यूएसबी कंप्यूटर के लिए एक बेहद उपयोगी और अब बेहद जरुरी अविष्कार रहा है आपने USB प्रयोग किया और अब ज्यादातर
USB 2.0 का प्रयोग हो रहा है जो पुराने उत्पादों से ज्यादा तेज है पर जल्दी ही ये सब बदलने वाला है नए
USB 3.0 के जरिये ।
नए यूएसबी उत्पाद पुराने
USB 2.0 से
10 गुना तेज है इसका मतलब इनसे करीब
5 जीबी प्रति सेकण्ड की दर से डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है ।
ये
900 mA की दर से पॉवर ट्रान्सफर कर सकते हैं जो
USB 2.0 के
500mA से लगभग दोगुनी है इसका मतलब आपके यूएसबी स्कैनर और अन्य उपकरण ज्यादा तेज और सुरक्षित होंगे ।
इसका ये भी मतलब है की अब लेन कनेक्शन की जगह यूएसबी कनेक्शन लेने लगेंगे क्यूंकि ये ज्यादा तेज होंगे
अभी भी कुछ
USB 2.0 पोर्ट्स
USB 3.0 उपकरणों को सपोर्ट कर रहे हैं पर उसमे आप वो स्पीड नहीं प्राप्त कर सकते या तो आप जब नया कंप्यूटर खरीदेंगे
USB 3.0 के साथ तो इसका उपयोग कर पायेंगे ।
या फिर आपको इस तरह के
यूएसबी कार्ड्स अपने कंप्यूटर पर लगाने होंगे ।
तो तैयार रहिये कुछ नए बेहतर बदलावों के लिए ।
Saturday, 25 May 2013
| |