twitter

.
कोई बात नहीं अगर आपको डिजाइन करने का प्रोफेशनल ज्ञान नहीं है| लेकिन फिर भCanva - graphich_designी अब आप कार्ड, प्रेज़न्टेशन, इन्विटेशन, फ्लाइअर, मेनू कार्ड, फेसबूक कवर, सोशल मीडिया पोस्ट को प्रोफेशनली तरीके से बना सकते है|Canva यह एक फ्री ग्राफिक-डिजाइन टूल है वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल ऐवरेज और पावर युजर कर सकते है| Canva ग्राफिक डिजाइन को सभी के लिए आश्चर्यजनक तरीके से सरल बना देता है और इसके लिए यह ड्रैग और ड्रॉप इंटरफ़ेस और मिलियन फोटो, ग्राफिक्स, और फोंट उपलब्ध करवाता है|
Canva









Canva का उपयोग करने के लिए अपने ई-मेल आईडी का उपयोग कर एक फ्री एकाउंट ओपन करे| फिर इसमें साइन-इन करने के बाद, इसमें कोई भी टेम्प्लैट सिलेक्ट कर इसके सैकड़ों थीम में से एक को सिलेक्ट करें| बाद में साइड बार से इसमें इमेज, टेक्स्ट को एडिट कर सकते है, आपकी खुद की इमेज को अपलोड भी कर सकते हैं| कोई भी आइटम को क्लिक करके आप टेक्स्ट को एडिट कर सकते है, आब्जेक्ट और बैकग्राउंड का कलर बदल सकते है, कोई भी इमेज का कलर बदल सकते है| यहाँ थेडी ही इमेजेस फ्री में उपलब्ध है, लेकिन फ्री सामग्री एवरेज युजर के लिए पर्याप्त से अधिक हैं|
Canva एवरेज युजर को शुरुआत करने के लिए एक ग्रेट टूल है।
Visit : Canva
Sunday 28 February 2016 | 0 comments |
नियमित रूप से बैकअप अक्सर एक ही तरीका है जो आपके वैल्यूबल डेटा को लॉस्ट होने से बBest Free Backup Software for Windowsचा सकता हैं| आइडियली वैल्यूबल डेटा के कम से कम दो बैकअप होने चाहिए, एक एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव पर और दूसरा क्लाउड स्टोरेज पर| इसके कई कारण है जिसकी वजह से आपका महत्वपूर्ण डेटा लॉस्ट होता है जैसे कि वायरस, बग, हार्डवेयर फेलियर या ह्यूमन एरर आदि| यदि डेटा लॉस्ट होता है तो आप न केवल आपका पर्सनल डेटा बल्की उसके साथ पर्सनल फोटो म्युजिक आदि भी खे देते है|
बेशक डेटा लॉस्ट काई मजाक नहीं है, और इसलिए इसके पहले कि आपको डेटा लॉस्ट कि परेशानी से दुख भोगना पड़े, क्यों न डेटा का बैकअप लेना शुरू करें? यहाँ डेटा बैकअप (पर्सनल युज) के लिए कुछ बेस्ट बैकअप सॉफ्टवेयर कि लिस्ट है| मुझे यकिन है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके अलग अलग फ्री बैकअप सॉफ्टवेयर को ट्राइ करने के लिए समय बिताने कि कोई आवश्यकता नही रहेगी|
ये मुफ्त बैकअप सॉफ्टवेयर मैन्युअली या ऑटोमेटिक महत्वपूर्ण डेटा को कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव पर या फिर एक्सटर्नल हार्ड डिस्क, फ्लैश ड्राइव, नेटवर्क ड्राइव, आदि पर बैकअप ले सकते है| लेकिन कमर्शियल बैकअप सॉफ्टवेयर मे इसके अलावा एडवांस शेड्यूलींग, डिस्क या पार्टीशन क्लोनिंग, इंक्रीमेंटल बैकअप जैसे कई फिचर्स होते है|
लेकिन फिर भी इन फ्री बैकअप टूल्स से आप महत्वपूर्ण डेटा को सुरक्षित रख सकते है|


1) COMODO Backup:
COMODO Backup- Best Free Backup Software-1COMODO बैकअप के फ्री वर्जन में आपको कई ग्रेट फीचर्स मिल जाएंगे| इसमे आप म्युजिक, फोटो, वीडिया, डॉक्युमेंट्स और मेल्स को कैटगरीज कर सकते है जिससे जो भी आपके लिए महत्वपूर्ण है उसका तुरंत बैकअप ले सकते है| इसके साथ ही आप को भी स्पेसिफिक फ़ोल्डर या ड्राइस को बैकअप ले लिए सिलेक्ट कर सकते हैं| इसमें बैकअप को जहां चाहे वहां ले सकते है जैसे नेटवर्क ड्राइव, एक्सटर्नल ड्राइव, एफ़टीपी, डीवीडी / सीडी, आईएसओ, ज़िप या ऑनलाइन स्टोरेज|
इसका इंटरफेस क्लिन डिजाइन के साथ मॉर्डन है और इसके ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं| इसमे आप इच्छित अंतराल पर बैकअप को अलग अलग लोकेशन पर सेव करने के लिए शेड्यूल कर सकते है| इसके शेड्यूल ऑप्शन बहुत ही स्पेसिफिक होते है जिसमें बैकअप को मैन्युअली, लॉगऑन होने के बाद, एक हि बार, डेली, विकली या मंथली सिलेक्ट कर सकते हैं|
डाउनलोड: COMODO Backup


2) FBackup:
fbackup- Best Free Backup Software-1FBackup एफिशिएंट बैकअप सॉफ्टवेयर है जो पर्सनल और कमर्शियल दोने के लिए फ्री मे उपलब्ध है| इसका यूजर इंटरफेस सरल है और एक आम युजर बिना हेल्प फ़ाइल देखे इसके साथ काम कर सकते हैं| इसमें बैकअप जॉब को डिफाइन कर सकते है, इसे विशिष्ट डेट और टाइम पर ऑटोमेटिक रन करने के लिए शेड्यूल कर सकते है| बैकअप को कंप्यूटर के हार्ड ड्राइव पर या नेटवर्क ड्राइव पर सेव किया जा सकता है|
FBackup मे हार्ड ड्राइव कि फुल कॉपी बनाई जा सकती है या केवल कुछ फ़ाइलों की मिरर बनाई जा सकती है| फुल बैकअप में सोर्स को जिप कम्प्रेशन कर सकते है| FBackup कम्प्रेशन के लिए ZIP64 का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि इसमें 2GB से अधिक ज़िप फाइल बना सकते हैं। इसके साथ ही, आप पासवर्ड से बैकअप ज़िप फ़ाइलों को प्रोटेक्ट भी कर सकते हैं।
FBackup विंडोज 8, 7, Vista, XP, 2000 और 2008/2003/2000 सर्वर पर रन होता है।

डाउनलोड: FBackup


3) AOMEI Backupper Standard 3.2:
AOMEI Backupper - Best Free Backup Software for Windows-1यह सिंपल और फ्री पीसी बैकअप सॉफ्टवेयर है और यह आपके महत्वपूर्ण डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बुनियादी और उन्नत फचर्स को प्रदान करता है। इसमें बैकअप के लिए पर्सनल फाइल और फोल्डर, हार्ड डिस्क ड्राइव या एक या अधिक पार्टीशन या डायनेमिक वॉल्यूम का बैकअप लेने की क्षमता है।
डेटा बैकअप लेने अतिरिक्त, Aomei Backupper, अपने काम में दखल दिए बिना विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम और सिस्टम सेटिंग्स सहित सभी कंटेंट के साथ पूरे सिस्टम का बैकअप ले सकता हैं।
इसे डेली, विकली या मंथली आधार पर ऑटोमेटिक बैकअप के लिए शेड्यूल कर सकते हैं| फुल बैकअप के आधार पर यह सॉफ्टवेयर सिर्फ चेंज हुए डाटा का बैकअप, इंक्रीमेंटल और डिफरेंशियल बैकअप के फीचर्स भी है जो आपका समय और डिस्क स्पेस बचाते हैं|
Aomei Backupper विंडोज 10 / 8.1 / 8/7 / XP / Vista को सपोर्ट करता हैं|

डाउनलोड: Aomei Backupper


4) EaseUS Todo Backup Free:
EaseUS Todo Backup Free - Best Free Backup Software-1EaseUS Todo Backup Free सुव्यवस्थित इंटरफेस के माध्यम से सिलेक्टेड फ़ाइलों या फ़ाइल टाइप का, पुरे पाट्रीशियन या ड्राइव का बैकअप लेने के लिए कैपेबल हैं| इसे इंस्टाल करना और युज करना बहुत ही आसान हैं|
इसमें पूरी डिस्क या वाल्यूम सहित विशिष्ट फाइल, फोल्डर या फ़ाइल प्रकारों, नेटवर्क शेयर फ़ाइलें का बैकअप ले सकते हैं। बैकअप को एक साथ कई लोकेशन पर स्टोर कर सकते हैं।
इसके साथ ही EaseUS Todo Backup Free में आप आसानी से पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम का बैक अप ले सकते है और उसे रिस्टोर कर सकते है| बेस्ट पार्ट यह है कि इसका फ्री वर्जन इंक्रीमेंटल बैकअप और डिफरेंशियल बैकअप को सपोर्ट करता हैं| बैकअप को डेली, विकली या मंथली आधार पर रन करने के लिए शेड्यूल किया जा सकता हैं|
EaseUS Todo Backup Free विंडोज 10/8/7 / Vista / XP  को सपोर्ट करता हैं।

डाउनलोड: EaseUS Todo Backup Free


5) CrashPlan:
crashplan-Best Free Backup Software-1CrashPlan इंटर्नल या एक्सटर्नल ड्राइव के डेटा का बैकअप ले सकता हैं| इसके साथ ही इसमे अतिरिक्त बैकअप के सेट बना सकते है जिसमें फाइलों के विभिन्न ग्रुप को विभिन्न स्थानों पर विभिन्न सेटिंग्स के साथ बैकअप लिया जा सकता हैं|
CrashPlan के फ्री वर्जन में इसके एक फीचर ने इसे अन्य बैकअप सॉफ्टवेयर से अलग कर दिया है और वह है इसमें वैकल्पिक रूप से बैकअप फाइल को आपके दोस्त के कंप्यूटर रख सकते है, जो अन्य नेटवर्क पर हि क्यो न हो|
इसका फ्री वर्जन इंक्रीमेंटल और डिफरेंशियल बैकअप को सपोर्ट करता है, साथ ही मल्टीपल फ़ाइल वर्जन, कम्प्रेशन और एन्क्रिप्शन को भी सपोर्ट करता हैं| CrashPlan प्रोग्राम कि सिक्युरिटी के लिए इसके इंटरफ़ेस को पासवर्ड से प्रोटेक्ट कर सकते हैं और आपके फ्रेंड के कंप्यूटर से या कंप्यूटर पर फ़ाइलों का मैक्सिमम स्पिड को डिफाइन कर सकते हैं|
लेकिन CrashPlan के फ्री वर्जन में बैकअप को दिन में केवल एक बार रन कर सकते हैं और आप एक से अधिक बैकअप सेट नहीं कर सकते|
डाउनलोड: CrashPlan


6) BackUp Maker:
BackUp Maker- Best Free Backup software for Windows-1BackUp Maker में, बैकअप के लिए डेटा को सिलेक्ट करें, ऑप्शन से आटोमेटिक बैकअप के लिए शेड्यूल करें, बैकअप के लिए डेस्टिनेशन सिलेक्ट करें और फिर आपका किमती डेटा जिप फॉर्मेट में हार्ड ड्राइव, युएसबी फ्लैश ड्राइव या सीधे सीडी / डीवीडी पर ट्रांसफर हो जाएगा|
BackUp Maker अलग-अलग फाइल या फोल्डर का बैकअप सिधे डिस्क, लोकल या एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, FTP सर्वर, या नेटवर्क फ़ोल्डर पर ले सकता हैं| इसके कंडिशन सेटींग जैसे लोकल डिस्क, एक्सटर्नल या नेटवर्क के किसी भी लोकेशन कि विशिष्ट फाइल या फोल्डर का बैकअप रन करने के लिए सेटिंग्स सेट सकते हैं|
BackUp Maker में बेहद सुरक्षित एन्क्रिप्शन 256 बिट्स (एईएस) होता हैं| इसके साथ ही यह प्रोटेक्टेड बैकअप को वेब सर्वर पर ट्रांसफर करने के लिए FTP/FTPS अपलोड को सपोर्ट करता हैं|

डाउनलोड: BackUp Maker
| 0 comments |
हम मेंसे अधिकांश उपयोगकर्ताओं के पास कुछ गोपनीय डेटा होता है, जीसे हम दुसरों से सुरक्षीत रखना चाहते है| इस ट्रिक्स के साथ आप विंडोज में एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड फोल्डर बना सकते है|
यहाँ इस की प्रक्रिया है -
  • एक Notepad फाइल ओपन करे और नीचे दिए कोड को कॉपी करके पेस्ट करे|
  • इस नोटपॅड फाइल को lock.bat नाम से सेव्ह करे|
  • इस lock.bat फाइल को डबल क्लिक करे| अब आप को MyFolder नाम का एक नया फोल्डर यहां बना हुआ दिखाइ देगा|
  • आप को जो भी डेटा सुरक्षीत रखना है उसे इस फोल्डर में पेस्ट करें|
  • अब फिर सें lock.bat फाइल को डबल क्लिक करें, Command Prompt पर आयें मॅसेज में Y  टाईप करके Enter करें| तो यह MyFolder हाइड हो जाएगा|
  • इस फोल्डर को अॅक्सेस करनें के लिए जब आप lock.bat फाइल को डबल क्लिक करेंगे तो आपको वह पासवर्ड पूछेगा|
  • यहां डिफॉल्ट पासवर्ड abcd है, आप इसे बदल सकते है|
  • पासवर्ड बदलने के लिए lock.bat फाइल पर राइट क्लिक करें और Edit का विकल्प सिलेक्ट करें| अब यहां abcd के स्थान पर अपना पासवर्ड टाइप करें|

निर्देश -
यह आसान ट्रिक आम उपयोगकर्ता के लिए है| कम्प्युटर विशेषज्ञ फोल्डर ऑप्शन से अनहाइड करके इस फोल्डर को अॅक्सेस कर सकते है|  
Code:-


cls
@ECHO OFF
title www.iteguru.com.com
if EXIST "Control Panel.{21
EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" goto UNLOCK
if NOT EXIST MyFolder goto MDMyFolder
:CONFIRM
echo Are you sure to lock this folder? (Y/N)
set/p "cho=>"
if %cho%==Y goto LOCK
if %cho%==y goto LOCK
if %cho%==n goto END
if %cho%==N goto END
echo Invalid choice.
goto CONFIRM
:LOCK
ren MyFolder "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
attrib +h +s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
echo Folder locked
goto End
:UNLOCK
echo Enter password to Unlock Your Secure Folder
set/p "pass=>"
if NOT %pass%== abcd goto FAIL
attrib -h -s "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}"
ren "Control Panel.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}" MyFolder
echo Folder Unlocked successfully
goto End
:FAIL
echo Invalid password
goto end
:MDMyFolder
md MyFolder
echo MyFolder created successfully
goto End
:End

 


Wednesday 24 February 2016 | 1 comments |
यहाँ विंडोज की छोटी सी एक मजेदार सुविधा है, जिससें आप आपके कम्प्युटर में जो शब्द टाइप करेंगे वे वो बोलेगा | इस ट्रिक के लिए विंडोज में एक स्क्रिप्ट बनाए, जीससे कम्प्युटर मे टाइप किए हुए शब्द आपका कम्प्युटर बोलेगा | 

इस प्रक्रिय का पालन करें:
  • एक नोटपैड फाइल ओपन करें और निचे दिए गए कोड को पेस्ट करें |
  • Dim Message, Speak
  • Message=InputBox("Enter Your Text","Speak")
  • Set Speak=CreateObject("sapi.spvoice")
  • Speak.Speak Message

इस नोटपैड फाइल को Speak.vbs नाम से सेव्ह करे |इस फाइल को डबल क्लिक करके रन करे |अब एक नई विंडो आएगी, यहां कुछ टेक्ट टाइप करे और Ok को क्लिक करें |अब आपका काम्प्युटर यह टाइप किए शब्द बोलेगा |
यह vbs फाइल विेंडोज के सभी संस्करणों मे रन होती है, जीसमें Windows XP, Windows Vista, Windows 7 and Windows 8 शामील है |

Tuesday 23 February 2016 | 0 comments |
computer networking tips in hindi -अगर आप अपने internet connection को अपने computer (कंप्यूटर) device और mobile दोनों के साथ साझा करते है तो उन दोनों devices के बीच file transfer करना बहुत ही आसान होता है आप बिना किसी cable के भी ये काम कर सकते है वो भी file transfer की अधिकतम speed के साथ | एक छोटी सी एप्लीकेशन है जो आपका काम आसान कर देती है और आप चुटकियों में अपने computer (कंप्यूटर) device और मोबाइल के बीच files का आदान प्रदान कर सकते है | साथ ही अगर आप अपने computer (कंप्यूटर में पड़े आपके पसंदीदा गानों के कलेक्शन को अपने मोबाइल से प्ले करना चाहते  है तो वो भी आप कर सकते है |
es
Google playstore से  ES Explorer नाम की एंड्राइड एप्लीकेशन अपने mobile में install करें और अपनी file sharing के लिए आपको application के network section में जाना होगा वंहा आप आपके network पर मौजूद सारी devices show होंगी और किसी भी device को access कर mobile से computer या laptop या इसका उल्टा भी files का आदान प्रदान कर सकते है | लेकिन ध्यान दें आप अपनी computer files को तभी एक्सेस कर पाएंगे जब आपने उस folder जिसमे आपकी files है उसे network पर share enable किया हो और आपकी सारी devices एक ही इन्टरनेट connection को use कर रही हो |
ES Explorer के features
  1. यह mobile के लिए नंबर एक का file explorer है क्योंकि एंड्राइड phone में default फाइल ब्राउज़र नहीं होता है |
  2. इसमें आप network ,FTP ,Cloud sharing जेसे rich features का इस्तेमाल कर सकते है |
  3. अपने fav music कलेक्शन को बिना मोबाइल में डाउनलोड किये direct pc से प्ले कर सकते है |
  4. अगर आपके computer device में कोई बड़े size की movie है तो आप बिना मोबाइल में उसे download किये direct प्ले कर सकते है |
| 0 comments |
आजकल, हम सभी कई वेबसाइटों पर हर रोज काम करते है और कभी कभी Cool And Interesting Websitesएक दिन में एक ही वेब साइट पर कई बार काम होता है| जब कि सोशल नेटवर्किंग साइटस काफी रोचक होती है, लेकिन एक लंबे समय के बाद एक ही काम को दाहराते रहने से आप थकान महसूस कर सकते हैं| फिर एक वक्त ऐसा भी आता है, जब हम बोर हो जाते है और इंटरनेट पर कुछ इंट्रेस्टिंग बातें करना चाहते हैं| तो क्या आप सच में वही पुराने वेबसाइटस से बोर हो चुके है?
तो आओ और इन कुछ कुल और इंट्रेस्टिंग वेब साईस पर एक नजर डालों जो आपको यकिनन ही खुश कर देंगे और आप बोरडम से बाहर आकर अपने आप को फ्रेश महसूस करेंगे|

1) रोबोट के साथ चैट करें:
Cleverbot- Interesting WebsitesCleverbot वास्तव में आप एक AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) के साथ बात कर सकते हैं, जो एक सच में अक़्लमंद वेबसाइट हैं| अगर आप किसी से बात करना चाहते है, लेकिन काई भी आप के साथ बात करने के लिए उपलब्ध नही है, तो इस वेबसाइट पर जाएँ और मजेदार और दिलचस्प बातें शुरू करें| Cleverbot को मनुष्यों के साथ हुइ अपनी बातचीत से सिखने के लिए बनाया गया है और यह युजर से रियल टाइम में बात करता हैं| यह आपको बहुत तेजी से जवाब देता है और एक व्यक्ति की तरह आप के साथ बात करता है।
इसका पेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है
Visit:: Cleverbot


2) अपने आप को एक हैकर की तरह देखना चाहते हैं?
Hacker Typer- Intersting Websitesआप अपने दोस्तों या बॉस को फिल्मों कि तरह किसी तेज हैकर के रूप में दिखाना चाहते है, लेकिन वास्तव में कोई भी हैकिंग स्किल नही है? अगर आपने ऐसा कर भी लिए, तो आपको लगता है की आप लंबे समय तक कोई कंप्यूटर प्रोग्राम आप लीख सकते है? क्या आपको कीबोर्ड पर अंधाधुंध तरीके से जोर से टाइप करने में आनंद मिलता है? अगर आपका उत्तर हां है, तो यह Hacker Typer आपके लिए हो सकता है|
यह प्रोग्राम वास्तव में किसी कंप्यूटर को हैक नही करता और रिमोटली किसी अन्य कंप्यूटर से संवाद नहीं करता| यह सिर्फ एक फन टॉय है, जिसे फेक हैक्रिंग स्किल से आपके मित्रों को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है| इस वेब साइट में किबोर्ड से कुछ भी टाइम करें और मैजिक देखें।

Visit:: Hacker Typer


3) यूनिवर्स का स्केल:
Scale of the Universe - Interesting Websiteइस वेब पर एक इंटरैक्टिव फ्लैश एनीमेशन शो में हमारा यूनिवर्स कितना बड़ा और छोटा है यह दिखाया गया है| यहाँ हमें पता चलता है कि यूनिवर्स कि तुलना में हम कितने छोटे है| इसमें यूनिवर्स के अंतरिक्ष-समय कि संरचना से लेकर यूनिवर्स के अनुमानित आकार तक सब कुछ शामिल किया गया है। यहाँ आप हमारे यूनिवर्स के कुछ बुनियादी तथ्यों को सीख सकते हैं। बस अपने माउस से स्क्रॉल करते ही आपको अधिक से अधिक चिजों को देख सकते है| लेकिन इसके लिए आपके पीसी पर एडोब फ़्लैश प्लेयर के नवीनतम वर्जन की आवश्यकता है।



4) एक क्लिक में खुद का कार्टून बनाए:
Cartoon yourself in one click- Interesting Websitesसीधे, एक क्लिक में अपने फोटो या पिक्चर को कार्टून इफेक्ट देने के लिए इस वेब साइट को अवश्य भेट दें| cartoonize.net पर जाएं और पीसी से अपनी
Saturday 20 February 2016 | 0 comments |
आपके पीसी में कई फ़ोल्डर होते है। लेकिन आप हमेशा अपने स्वयं के व्यक्तिगतicon फ़ोल्डर को दुसरो सें अलग देखना चाहते हैं| यदि आप ऐसा चाहते हैं, तो आप इस फ़ोल्डर के डिफ़ॉल्ट आइकॉन को अपने पसंदीदा इमेज के रूप में बदल सकते हैं|लेकिन सबसे पहले आइकान क्या हैं यह समझे| आइकॉन एक छोटी सी तस्वीर होती हैं जो किसी प्रोग्राम, फाइल या फ़ोल्डर का प्रतिनिधित्व करती है और इसका एक्सटेंशन ".ico" होता हैं| इसमे शामिल इमेजेस विभिन्न आकार और कलर डेप्थ की होती है| इसके लिए चार आकार को इस्तेमाल किया जाता हैं 48x48, 32x32, 24x24 और 16x16|
लेकिन आपके स्वयं के चित्रों से कस्टम काइकॉन बनाने की प्रक्रिया काभी सरल है| आपके स्वयं के आइकॉन बनाने और एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं| लेकिन ऑनलाइन टूल का उपयोग कर अपना आइकॉन बनाना सबसे आसान तरीका हैं और इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने और इसे सिखने कि भी जरूरत नही|
नीचे ऑनलाइन टूल्स कि सूची है, जो आइकॉन बनाने और एडिट करने में आसान और उपयोग के लिए फ्री हैं –

  • यहाँ आपको बस आपनी इमेज को अपलोड करना होतो हैं और इसके फॉर्मैट को सिलेक्ट करना हैं|
  • इसके आकार के लिए 16x16, 32x32 और 48x48 चुनें|फिर यह .ico फ़ाइल डाउनलोड करें।
  • अब जो फ़ोल्डicon1र का आइकॉन बदना हैं उसपर राइट क्लिक करें और Properties को सिलेक्ट करें।
  • Customize  टैब को सिलेकट करें और Change Icon बटन पर क्लिक करें।
  • Browse बटन पर क्लिक करें और फिर जहाँ यह .ico फ़ाइल को सेव्ह किया हैं उस फ़ोल्डर में नेविगेट करें उसे सिलेक्ट करें|




इस बात को नोट करें कि यह आइकॉन स्क्वेर होता हैं और इसके लिए जो इमेज आप अपलोड कर रहे हैं वह भी स्क्वेर हों| अगर यह इमेज स्क्वेर नही हैं तो यह स्क्वेर बनाने के लिए रिक्त स्थान को ब्लैंक स्पेस से भर देगा|
Thursday 18 February 2016 | 0 comments |
यह लेख कीबोर्ड शॉर्टकट कीज के उपयोग सें आपके कम्प्युटर पर कुछ मजेदार करने के बारे में है|
अब समय आया है किबोर्ड शॉर्टकट के साथ कम्प्युटर पर कुछ मजे करनें का| कीबोर्ड शॉर्टकट पीसी की उत्पादकता बढाता है| बेशक, हर पीसी उपयोगकर्ता कुछ आसान शॉर्टकट जानता है| लेकिन आप बिना माउस के अधिक कुशलता और जलद गतीसे से काम करने के अलावा आप अपने दोस्तों या सहयोगियों को प्रभावित कर सकते हैं|




Browser:
  • Ctrl+W: आप ब्राउज़रों में एक टैब को बंद करना चाहते हैं, तो इस कीज को दबाएँ| यह कीज सभी प्रोग्रॅम मे काम करती है|
  • Ctrl + Shift + T: अगर आपने गलतीसें ब्राउज़र में एक टैब को डिलीट किया है, तो इस बंद टैब को पूर्ववत लाने के लिए यह कीज दबाएं (मैक के लिए Cmd+Z)
  • Ctrl + PageUp / PageDown: ओपन किए हुए टैब में नेविगेट करने के लिए|

File and Folder:
  • Shift + Ctrl + N: विंडोज 7 में नया फ़ोल्डर बनाना आसान है| बस किसी फ़ोल्डर में Shift + Ctrl + N प्रेस करें और New Folder नाम का एक फ़ोल्डर आप के लिए बनाया जाएगा|
  • F2: किसी फोल्डर का नाम जल्दी से बदलने के लिए F2 की प्रेस करे|
  • F3: यह Explorer को ओपन करके सर्च बार को सिलेक्ट करता है| अगर आप ने पहले से ही एक्सप्लोरर ओपन किया है तो यह इसमे सर्च करने के लिए सर्च का सर्च का डाइलॉग बॉक्स ओपन करेंगा|
  • Alt + F4: किसी भी प्रोग्रॅम को बंद करने के लिए|
  • Ctrl + W: वर्तमान में चल रही विंडो या टैब को बंद करने के लिए इस कीज का इस्तेमाल करे|

Magnifier:
  • Windows + [+] या Windows + [-] : यह कीज विंडोज मॅग्निफाइयर को आक्टीवेट्स करती है, जो स्क्रिन को जूम इन या जूम आउट करता है|
  • Windows + Esc : विंडोज मॅग्निफाइयर से बाहर आने के लिए|


Amazing Windows key:
  • Windows + M: यह कीज सभी मोजूदा विंडोज को तुरन्त टास्कबार पर मिनिमाइज़ करती है| आप कर रहे काम को अप्रत्याशित हस्तक्षेप करने वालों से छिपाने के लिए यह एक शानदार तरीका है| जब आप को इन विंडोज को फिर से वापस चाहिए तो Windows + Shift + M कीज प्रेस करें|
  • Windows + Home: वर्तमान विंडो को छोड़कर सभी प्रोग्रॅम्स को मिनिमाइज़ करता है|
  • Windows + L: पीसी को तुरन्त लॉक करने के लिए|
  • Windows + Tab: इसे Aero Flip 3D के रुप में जाना जाता है| इस कीज से आप जल्दी से टास्क बार को क्लिक किए बिना सभी ओपन विंडोज का प्रीव्यू देख सकते है| यह सभी ओपन विंडोज को स्टॅक के रुप में प्रदर्शित करता है|
  • Windows + Pause: जल्दी से Systems Properties डायलॉग बॉक्स ओपन करने के लिए बस इस कीज को प्रेस करें|
  • Windows + T: इस कीज सें सभी टास्कबार के प्रोग्रॅम्स चक्राकार घुमेंगे|
  • Windows + Up/Down : वर्तमान विंडोज को maximizes और restores करने के लिए|
Monday 15 February 2016 | 0 comments |
अब आपको डॉक्युमेंट्स, इमेज, ऑडियो और वीडियो के कई सारे फॉर्मेट मिल जाएंगे| लेकिन File_Format_Converterकई बार आपको कुछ फाइल ऐसे फार्मेट में मिल जाएंगे, जिसे आपके पीसी का कोई प्रोग्राम सपोर्ट नही करता है| क्या आप इस तरह कि स्थिती में फंसे है? तो आपके पास दो विकल्प है, या तो आप इस फाइल को सपोर्ट करने वाले प्रोग्राम को खरीदे और उसे इंस्टाल करें या फिर आप कोई फाइल कन्वर्टर यूटिलिटी को सर्च करें| अब यह एक आम समस्या है, क्योकी अब युजर एक साथ पीसी, स्मार्टफोन, टैब्लेट जैसे कई गैजेट में काम करते है और हर किसी का फार्मेट अगल होता है| लेकिन इस समस्या का सॉल्यूशन यहाँ हैं|
नीचे सबसे अच्छे फ्री वीडियो कन्वर्टर्स, ऑडियो कन्वर्टर्स, इमेज कन्वर्टर्स, और डॉक्युमेंट कन्वर्टर्स को कवर किया गया है जो जिसमें सॉफ्टवेयर बेस और वेब बेस दोनों को शामिल गया है|
A) Best Free Video Converters:
अलग अलग डिवाइस जैसे पीसी, स्मार्टफोन, आइपैड, एंड्रायड, टैब्लेट में अलग अलग वीडियों के फॉर्मेट होते हैं| लेकिन बात यह है कि सभी फार्मेट को कोई भी गैजेट सपोर्ट नहीं करता| इसलिए हमें एक फार्मेट से दूसरे फार्मेट में कन्वर्ट करना पडता हैं|
यहाँ सबसे बेस्ट फ्री वीडियो कन्वर्टर सॉफ्टवेयर और फ्री ऑनलाइन वीडियो कन्वर्टर्स की सूची है:

1) Freemake Video Converter:
फ्रीमेक वीडियो कन्वर्टर सरल और आकर्षक इंटरफेस के साथ आता है जो डाउनलोड करने के लिए पूरी तरह से फ्री है। फ्रीमेक वीडियो कन्वर्टर वीडियो, ऑडियो और इमेज फ़ाइलें के लगभग 300 + ज्ञात मीडिया फार्मेट को सपोर्ट करता है| इसके अलावा आप इसे वीडिओ को एडिट कर सकते है, फाइल से वीडिओ के भागों में कटौती कर सकते है. वीडिओ को 90 या 180 डिग्री में रोटेट कर सकते हैं, कई वीडियो को एक साथ जोड सकते है, इनके पार्ट के बिच ट्रांजीशन ऐड कर सकते है| आपके फोटोज को स्लाइडशो में बदल सकते हैं और इसके लिए यह आपको तैयार 200+ प्रिसेट प्रदान करता है|

डाउनलोड: Freemake Video Converter

और अधिक फ्री वीडियो कन्वर्टर्स के बारे में जानने के लिए पिछला पोस्ट देखें –

2) Apowersoft Free Online Video Converter:
अपॉवेरसॉफ्ट फ्री ऑनलाइन वीडियो कनवर्टर यह बिल्कुल फ्री वेब सर्विस है, जो उपयोग के लिए आसान और सरल ग्राफिकल इंटरफेस मे है|  यहाँ आप जितने चाहें वीडियो को कन्वर्ट कर सकते है| यह iPhone, iPad, PSP, DVD or VCD के सभी पॉपुलर ऑडिओ और वीडियो फार्मेट को सपोर्ट करता है|
B) Best Free Audio Converter
1) Free Audio Converter:
फ्री ऑडियो कनवर्टर उपयोग के लिए बहुत आसान है,  और यह जो आपको चाहिंए वे सभी कन्वर्शन के टाइप को सपोर्ट करता है| यह aac, ac3, aiff, ape, flac, m4a, m4b, mka, mp3, ogg, ra, tta, wav, wma,जैसे सभी पापुलर ऑडियो के फार्मेट को सपोर्ट करता है| इस ऑडिओ कन्वर्टर में फ्लेक्सिबल सेटींग है और यह अल्टरनेटिव एमपी३ लेम एनकोडर प्रेसेट्स की मदद से सुपीरियर एमपी३ आउटपूट क्वालिटी देता हैं| यह उपयोग के लिए बिल्कुल फ्री है और इसे इंन्सटाल करना और रन करना बहुत आसान है|

डाउनलोड: Free Audio Converter

2) Super Audio Converter:
अगर आपको बिना समय बर्बाद किए कन्वर्ट, एनकोड, रिकॉर्ड, या मल्टीमीडिया फाइल को प्ले करने के लिए ट्रबल-फ्री, लेकिन फिर भी बहुत एफिशिएंट टूल की जरूरत है, तो सुपर ऑडियो कनवर्टर आपके लिए है| सुपर ऑडियो कनवर्टर उपयोग के लिए मुफ्त ऑडियो और वीडियो कन्वर्टर, एनकोडर, रिकॉर्डर और युजर फ्रेंडली प्लेयर है| कुछ ही क्लिक के साथ इसमें आपको मनचाहा आउटपूट मिल जाएगां|
सुपर ऑडियो कनवर्टर सभी मल्टीमीडिया फ़ाइल के फार्मेट को सपोर्ट करता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और कोई लिमिटेशन या समय की बाधा के बिना वीडियो को कन्वर्ट करता है| इसका इंटरफेस युजर फ्रेंडली है और यह ड्रैग एंड ड्रॉप ऑपरेशन को सपोर्ट करता है|
डाउनलोड: Super Audio Converter

3) MediaHuman Audio Converter:
मीडियाहुमान ऑडियो कन्वर्टर विंडोज के लिए मुक्त, सरल और उपयोग के लिए आसान ऑडिओ कन्वर्टर है| यह म्यूजिक को कई फार्मेट मे कन्वर्ट करता है| इसमें आप म्यूजिक और साउंड को WMA, MP3, AAC, WAV, FLAC, OGG, AIFF सहित एप्पल के सभी फार्मेट में बेस्ट क्वालिटी के आउटपूट में कन्वर्ट कर सकते है|
डाउनलोड: MediaHuman Audio Converter


C) Best Free Image Converter:
1) Video to GIF Converter:
इन टूल्स के साथ आप mp4, avi, webm, flv और अन्य वीडिओ फाइल्स के टाइप से एनिमेटेड GIF बना सकते है|

वीडिओ को GIF मे कनवर्टर करने के लिए सबसे अच्छे वीडियो कन्वर्टर की लिस्ट देखने के लिए इस लिंक को फालो करें -


2) Image to Icon Converter:
आपके स्वयं के फोटो से कस्टम काइकॉन बनाने की प्रक्रिया काभी सरल है| आपके स्वयं के आइकॉन बनाने और एडिट करने के लिए कई सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं| लेकिन ऑनलाइन टूल का उपयोग कर अपना आइकॉन बनाना सबसे आसान तरीका हैं और इसके लिए कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टॉल करने और इसे सिखने कि भी जरूरत नही|

नीचे ऑनलाइन टूल्स कि सूची है, जो आइकॉन बनाने और एडिट करने में आसान और उपयोग के लिए फ्री हैं –

3) Best Free OCR (Image to Text Converter):
ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) सॉफ्टवेयर पीडीएफ या इमेज को एडिटबल टेक्स्ट वर्जन मे कन्वर्ट करता है| ये ओसीआर सॉफ्टवेयर इमेज से टेक्स्ट को आसानी सें कैप्चर करते है|

i) FreeOCR:
FreeOCR को पीडीएफ, ग्राफिक्स और स्कैन इमेज को प्लेन टेक्स्ट में कन्वर्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है| यह यरल और उपयोग करने में आसान हैं साथ ही यह अच्छा रिजल्ट देता है| यह मल्टी पेज टीआइएफएफ डॉक्यूमेंट, पीडीएफ के साथ ज्यादातर इमेज टाइप को सपोर्ट करता है|

डाउनलोड: Free OCR


ii) SimpleOCR:
SimpleOCR स्कैनिंग डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट के लिए फास्ट तरीका है। SimpleOCR फ्रीवेयर 100% नि: शुल्क है और आप इसे व्यक्तिगत और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए कोई भी लिमिटेशन के बिना उपयोग कर सकते है।
डाउनलोड: SimpleOCR

Online OCR:
i) OnlineOCR.net:
OnlineOCR  का उपयोग पीडीएफ, इमेज और स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट से टेक्स्ट को एक्सट्रेक्ट करने के लिए और एडिटबल वर्ड, एक्सेल और टेक्स्ट आउटपूट फार्मेट में कन्वर्ट करने के लिए होता है| यह ४६ मान्यता प्राप्त भाषाओं को सपोर्ट करता है और इसमें आप एकसाथ कई फार्मेट के फाइलो को जिप करके अपलोड कर सकते हैं|
Visiti: OnlineOCR.net


ii) Free-OCR.com:
अगर आप प्लेन टेक्स्ट को इमेज या स्कैनिंग डॉक्यूमेंट से एक्सट्रेक्ट करना चाहते है, तो Free OCR आपके लिए क़ीमती है| इस वेब साइटपर आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं है और आप प्रति घंटे 10 इमेज अपलोड कर सकते हैं।
Visit: Free-OCR.com


D) Best Free Office Document Converter
1) Office Documents to PDF:
अगर आप .doc, .xls या  .ppt जैसी कोई भी माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की फ़ाइल को पीडीएफ फाइलों में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इन टूल्स का उपयोग करें –

i) doPDF:
doPDF यह एक सरल, कुशल और मुक्त पीडीएफ कन्वर्टर टूल है, जो काई भी डॉक्यूमेंट फाइल को पीडीएफ में कन्वर्ट करता है। इंस्टॉल होने के बाद यह आपके पीसी पर एक वर्चुअल प्रिंटर बनाता हैं| जो डॉक्यूमेंट को पीडीएफ में कन्वर्ट करना है वह ओपन करें और प्रिंट कमांड दे, फिर doPDF प्रिंटर को सिलेक्ट करें और फाइल सेव करने के लिए लोकेशन को सिलेक्ट करें|
DoPDF  के बारे में अधिक जानकारी के लिए पिछले पोस्ट को फालो करें –

डाउनलोड: doPDF

ii) Online PDF-Converter:
ऑनलाइन पीडीएफ कन्वर्टर  प्रयोग करने में आसान, तेज, विश्वसनीय और मुक्त पीडीएफ कन्वर्टर है| इसमें आप पीडीएफ को एडीट, मर्ज और अनलॉक कर सकते है| इसके अलावा, आप वर्ड, एक्सेल या अन्य फ़ाइल फार्मेट को कन्वर्ट कर सकते है|
पीडीएफ में कन्वर्ट करते समय आप हेडर/फुटर या कुछ कम्प्रेशन, व्यू और सिक्योरिटी को सेट कर सकते है|
डाउनलोड: Online PDF-Converter


Best Free E-Book Converter:
i) Calibre:
कैलिबर, यह फ्री और ओपन सोर्स ई-बुक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन सूट है, जो कई प्लेटफॉर्म्स पर रन होता है| इसमे युजर ई-बुक कलेक्शन को मैनेज कर सकते है|

Visit:  http://calibre-ebook.com/


Ii) FlipSnack - Online flipbook maker:
FlipSnack यह फ़्लिपबुक सॉफ्टवेयर है जो शिक्षकों और छात्रों को कोई भी पीडीएफ डॉक्यूमेंट को फ्लैश फ़्लिपबुक पब्लिकेशन बनाने में मदद करता है|

Visit: FlipSnack

E) Multipurpose Online Converter:
अगर आपके पास अलग अलग फार्मेट के कई फाइल कन्वर्ट करने के लिए है, तो आपको एक ऐसे सर्विस की जरूरत है जो इन्हे व्यू करने में सक्षम हो और विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स, इमेजेस और आर्काइव फाइल्स को दुसरे सपोर्टेड फॉर्मेट मे कन्वर्ट कर सके|

1) DocsPal:
DocsPal यह फ्री ऑनलाइन फाइल कन्वर्टर है जो सभी डाक्यूमेंट्स, ऑडीयो, वीडीयो, इमेजेस, ई-बुक्स और वर्ल्ड, एक्सेल, पावरपाइंट जैसे आर्काइव और ओपन ऑफिस डाक्यूमेंट्स को सपोर्ट करता है| इसके अलावा, इसमें ऑनलाइन व्यूअर है जिसमें आप सिधे अपने ब्राउज़र में डाक्यूमेंट्स ओर इमेजेस को बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए देख सकते है| इसमे आप एक साथ ५ फाइलों को कन्वर्ट कर सकते है जिसमें ५० एमबी तक इमेज, डाक्यूमेंट्स या ई-बुक और २०० एमबी तक ऑडियो और वीडियो शामिल है| कन्वर्ट होने के बाद आप इसकी डाउनलोड लिंक इमेल पर भी प्राप्त कर सकते है|
Visit: DocsPal

2) YouConvertIt:
YouConvertIt  एक आल-इन-वन वेब वेस्ड फाइल टाइप कन्वर्टर है, जो मीडिया, इमेज, ऑडियो, वीडियो के साथ किसी भी प्रकार के फाइल फॉर्मेट को कन्वर्ट कर सकता है| इसके अलावा आप ६० एमबी तक की फाइल को अपलोड कर उसकी डाउनलोड लिंक इमेल से भेज सकते है|
Visit: YouConvertIt

3) Free online file converter:
इस फ्री ऑनलाइन फ़ाइल कन्वर्टर में आप मीडिया को आसानी से कन्वर्ट कर सकते है और एक फार्मेट से दुसरे फॉर्मेट में आसानी से कन्वर्ट कर सकते है|



Monday 1 February 2016 | 0 comments |

Popular ads

.