twitter

.
अगर आप को कंप्यूटर में काम करते वक़्त बिच में कही 5 या 10 मिनट के लिए कही जाना पड़ जाये और आप ये नहीं चाहते हों की आप के अनुपस्तिथि में कोई दूसरा आप के कंप्यूटर से कोई छेड़ -छाड़ करे तो आज ही आप अपने कंप्यूटर में ClearLock नाम का ये सॉफ्टवेर download कर लीजिये ये बहुत उपयोगी सॉफ्टवेर है इस्तेमाल में बहुत ही आसान और साइज़ में सिर्फ 958 kb का है और सबसे अच्छी बात ये है की इस सॉफ्टवेर को इंस्टाल करने की भी ज़रूरत नहीं है ये एक पोर्टेबल सॉफ्टवेर है! ClearLock सॉफ्टवेर डाउनलोड के लिए zip फाइल के रूप में उपलब्ध है बस इसको download कीजिये अन-ज़िप कीजिये और इस्तेमाल कीजिये !

ClearLock डाउनलोड करने के बाद ज़िप फाइल को अन-ज़िप कीजिये और सॉफ्टवेर के आईकन को क्लिक कीजिये! 



क्लिक करने के बाद एक छोटा सा विंडो खुलेगा जिसमे आप को अपना पासवर्ड टाइप करना है !


Password टाइप करने के बाद सेव बटन को क्लिक कर दें !अब जब भी आप को अपना कंप्यूटर लॉक करना हो आप अन-ज़िप किये हुवे फोल्डर में जा के सॉफ्टवेर के आईकन को क्लिक करें! 



जेसे ही आप आईकन को क्लिक करेंगे आप का कंप्यूटर लॉक हो जायेगा !एक बार इस्तेमाल करके ज़रूर देखें बहुत काम का सॉफ्टवेर है खास करके जब आप के घर में बच्चे हों !



ClearLock सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !
Saturday, 31 May 2014 | 0 comments |
AMPAWsmasherX एक बहुत प्रभावी सुरक्षा सॉफ्टवेर है ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर या लैपटॉप को autorun viruses से सुरक्षित रखता है और इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर से malwares को भी डिलीट कर सकते हैं |ये सॉफ्टवेर आप के कंप्यूटर के रजिस्ट्री एडिट के आप्शन को भी ब्लाक कर देता है क्यों की कंप्यूटर के लिए खतरनाक माने जाने वाले Trojans कंप्यूटर के रजिस्ट्री में बदलाव कर देते हैं और ये कंप्यूटर को नुकसान पंहुचा सकते हैं | 





ये सॉफ्टवेर उन viruses को भी डिलीट कर देता है जो किसी कंप्यूटर के taskmanager, run, और regedit को डिसेबल कर देते हैं| ये सॉफ्टवेर एक्सटर्नल डीवाइस से आने वाले viruses से भी कंप्यूटर की सुरक्षा करता है | 

ये सॉफ्टवेर 3 MB का है और ये विंडो विस्ता और XP के लिए है ।   

इस सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Friday, 30 May 2014 | 0 comments |
ये वेबसाइट चोरी हुवा लैपटॉप दिलवा तो नहीं सकती है लेकिन उसकी पूरी जानकारी आप को ज़रूर दे सकती है जिसके द्वारा पुलिस की मदद से चोरी हुवे लैपटॉप को प्राप्त किया जा सकता है !
TrackMyLaptop नाम की वेबसाइट Quick Heal एंटी-वायरस कंपनी की तरफ से संचालित है! इस वेबसाइट का मकसद अपने ग्राहकों और दूसरे लैपटॉप यूजर्स के लैपटॉप के खोने या चोरी होने पर खोजने में मदद करना है! 
 TrackMyLaptop नाम की इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात ये है की ये चुराए गए लैपटॉप पर बराबर नजर रखती है!  अगर आपने Quick Heal का एंटी-वायरस अपने लैपटॉप में इंस्टाल कर रखा है तो इस वेबसाइट पर लैपटॉप की जरूरी जानकारी के साथ रजिस्टर कर दीजिए ! इस वेबसाइट पर रजिस्टर किये गए लैपटॉप के मैक एड्रेस का रिकॉर्ड रखा जाता है! लैपटॉप खोने या चोरी होने के बाद जब भी यूजर इंटरनेट से कनेक्ट होता है तो यूजर के स्थान की जानकारी रजिस्टर्ड यूजर को भेज दी जाती है!




मैक एड्रेस किसी भी लैपटॉप की एक पहचान है! यह हर कंप्यूटर और लैपटॉप, में होता है! जेसे मोबाइल में EMI नंबर होता है उसी तरह हर लैपटॉप और डेस्कटॉप में मैक एड्रेस होता है और दुनिया में कोई भी दो मैक एड्रेस एक जेसे नहीं हो सकते हैं ! 
कंप्यूटर में लगे नेटवर्क कार्ड, वायरलैस कार्ड के भी मैक एड्रेस होते हैं! अगर आप ने Quick Heal एंटी-वायरस अपने लैपटॉप में इंस्टाल नहीं क्या है तो भी आप इस वेबसाइट का लाभ ले सकते हैं !
अगर आप ने Quick Heal ख़रीदा है तो आप को अपने लैपटॉप के मैक एड्रेस ढूंढ़ने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि यह काम आप के लैपटॉप में इंस्टाल एंटी-वायरस खुद ही कर लेता है! लेकिन अगर आप ने Quick Heal नहीं ख़रीदा है तो आप को रजिस्ट्रेशन के समय ये एड्रेस खुद बताना होगा ! 

इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने का तरीका !

अगर आप ने Quick Heal ख़रीदा है तो आप For Quick Heal Users को क्लिक करें !और फिर Register Now को क्लिक करें और खुले हुवे विंडो में पूरी जानकारी जो मांगी गयी हो को भर दें और रजिस्टर बटन को क्लिक कर के प्रक्रिया को पूरा करें !रजिस्टर होने के बाद Trace Now बटन को क्लिक करे, अब आप के सामने एक नया विंडो खुलेगा उसमे आप अपना Product Key और password टाइप करे आप का डेशबोर्ड खुल जायेगा जहा से आप अपने लैपटॉप की पूरी जानकारी पा सकते हैं !

 

अगर आप ने Quick Heal नहीं ख़रीदा है और कोई दूसरा एंटी-वायरस इस्तेमाल करते हैं तो आप Not a Quick Heal User को क्लिक करें और खुले हुवे विंडो में मांगी गयी जानकारी को भर दें और फिर रजिस्टर नाव बटन को क्लिक कर के अपने आप को इस वेबसाइट पर रजिस्टर करें !


अगर आप कोई पुराना लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो एक बार उसके डिटेल को यहाँ ज़रूर मैच करे !इसके लिए आप Verify a Used Laptop को क्लिक करें और फिर खुले हुवे विंडो में लैपटॉप की डिटेल भर के सबमिट बटन को क्लिक करें !



इस वेबसाइट का एक लाभ और है अगर आप सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीद रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले इस वेबसाइट पर मौजूद चोरी किए गए लैपटॉप के डाटा में जरूर देख लें क्यों की ऐसा न हो कि आप चुराया गया लैपटॉप खरीद लें और फिर बाद में बड़ी परेशानी में फस जाएँ ! 


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें !


Tuesday, 27 May 2014 | 0 comments |

Camera MX एंड्रॉइड फोन में फोटो-वीडियो लेने के लिए एक बेहतरीन अप्लिकेशन है ! Camera MX के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल के केमरे से अच्छी क्वालिटी के फोटोज और वीडियो लिए जा सकते हैं!
इस सॉफ्टवेर की सबसे अच्छी बात ये है की इसमें ऐसे बहुत सारे फीचर हैं जिनकी मदद से लिए गए फोटो की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है!अगर आप हमेशा सोशल मीडिया में फोटोज शेयर करते हैं तो ये अप्लिकेशन आप की बहुत मदद कर सकता है Camera MX के द्वारा लिए गए फोटो को डायरेक्ट सोसल मिडिया पर शेयर किया जा सकता है !इन सब के आलावा फोटो में थीम और फ्रेम सेट करने के लिए ऑप्शन है ! जूम, व्हाइट बैलेंस, फ्लैश, ISO जैसे स्टैंडर्ड इफेक्ट भी हैं और फोटो फिल्टर, वीडियो एडिटिंग फीचर भी उपलब्ध है !



गूगल प्ले पर ये सॉफ्टवेर डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है !

Camera MX को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !

Monday, 26 May 2014 | 0 comments |
" CMenu " एक बहु उपयोगी सॉफ्टवेर है इस सॉफ्टवेर के मदद से आप context menu (right click popup menu) में बहुत तरह के कमांड को जोड़ सकते है! इस सॉफ्टवेर का साइज़ सिर्फ 303 Kb है और ये डाउनलोड के लिए फ्री में उपलब्ध है !

वो कमांड जिनको राईट क्लिक में जोड़ने की सुविधा इस सॉफ्टवेर के द्वारा मिलती है !

Copy To Folder (Right click on file or folder)
Calculator (Right click my computer)
Command From Here (Right click on folder)
Move To Folder (Right click on file or folder)
Open With Notepad (Right click on file)





C Menu को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें !

आप C Menu को यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते हैं !
Saturday, 24 May 2014 | 0 comments |

Popular ads

.