेट प्लान के दाम काफी ज्यादा हैं और उपभोक्ताओं को इंटरनेट की जरुरत भी है ऐसे में यह प्लान काफी फायदेमंद हो सकता है। इस प्लान के रेट काफी कम हैं और इसमें दिया जाने वाला 3जी डाटा भी एक यूज़र के लिए काफी है।
इस प्लान का लाभ उठाने के लिए यूजर को बीएसएनएल यूजर को सेल्फ केयर पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। जहां यूजर्स को पर्सनल जानकारी देनी होगी। साथ ही उन नंबरों की जानकारी भी मांगी जाएगी जिससे आप अपना डेटा शेयर करना चाहते हैं।
BSNL के जनरल मैनेजर शब्द यादव ने बताया कि, 'इस सेवा से उनलोगों को बहुत अधिक लाभ मिलने वाला है जो इंटरनेट अफ्फोर्ड नहीं कर सकते हैं। लेकिन इस सेवा के माध्यम से उन्हें बहुत ही सस्ते में इंटरनेट मिलेगा। इसके अलावा यह एक सरकारी योजना का हिस्सा है। जो लोगों के लाभ के लिए चलाया गया है। इसके साथ ही इस सेवा के माध्यम से देश में हर तबके को लोगों तक इंटरनेट पहुंचेगा।'
 
Sunday, 24 April 2016 | 0 comments |
खर्चे आसमान छू रहे हैं और जीवन चलाने के लिए सिर्फ़ नौ से पाँच की नौकरी है। इसलिए आपको आमदनी के नए रास्तों के बारे में भी सोचना चाहिए। अगर आपके पास इंटर

खर्चे आसमान छू रहे हैं और जीवन चलाने के लिए सिर्फ़ नौ से पाँच की नौकरी है। इसलिए आपको आमदनी के नए रास्तों के बारे में भी सोचना चाहिए। अगर आपके पास इंटरनेट है तो बहुत सी इंडस्ट्रीज़ विभिन्न क्षेत्रों में ऑइलाइन कमाई करने के बहुत से विकल्प देते हैं। इससे पहले हम इनके बारे में बात करें, पहले हमें ऑनलाइन पैसे कमाने के फ़ायदे मालूम होने चाहिए।
1. आपको दौड़ भाग नहीं करनी पड़ती है
2. आप दौड़ भाग में लगने वाला खर्च बचा सकते हैं
3. आप अपनी सुविधा से काम कर सकते हैं
4. काम से छुट्टी लेना या ओवर टाइम करना आपका फ़ैसला है
5. काम करके घर पर रहने का मज़ा ले सकते हैं
कुछ घर बैठे कमाने को कमाई का दूसरा सोर्स मानते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे प्राइमरी सोर्स बना लेते हैं। आपकी मर्ज़ी मगर हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान रास्ते बनाते जा रहे हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते

ऑनलाइन पैसे कमाने के आसान रास्ते

1. ऑनलाइन बिक्री

आप विचार करें कि आप क्या बेंच सकते हैं? एक कलाकार के रूप में आप मोतियों की माला से लेकर पेटिंग तक कुछ भी बेचने के ईकॉमर्स साइटों से सम्पर्क कर सकते हैं। eBay, Amazon, Flipkart, Snapdeal आदि अनेक साइटें आपको बिक्री करने में मदद कर सकती हैं।

2. आइट्यूंस

अगर आप गीत संगीत बना सकते हैं या फिर कोई ज्ञानवर्धक या मनोरंजक ऑडियो-विडियो तैयार कर सकते हैं तो तब iTunes पर अपना काम शुरु कर सकते हैं। ऐसा करके आप बड़े प्रतिस्पर्धियों के सामने खड़े हो सकते हैं और दुनिया के सामने अपना टैलेंट दिखा सकते हैं। इसलिए किसी अवसर का इंतज़ार करने की बजाय आप ख़ुद अपना अवसर बना लें।

3. यूटूब

ऐसी किसी विडियो के बारे में सोचिए जिसे देखकर लोगों को मज़ा आएगा। इस पर पूरी तरह से काम कीजिए। स्क्रिप्ट लिखिए, विडियो बनाइए और अपलोड कीजिए। अगर आपके कंटेंट में दम है तो आपको लाइक और कमेंट के लिए इंतज़ार नहीं करना होगा। हर दिन यूटूब पर विडियो देखने वालों के साथ साथ विडियो अपलोड करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए अगर आपमें लोगों को कुछ अनूठा दिखा पाने की क्षमता है तो आप आसानी से विडियो पर विज्ञापन दिखाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

4. कंटेंट राइटिंग

आज के समय में कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरह से की जा सकती है। किसी भी कम्पनी को बहुत तरह के कंटेंट लिखवाने की ज़रूरत पड़ती है, आप अपना ज़ेनर (genre) ख़ुद चुन सकते हैं। अनुभव प्राप्त करने के बाद आप अपने लिखे आर्टिकल्स के लिए मार्केट रेट पर पैसे माँग सकते हैं।

5. ब्लॉगिंग

यह कंटेंट राइटिंग से मिलता जुलता करियर ऑप्शन है। इसके लिए आप एक ब्लॉग बनाकर उसपर अपने ज़ेनर में लिख सकते हैं। जैसे जैसे आपका ब्लॉग लोकप्रिय होता है तो आप उस पर ऐडसेंस या अन्य ऐड नेटवर्क के विज्ञापन दिखाकर ऑनलाइन पैसे कमाने की शुरूआत कर सकते हैं। ब्लॉग पर विज़िटर्स की संख्या लगातार बढ़ती रहे इस पर ध्यान देना बहुत ज़रूरी होता है।
ख़ुद ब्लॉगिंग शुरू करने की बजाय आप किसी कम्पनी के ब्लॉग पर लिखने के लिए भी पैसे चार्ज कर सकते हैं।

6. डेटा इंट्री

बहुत सी छोटी बड़ी कम्पनियाँ डेटा इंट्री के काम को आउट सोर्स करती हैं। डेटा इंट्री के काम में आपको डेटा भरना और किसी तरह का डेटा अलग करने का काम किया जाता है। यह काम थोड़ा बोरिंग ज़रूर है लेकिन घर से काम करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

7. ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग

अगर आप अपने चारों तरह नज़र घुमाएँ तो दुनिया ख़ूबसूरत डिज़ाइंस से भरी पड़ी है। बैनर, पोस्टर, लोगो, टी शर्ट प्रिंट या फिर कुछ और; ग्राफ़िक्स तो सब जगह है। अगर आपमें ड्राइंग और ग्राफ़िक्स डिज़ाइन करने की कला है तो आप इस विकल्प को चुन सकती हैं। एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर को सॉफ़्टवेयर, इंटरनेट कनेक्शन, आइडिया और एक मग कॉफ़ी की ज़रूरत होती है। अब आपका किस बात का इंतिज़ार कर रहे हैं?

8. ऑनलाइन ऑर्थर

अगर आपके दिमाग़ में कहानियाँ भरी पड़ी हैं लेकिन फ़ंड की कमी है तो ऑनलाइन आथर की जॉब कर सकते हैं। आज बहुत सी वेबसाइट आपको ईबुक बेचने की सुविधा देती हैं और आप उन पर रॉयलटी कमा सकते हैं। बस आप अपना लैपटॉप उठाइए और अपनी दिमाग़ में भरी कहानियों को टाइप कर डालिए।

9. ट्रांसलेटर

अगर आपको एक से अधिक भाषाओं के बारे में जानकारी है तो आप ट्रांसलेटर का काम कर सकते हैं। इस काम से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम दो भाषाएँ आनी चाहिए। विदेशी कम्पनियाँ क्षेत्रीय भाषाओं में मौजूदा कंटेंट का अनुवाद कराना चाहती हैं। कम्पनियाँ डाक्यूमेंट की संख्या के आधार पर पैसे अदा करती हैं।

10. ऑनलाइन मैग्ज़ीन

अगर आपमें अपने दम पर कुछ करने का कीड़ा है तो अपनी ऑनलाइन मैग्ज़ीन शुरू कर सकते हैं। आप कुछ और लोगों को अपने साथ जो‌ड़कर ऑनलाइन मैग्ज़ीन शुरू कर सकते हैं। आप अपनी मैग्ज़ीन पर विज्ञापन छापकर ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं।

11. पुरानी चीज़ें बेचकर

क्या आपकी वार्डरोब में कुछ पुरानी चीज़ें पड़ी हैं? आप उन्हें बेंच क्यों नहीं देते हैं? ऐसा करके आप न केवल बेकार चीज़ों से पीछा छुड़ा सकते हैं बल्कि ऑनलाइन पैसे कमाने की इच्छा को पूरा सकते हैं। इसलिए आप अपनी अलमारी खोलिए और बेचने के लिए बेकार की चीज़ें चुनिए। आप इनकी फ़ोटो खींचकर, OLX जैसी साइट पर अपलोड कीजिए और उन्हें बेच दीजिए।

12. अपनी आवाज़ बेचकर

वाइस आर्टिस्ट का करियर परवान चढ़ रहा है और अगर आप सोचते हैं कि आपमें वाइस आर्टिस्ट वाली क्वालिटी है तो आप अपनी आवाज़ की बदौलत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

13. फ़ोटोग्राफ़ी

अपने फ़ोटोग्राफ़ी के पैशन को आप यूँ ही ज़ाया न होने दें। आप अपनी ख़ुद की ऑनलाइन फ़ोटो गैलरी खोलिए या iStock जैसी साइटों पर अपनी क्लिक की हुई फ़ोटोज़ बेचिए। आप अपने इस टैलेंट को दुनिया के सामने लाइए और अपने काम के पैसे पाइए।

14. ऑनलाइन रिसर्च

यह काम उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है जिन्हें फ़ैक्ट ढूँढ़कर कर उन्हें एनालाइज़ करने में आनंद आता है। बहुत सी कम्पनियाँ एजेंसियों को यह काम आउट सोर्स कर देती हैं। आप गूगल पर ऐसी एंजेसियाँ सर्च करके उनसे यह काम ले सकते हैं।

15. ऑनलाइन ट्यूटर

अगर आपको विषय पर अच्छी पकड़ है तो आप ऑनलाइन ट्यूटर बन सकते हैं। इसके लिए आप मनपसंद विषय को ऑनलाइन ट्यूशन क्लॉसेज़ में पढ़ा सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

16. गेस्ट राइटर

आज बहुत से ब्लॉग गेस्ट पोस्टिंग का विकल्प खुला रखते हैं। इनमें से कुछ ब्लॉग गेस्ट ब्लॉगिंग करने के लिए पैसे भी देते हैं। आज से ऐसे ब्लॉग और ब्लॉगर्स की तलाश कीजिए।

17. कम्पनियों के लिए स्लोगंस

अगर आप बढ़िया, आकर्षक और छोटे स्लोगन लिखने में महारत रखते हैं तो यह काम भी अच्छे पैसे दे सकता है। बहुत सी कम्पनियाँ अच्छा स्लोगन पाने के लिए स्लोगन कांटेस्ट रखती हैं या किसी फ़्रीलांसर को हायर करती हैं। अगर आप भाग्यशाली हुए तो आपका स्लोगन चुन लिया जाएगा और आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि आपको इसके लिए कितना ज़्यादा पैसा मिल सकता है? इसलिए अपना दिमाग़ चलाइए और एक फ़्रीलांसर के रूप में अपना प्रचार कीजिए।

18. पेड सर्वे

यह आपको मज़ाक लग सकता है, लेकिन यह सच है। कम्पनियाँ और एजेंसियाँ अक्सर पेड सर्वे करती हैं। वो उन लोगों की तलाश करती हैं जो उनके सर्वे को सही सही भर सकते हैं। अगर आप ऐसी एजेंसी गूगल पर सर्च कर लें और उनसे यह काम ले लें तो सर्वे पूरा करके आप ऑनलाइन पैसे कमाने का सपना सच कर सकते हैं। हर सर्वे को पूरा करने के लिए आपको औसतन $5 मिलते हैं लेकिन यह काम बहुत आसान होता है।

19. PTC साइटों से कमाई

यह काम आसान है और आप घर बैठे 12,000 रुपये तक कमा सकते हैं। इस काम में आपको बहुत सी साइटें देखनी होती हैं और आपको उन पर क्लिक करना होता है। आप जितनी ज़्यादा साइटें खोलकर उन पर क्लिक करते हैं आपकी कमाई भी उतनी ही ज़्यादा होती है। यह काम बोरिंग हो सकता है, लेकिन पैसा नहीं।

20. GPT साइटों से कमाई

यह काम कुछ कुछ PTC साइटों के जैसा ही है लेकिन इसमें आपको विडियो देखने होते हैं, आडियो सुनने होते हैं, छोटे सर्वे भरने होते हैं, गेम खेलने होते हैं और बहुत कुछ। आपको यह काम मज़ेदार लग सकता है।

21. कैपचा साल्वर

आप कैपचा के बारे में तो जानते ही होंगे? यह कुछ शब्दों और अंकों का समूह होता है, जिसे सही सही टाइप करके आप ख़ुद को मानव साबित करते हैं। कुछ साइटें आपको 1000 कैपचा क्रैक करने के लिए पैसे अदा करती हैं। आपको बस कैपचा देखकर उसे नीचे दिए फ़ॉर्म में लिखना होता है।

22. एफ़िलिएट मार्केटिंग

आज बहुत सी कम्पनियाँ एफ़िलिएट मार्केटिंग के काम में लगी हुई हैं। इस मार्केटिंग में आपको अपनी साइट बनाकर उस पर दूसरी साइट (जैसे – Amazon, eBay आदि) पर बेचे जा रहे प्रोडक्ट और सर्विसेज को बेचना होता है। इस काम में आप उनकी साइट और प्रोडक्ट को अपनी साइट के ज़रिए प्रोमोट करते हैं। हर बिक्री पर आपको पहले से निर्धारित कमीशन दिया जाता है।

23. वर्चुअल असिसटेंट

किसी असिसटेंट की तरह एक वर्चुअल असिटेंट किसी कम्पनी के वर्चुअल काम करके उससे ऑनलाइन पैसे कमाने का काम करते हैं। इस काम में आपको वेबसाइट मेनटेन और अपडेट करनी होती है, सोशल मीडिया प्रेज़ेंस मैनेज करनी होती है, ईमेल भेजनी होती है और इससे जुड़े बहुत से काम करने होते हैं।

24. एसईओ एक्सपर्टीज़

डिजिटल मार्केटर्स, वेबसाइट ओनर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन एक नया चैलेंज है। इस काम में आपको ऐसे कीवर्ड खोजने होते हैं, जिन्हें कंटेंट में प्रयोग करके आप गूगल जैसे सर्च इंजन में किसी वेबसाइट की सर्च रैंकिंग बढ़ा सकते हैं। आज अनेक कम्पनियाँ अपनी वेबसाइट के लिए एसईओ एक्सपर्ट हायर करती हैं। यह उतना भी टेक्निकल काम नहीं है जितना कि लगता है। यदि आपके अंदर नया सीखने की क्षमता है तो आप इस काम को कर सकते हैं। आप कुछ यूटूब विडियो देखकर और एसईओ आर्टिकल्स पढ़कर कुछ ही समय में यह काम कर सकते हैं।

25. ट्रेनिंग और कंसलटेंसी

अगर आप किसी विषय पर अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप उसके बारे में एक ऑनलाइन कंसलटेंसी शुरू कर सकते हैं। यह काम शिक्षा, स्वास्थ्य, प्यार और सम्बंध, पॉज़ीटिव लाइफ़, मैरिज लाइफ़ आदि से जुड़ा हो सकता है। आप इस काम में लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर ऑनलाइन पैसे कमाने के राह खोल सकते हैं।

26. सोशल मीडिया हैंडलर

इन्हें सोशल मीडिया मैनेजर के नाम से भी जाना जाता है। आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया पर आ रही है, इसलिए यह बिजनेस बढ़ाने की एक अवसर है। कम्पनी का सोशल मीडिया पेज और एकाउंट मैनेज करके प्रोडक्ट्स और सर्विस बेची जा सकती है। बड़ी कम्पनियाँ इस काम के लिए नौकरी देती हैं और छोटी कम्पनियाँ फ़्रीलांसर हायर करती हैं। अगर आप इतने क्रिएटिव हैं कि आप किसी सोशल मीडिया पेज को पापुलर बना सकते हैं तो आप इस काम को कर सकते हैं।

27. वेब डिज़ाइनर

जैसे दुनिया इंटरनेट पर आ रही हैं, वेबसाइट की माँग बढ़ रही है। आज कम्पनियाँ ही नहीं बल्कि लोग व्यक्तिगत वेबसाइट्स भी बनवाते हैं। अगर आपने आइटी कोर्स किया है और आप कोडिंग जानते हैं तो वेब डिज़ाइन प्रोजेक्ट लेकर आप अपने अनुभव के आधार पर ऑनलाइन पैसे कमाने का रास्ता निकाल सकते हैं।

28. एनिमेशन

आज एनिमेशन, कार्टून, कॉमिक और फ़िल्मों तक सीमित नहीं रह गया है। आप विज्ञापन, विडियो, मज़ाकिया संदेशों आदि में भी इन्हें देख सकते हैं। इंटरएक्टिव लर्निंग में भी विडियो काम आते हैं। इसलिए आज इस क्षेत्र में बहुत अवसर हैं। ख़ासकर आनलाइन ऐसे अवसर आसानी से मिल जाते हैं।

29. प्रूफ़रीडिंग

क्या आपको पता है किसी की ग़लती निकालने के लिए भी पैसा मिलता है? जी हाँ ये सच है। बहुत सी ऑर्गनाइज़ेशन इस काम को आउट सोर्स करती हैं। इसके लिए आपकी भाषा पर पकड़ होनी चाहिए और व्याकरण का भी ज्ञान होना चाहिए। प्रूफ़रीडर का काम ग़लतियाँ निकालकर उन्हें सही करना होता है, जिसके बाद वह उसे एडीटर के पास भेज देता है। क्या पता किसी की ग़लती आपके लिए पैसा कमाने का ज़रिया बन जाए।

30. फैसिलिटेटर

जहाँ भी कुछ शुरू होता है और ख़त्म होता है, वहाँ कहीं बीच में बिंदु भी होता है। आप एक एजेंट बनकर दूसरों का काम आसान कर सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे बहुत से काम हैं जिन्हें आप कर सकते हैं – जैसे लेखक को क्लाइंट से मिलाना, वेबडिवेलपर को क्लाइंट से मिलाना और बहुत से ऐसे काम! एक फैसिलिटेटर के रूप में आपको अच्छा कमीशन मिल सकता है।

 

 

 

 

Tuesday, 19 April 2016 | 0 comments |
गूगल ऐडसेंस खाता मुफ़्त बनाया जा सकता है, यह आनलाइन आमदनी का एक सरल और विश्वसनीय तरीक़ा है जिसके द्वारा कोई भी अपनी साइट या ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दि

गूगल ऐडसेंस खाता मुफ़्त बनाया जा सकता है, यह आनलाइन आमदनी का एक सरल और विश्वसनीय तरीक़ा है जिसके द्वारा कोई भी अपनी साइट या ब्लॉग पर गूगल के विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकता है। आपको एक गूगल सर्च का विजेट भी मिलता है जिसको प्रयोग करने पर आपके साइट विजिटर को सर्च परिणाम पेज पर भी विज्ञापन दिखते हैं जिससे आपकी आमदनी में इजाफ़े की सम्भावना और अधिक हो जाती है।
गूगल ऐडसेंस खाता बनाना

गूगल ऐडसेंस खाता बनाने के लिए ज़रूरी है…

1. किसी भी प्रयोगकर्ता के पास एक गूगल ब्लॉग या वेबसाइट होनी चाहिए।
2. अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय देशों की वेबसाइटें व ब्लॉग तुरंत स्वीकार किये जाते हैं किंतु भारतीय उपमहाद्वीप और चीन के लिए ब्लॉग व साइट का 6 महीने पुराना होना अति आवश्यक है।
3. यदि आपके पास डोमेन हो तो गूगल ऐडसेंस खाता स्वीकारे जाने की सम्भावना अधिक हो जाती है।
4. ब्लॉग या वेबसाइट की भाषा अंग्रेजी होनी चाहिए। अब हिंदी भाषा के ब्लॉग या साइट के लिए भी ऐडसेंस स्वीकार किया जाता है, लेकिन अन्य भारतीय भाषाओं के ब्लॉग पर स्वीकार नहीं किया जाता है। स्वीकार्य भाषाओं की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया लिंक देखिए।
संदर्भ: http://support.google.com/adsense/bin/answer.py?hl=en&answer=9727
5. गूगल ऐडसेंस खाता किसी को मिल सके इसके लिए काफी सख़्त लेख सामग्री नीतियाँ अपने विज्ञापनकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती हैं। इसलिए ऐडसेंस सिर्फ़ उन साइटों व ब्लॉगों के लिए स्वीकार किये जाते हैं जिन पर मूल या असली लेख सामग्री हो।
6. यदि आपके पास पहले से स्वीकारा हुआ गूगल ऐडसेंस खाता है और आप अपने ब्लॉग या साइट पर चोरी किया यानि जो पहले से ही कहीं उपलब्ध सामग्री जैसे लेख, चित्र और मल्डीमीडिया विडियो आदि कुछ भी प्रकाशित करते हैं तो आपका खाता निरस्त कर दिया जाता है।
7. यदि आपकी साइट पर अश्लील सामग्री जैसे वयस्क कहानियाँ और वयस्क विडियो तो आपके आवेदन या खाते को निरस्त कर दिया जाता है।
8. यदि आप कॉपीराइटेड सॉफ़्टवेयर और म्यूज़िक डाउनलोड की साइट चलाते हैं तो उसके अवैध होने की स्थिति में आपके आवेदन या खाते को निरस्त कर दिया जाता है।
संदर्भ: https://support.google.com/adsense/answer/9892
9. आपकी साइट व ब्लॉग पर एक महीने में पाठकों का कितना आवागमन है यह भी एक महत्वपूर्ण बिंदु है।
10. यदि आप साइट का ट्रैफ़िक पैसे देकर बढ़ाते हैं तो यह बात भी गूगल ऐडसेंस खाता धारक के लिए नियमों के विरुद्ध है।
11. आपको अपनी ही साइट व ब्लॉग पर दिखने वाले विज्ञापनों पर क्लिक करने की अनुमति नहीं होती है।
12. यदि आप अपने मित्रों से अनुरोध करते है कि वे आपकी साइट पर क्लिक करें तो यह भी नियमों के विरुद्ध है।
13. यदि आप अन्य प्रकार का क्लिक अपराध या धोख़ाधड़ी करते पाये जाते हैं तो तुरंत ही गूगल ऐडसेंस खाता निरस्त कर दिया जाता है।
14. आप विज्ञापन दिखाने के लिए iframe का प्रयोग नहीं कर सकते हैं|
संदर्भ: https://support.google.com/adsense/answer/32769?hl=en-IN
15. ऐडसेंस आवेदक को गूगल विज्ञापन दिखाने के दिशा निर्देशों का पूर्ण पालन करना चाहिए।
16. ब्लॉग व साइट पर गोपनीयता नीतियाँ प्रकाशित होनी चाहिए और उनमें ऐडसेंस के नियम और शर्तें स्पष्ट उल्लेखित होनी चाहिए।
संदर्भ: https://www.google.com/adsense/localized-terms
Build Privacy Policy: http://hi.techprevue.com/2012/06/make-privacy-policy-and-terms-of-use-for-blogger-or-site.html
Adding about DoubleClick cookies in privacy policy: https://support.google.com/adsense/answer/1348695?hl=en
17. आपको वेबमास्टर दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिये लिंक पर जायें।
संदर्भ: https://support.google.com/webmasters/answer/35769
18. ऐडसेंस आवेदक का वयस्क होना आवश्यक है उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
19. आवेदक के पास अपने नाम से एक बैंक खाता होना चाहिए ताकि वो गूगल ऐडसेंस से प्राप्त चेक भुना सके। चेक के अतिरिक्त इलेक्ट्रानिक फण्ड ट्रांसफर से भी $100 से अधिक की आमदनी प्राप्त की जा सकती है।
20. यदि आप Adsense Program Policies के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिये लिंक पर जायें।
संदर्भ: https://support.google.com/adsense/answer/48182?hl=en-IN

अतिरिक्त कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनका ध्यान रखना भी आवश्यक है –

1. यदि आप सब कुछ नये सिरे से शुरु कर रहे हैं तो आपके पास लगभग 25 उच्चकोटि के लेख होने चाहिए जिनकी शब्द सीमा 500 से अधिक हो तो अच्छा रहता है।
2. पुराने विषयों पर ही अगर कोई नई जानकारी वाली पोस्ट बना रहे हो तो उसे बिल्कुल अनूठे ढंग से लिखिए जिससे वो गूगल सर्च के परिणामों में उपलब्ध परिणाम वाले पेज पर पहले से ही न प्रकाशित हो चुका हो।
3. अपने वेबसाइट से अनावश्यक जावास्क्रिप्ट वाले सभी गैजेट हटा दीजिए। यह गूगल ऐडसेंस बॉट को भ्रमित कर सकते हैं।
4. आप अपने ब्लॉग को अगर डायरेक्ट्रीज़ में जमा कर रहे हैं तो पेड लिंक से बचे गूगल बॉट इसे आसानी से समझ सकता है। हालाँकि कम्यूनिटी पोर्टल और संकलक का प्रयोग बेहतर रहता है। इसके बारे में पढ़ने के लिए नीचे दिये लिंक पर जाएँ।

5. आप अपने ब्लॉग को साफ़-सुथरा रखिए। तात्पर्य है कि आपके ब्लॉग पर नेवीगेशन सरल और सुव्यवस्थित होना चाहिए।
›› More Information about AdSense Help



 


Monday, 18 April 2016 | 0 comments |
साईट से एन्ड्रायड मोबाईल के कुछ गुप्त कोड मिले है जो अपने ब्लाग मे पोस्ट कर रहा हुँ । ये गुप्त कोड आपके काम आयेगें । 

IMEI नंबर देखने के लिए कोड :
*#06#

फोन और बैटरी की सारी जानकारी देखने के लिए कोड :
*#*#4636#*#*

 फैक्ट्री डेटा रीसेट करने के लिए कोड :
*#*#7780#*#*

फोन को फुल फार्मेट करने के लिए कोड :
*2767*3855#

 जीटॉक सर्विस स्क्रीन में देखने के लिए कोड :
*#*#8255#*#*

कैमरा सेटिंग करने के लिए कोड :
*#*#34971539#*#*

कॉल को इंड करने के लिए कोड :
*#*#7594#*#*

 फोन का बैकप लेने के लिए कोड :
*#*#273283*255*663282*#*#*

 जीपीएस टेस्टिंग करने के लिए कोड :
*#*#232331#*#*

 ब्लूटूथ टेस् करने के लिए कोड :
*#*#232337#*#*
Sunday, 17 April 2016 | 0 comments |
दोस्तों ! अगर आप किसी भी वेबसाईट के बारे में जानकारी चाहते है जैसे की यह डोमेन नेम किसके नाम से है, उसका मोबाईल न0, ई-मेल, पता इत्यादी तो आप इस ट्रिक का इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही आप इस ट्रिक के द्वारा ये भी जान सकते है कि यह वेबसाईट कब रजिस्टर की गई, किस सर्वर पर होस्ट की गई है, इसकी वैलिडिटी कब तक की है इत्यादी ।

निचे दिये गये लिंक पे क्लिक करें । उसके बाद आप जिस भी डोमेन नेम के बारे में जानकारी चाहते है, उसका युआरएल पेस्ट कर दे। बस सारी जानकारी आपके सामने हाजिर हो जायेगी ।


इस वेबसाइट पर जाने के लिये यहाँ क्लिक करें । 

नोट - यह जानकारी सिर्फ ज्ञान बाॅटने के उद्देश्य से दी गई है। अगर आप इसका दुरूपयोग करते है तो इससे होने वाली किसी भी प्रकार के हानी के जिम्मेदार आप खुद होंगें ।
Friday, 15 April 2016 | 0 comments |
कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास दोस्त या परिवार के किसी सदस्य से वॉट्सऐप पर बार-बार बात करते हैं और इसके लिए हर बार आप को whatsaap खोलना पड़ता है जिसमे आप का वक़्त बर्बाद होता है !

इस से छुटकारा पाने का एक तरीका है आप कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बना सकते हैं अपने मोबाइल के होम स्क्रीन पर इससे होगा ये की आप को बार बार फ़ोन मेनू में जा के व्हाटएप खोलने की ज़रूरत नहीं होगी !

आप जिस भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट का सॉर्ट कट बनाना चाहते हैं उसपर पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कन्वर्सेशन टू शॉर्टकट (Add Conversation To Shortcut) पर क्लिक कीजिए। 




ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

Sunday, 10 April 2016 | 0 comments |
अगर आप वॉट्सऐप से डिलीट किये गए अपने किसी सन्देश को दुबारा देखना चाहते हैं तो ये बहुत ही आसन है, वॉट्सऐप इस्तेमाल कर रहे ज्यादातर यूजर्स शायद यह बात नहीं जानते होंगे कि रोजाना सुबह 4 बजे वॉट्सऐप आपके सभी चैट का बैकअप लेता है। यानी आपसे कोई पिछला मैसेज या कन्वर्सेशन डिलीट हो गया है, तो आप उसको दुबारा प्राप्त कर सकते हैं !

डिलीट हुवे मैसेज या कन्वर्सेशन को दुबारा प्राप्त करने का तरीका ! 

सब से पहले वॉट्सऐप को अपने मोबाइल में से अनइन्स्टॉल करें, इसके बाद प्ले स्टोर से वॉट्सऐप को दोबारा डाउनलोड कर के इन्स्टॉल करें ,इन्स्टॉल की प्रोसेस के बाद ये आपसे पुराने मैसेज री-स्टोर करने के लिए पूछेगा यहाँ आप को yes पर क्लिक करना हैं इसके बाद पुराने मैसेज वापस आ जाएंगे। 



ये चित्र गूगल से लिया गया है            

वॉट्सऐप सुबह चार बजे आपके मैसेज का बैकअप लेता है, ये डिफॉल्ट सेटिंग होती है। अगर आप चाहे तो इसको अपने सुविधा अनुसार बदल सकते हैं !













Tuesday, 5 April 2016 | 0 comments |
अब WhatsApp को आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इस्तेमाल कर सकते हैं वो भी बिना किसी दूसरे सॉफ्टवेयर के क्योकि अब वॉट्सऐप का डेस्कटॉप वर्जन आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया गया है !



WhatsApp की इस नई सर्विस को वॉट्सऐप वेब नाम से लॉन्च किया गया है! WhatsApp का नया वर्जन दरअसल अपने आप में मोबाइल वर्जन का एक्सटेंशन है! इसके लिए आपको कोई सॉफ्टवेयर पीसी में डाउनलोड नहीं करना होगा! 
WhatsApp को कंप्यूटर या लैपटॉप में इस्तेमाल करने के लिए सब से पहले आप को अपने मोबाइल के WhatsApp को अपडेट करना होगा और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र इंस्टॉल करना होगा क्योकि WhatsApp अभी सिर्फ Google Chrome में ही खुल सकता है !

अब अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउज़र ओपन करें और https://web.whatsapp.com को खोले !


https://web.whatsapp.com खोलने के बाद अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करे और फिर मेनू में जा के WhatsApp Web को क्लिक करें! WhatsApp Web को क्लिक करने के बाद आप के मोबाइल का कैमरा चालू हो जायेगा जिसके दवारा आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में खुले https://web.whatsapp.com के QR कोड को स्कैन करें ! जैसे ही स्कैन पूरा होगा आप का whatsapp आप के कंप्यूटर या लैपटॉप पर खुल जायेगा!
Friday, 1 April 2016 | 0 comments |

Popular ads

.