.
स्लीप: स्लीप वह स्थिति है जिसमें कम्प्यूटर रैम में अपने आंकड़ों को रखता तो जरूर है पर अन्य हार्डवेयरों को लगभग बंद कर देता है। इससे बहुत कम बिजली खर्च होती है। और जब भी आप कम्प्यूटर को पुरानी स्थिति में लौटने के लिए कहते हैं यह पूरे हार्डवेयर को बिजली देकर फिर से पुरानी स्थिति में लौट आता है।
हाइबर्नेट: हाइबर्नेट की स्थिति में कम्प्यूटर रैम में रखी हुई सभी सूचनाओं को हार्डडिस्क में भर लेता है और बंद हो जाता है। जब आप कम्प्यूटर पुन:आरंभ करते हैं तब यह हार्डडिस्क से उन सूचनाओं को रैम में फिर से डाल देता है। इससे आपको कम्प्यूटर पुरानी स्थिति में मिल जाता है।
हाइबरनेट और स्लीप में फर्क यह है कि स्लीप की स्थिति में कम्प्यूटर पूरी तरह से बंद नही होता है जबकि हाइबरनेट की स्थिति में बंद हो जाता है। हाइबरनेट की तुलना में स्लीप से कम्प्यूटर जल्दी सक्रिय हो जाता है। यदि आप थोड़े समय के लिए कम्प्यूटर को छोड़कर जा रहे हों और जल्द ही लौटने वाले हों तो स्लीप मोड में भेज देना अधिक उचित है।
हाइब्रिड स्लीप: इसमें स्लीप और हाइबरनेट दोनो एक साथ होते हैं। मतलब ये कि, एक ओर आपकी रैम की सूचनाओं की एक प्रति हार्ड डिस्क में चली जाती है। पर वह रैम में भी बनी रहती है। और कम्प्यूटर स्लीप मोड मे चला जाता है। जब आप उसे सक्रिय करते हैं तब वह तुरंत वापिस पुरानी वाली स्थिति में आ जाता है। लेकिन यदि कभी बिजली चली गई तब भी चूंकि रैम की सूचनाएं हार्ड डिस्क में भी उपलब्ध रहती हैं इसलिए कम्प्यूटर चालू करते ही वह हाइबरनेट से जाग जाता है यानि कि पुन: पुरानी स्थिति में मिल जाता है। आजकल के ज्यादातर डेस्कटॉप कम्प्यूटरों में हाइब्रिड स्लीप पहले से ही चालू होती है।
कम्प्यूटर को हाइबरनेट में डालने का विकल्प Start > Shutdown मेन्यू में मिलता है। यदि यह किसी कारणवश नही दिखाई दे रहा है तो इसका मतलब है कि हाइब्रिड स्लीप चालू है। हाइबरनेशन और हाइब्रिड स्लीप की सेटिंस बदलने के लिए
Start > Control Panel > Power Options > Change Plan Settings > Change Advanced Plan Settings में जाएं। अब यहां ट्री व्यू में स्लीप मोड आप बदल सकते हैं।
Tuesday, 22 May 2012
| 0
comments |
गेम्स खेलने का मन हे तो मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हु जहा आप अपनी पसन्द के गेम्स खेल सकते है आइये इस साइड पर और खेले अपने मनपसन्द गेम्स
इस साइड पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
| 0
comments |
अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें
अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें
अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये
| 0
comments |
अगर आप स्टार्ट मेनू में फोल्डर बनाना चाहते हैं
तो नीचे बताये गए तरीके से ये काम आसानी से कर सकते हैं
आप नया फोल्डर बना सकते हैं और पहले से दिए फोल्डरों को बदल सकते हैं ,
तो नीचे बताये गए तरीके से ये काम आसानी से कर सकते हैं
आप नया फोल्डर बना सकते हैं और पहले से दिए फोल्डरों को बदल सकते हैं ,
फोल्डरों के अन्दर कुछ भी डाल सकते हैं इस प्रकार स्टार्ट मेनू में इधर उधर पड़े सॉफ्टवेर को
एक फोल्डर में डाल कर व्यवस्थित रख सकते हैं .
तो सबसे पहले आप My Computer या My Documents खोलें
अब ऊपर में दिए गए Address बार में C:\Documents and Settings\All Users\Start Menu\Programs
टाइप करें या पेस्ट करें Enter दबायें
आपका काम हो गया .
| 0
comments |
क्या आप Recycle Bin का नाम बदलना चाह्ते हैं
Recycle Bin का नाम सीधे डेस्कटाप से नही
बदल सकते तो इसे बदलने के लिये क्या करें……………..
इसे बदलना है तो सबसे पहले Run पर जाकर टाइप करें Regedit अब
Regedit मे HKEY_CLASSES_ROOT/CLSID/{645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}
जाकर Recycle Bin को Rename करें
Recycle Bin का नाम सीधे डेस्कटाप से नही
बदल सकते तो इसे बदलने के लिये क्या करें……………..
इसे बदलना है तो सबसे पहले Run पर जाकर टाइप करें Regedit अब
Regedit मे HKEY_CLASSES_ROOT/CLSID/{645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}
जाकर Recycle Bin को Rename करें
| 0
comments |
बिना नाम के फोल्डर कैसे बनायें ? क्या ऐसा किया जा सकता है ?
बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं
पर कैसे ?
अगर आप बिना नाम के फोल्डर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले फोल्डर पर राईट क्लिक करें और Rename चुने अब Alt बटन दबाकर 0160 नंबर टाइप करें Enter दबाएँ .
ध्यान रहे नंबर टाइप करते समय Alt बटन दबाकर रखें .
बिलकुल आप ऐसा कर सकते हैं
पर कैसे ?
अगर आप बिना नाम के फोल्डर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले फोल्डर पर राईट क्लिक करें और Rename चुने अब Alt बटन दबाकर 0160 नंबर टाइप करें Enter दबाएँ .
ध्यान रहे नंबर टाइप करते समय Alt बटन दबाकर रखें .
| 0
comments |
आज मै आपको ऐसी साइड के बारे मे बता रहा हु जहा आपको लडकी पटानें के पुरे 151 तरीके बतायें गये है। तो आइये चलते हे उस साइड पर ओर देखे उन तरीको को इस साइड पर आपको नये नये SMS भी मिलेगें ये साइड आपको कैसी लगी मुझे जरूर बतायें
Thursday, 10 May 2012
| 0
comments |
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular ads
.