अगर आपका ब्लॉग/वेबसाइट ख़बर या जानकारी की श्रेणिया प्रकाशित करता है तो आप अपने ब्लॉग या साईट को गूगल की न्यूज़ सेवा से जोड़कर उसे लोकप्रिय बना सकते है वो भी आसानी से ।
दिए गए लिंक पर जाइये कुछ औपचारिकतायें और अपने बारे में जानकारी भरिये और आपका ब्लॉग या वेबसाइट भी गूगल न्यूज़ का हिस्सा बन जायेगी । अगर आपके पास ऐसा ब्लॉग नही है तो भी आप किसी ऐसे ब्लॉग की जानकारी गूगल न्यूज़ को इस लिंक के मध्यम से दे सकते हैं ।
वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।