twitter

.

एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है। एंड्रायड बनाने वाले यानी एंड्रायड डेवलपर्स कई तरह के बैकडोर भी बनाते हैं। जिससे सीधा सिस्टम में इंटर कर सेटिंग्स चेंज की जा सके। हालंकि डेवलपर्स इन्हें ब्लॉक कर देते हैं जिससे कोई यूजर सिस्टम में जाकर कुछ चेंज न कर सके।

स्मार्टफोन में इन बैकडोर को सीक्रेट कोड कहा जाता है। यह नंबर और सिंबल्स से बने कुछ कोड होते हैं जो कि यूजर द्वारा कुछ सेटिंग्स में फेर बदल करने के लिए सितामल किए जाते हैं। इन्हें आप शॉर्टकट के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए नज़र डालते हैं इनमें में कुछ कोड्स पर-

*#*#7780#*#* इस कोड को एंड्रायड यूजर अपने फोन में फैक्ट्री रिस्टोर सेटिंग के लिए, सभी एप्लीकेशन और डाटा क्लियर करने के लिए, गूगल अकाउंट सेटिंग्स रिमूव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

*2767*3855# यह कोड फोन में फर्मवेयर फिर से इंस्टॉल कर सकता है। इससे फ़ोन की फैक्ट्री फॉर्मेट की जा सकती है, साथ ही फोन में मौजूद सभी फाइल्स भी रिमूव की जा सकती है, इंटरनल स्टोरेज को मिलाकर।
*2767*3855#
इससे एंड्रायड यूजर्स को फोन की बेसिक जानकारी मिल सकती है, साथ ही बैटरी की इनफार्मेशन भी मिलती है।
*#*#34971539#*#*
यह सीक्रेट कोड फोन के कैमरा के बारे में जानकारी देता है।
*#0228#
एंड्रायड के इस सीक्रेट कोड से आप फोन की बैटरी का स्टेटस जान सकते हैं।
*#*#273283*255*663282*#*#*
फोन की सारी मीडिया फाइलों को बैकप लेने के लिए यूजर इस कोड को डॉयल करें।

Friday 17 June 2016 | 0 comments |
 फोन खो गया है, तो हम आप की कुछ मदद कर सकते हैं, इसके लिए बस आपको थोड़ा स्‍मार्ट होने की जरूरत है। एंड्रायड स्‍मार्टफोन में बस आपको एक एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी है वो भी बिल्‍कुल फ्री हैं। जिसकी मदद से आप दुनिया में कहीं से भी अपने फोन की लोकेशन चेक कर सकते हैं, उसे लॉक कर सकते हैं साथ ही उसका डेटा भी मिटा सकते हैं ताकि कोई उसका गलत इस्‍तेमाल न कर सके। इस एप को यूज़ करना बेहद आसान हैं।
whtch this vidio
| 0 comments |

Popular ads

.