twitter

.




अगर आपके पास कैलेण्डर नहीं है तो भी आप ऑनलाइन अवकाश के दिनों को इस ऑनलाइन कैलेण्डर पर देख सकते हैं ।

इस वेबपेज पर आप बीते वर्षों की छुट्टियाँ भी देख सकते हैं और आगामी वर्षो में भी इसी वेबपेज पर ये सूचना दी जाएगी ।


इस वेबसाइट पर जाने यहाँ क्लिक करें
Saturday 23 March 2013 | 0 comments |

 

अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस आ जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे कम्पयुटर मे डालने के बाद ना तो कोई वायरस आयेगा और ना ही कभी आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पडेगा ये सोफ्टवेयर आप उसी कम्पयुटर मे डालना जिसे बस नेट चलाने के लिए इस्तेमाल करते हो क्योकि ये सोफ्टवेयर डालने के बाद आपके कम्पयुटर मे कोई फाइल सेव नही होगी अगर आप कोई फाइल सेव करते हो तो वो बस तब तक ही वो आपके कम्पयुटर मे रहेगी जब तक आपका कम्पयुटर खुला है जैसे ही आप अपना कम्पयुटर बंद करेंगे वो फाइल अपने आप डिलिट हो जायेंगी चाहे वो कोई सी भी फाइल हो अगर एक बार ये सोफ्टवेयर आपके कम्पयुटर मे डल गया तो कोई इसे हटा भी नही सकता इस सोफ्टवेयर को बंद करने के लिए आपको Shift+Ctrl+Alt+F6  दबाना है उसके बाद Ok करे फिर Boot Thawed  को स्लेक्ट करने के बाद Apply and Reboot  को क्लिक करें इसके बाद आपका कम्पयुटर बंद होने के बाद दुबारा खुलने पर वो सोफ्टवेयर डिसेबल हो जायेगा ये सोफ्टवेयर मात्र 5MB के करीब है 


सोफ्टवेयर डाडनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करें

Tuesday 12 March 2013 | 0 comments |
 


कभी कभी कंप्यूटर में खराबी आने के कारण हमे विंडोज को फॉर्मेट करना होता है फॉर्मेट करने के बाद विंडोज में सब सोफ्टवेयर दुबारा से डालने होते है। लेकिन जो सबसे मेन सोफ्टवेयर होता है वो है, आपके कंप्यूटर के ड्राइवर यानि साउंड ड्राइवर, विडियो ड्राइवर आदि वेसे तो अधिकतर सबके पास ही मदरबोर्ड के ड्राइवर की सीडी होती है। लेकिन अगर आपके पास ड्राइवर की सीडी नहीं है, तो निचे दिए गये तरीके को अपनाए और चुटकियो में अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करे वो भी फ्री में।

जब आपके सिस्टम में ड्राइवर नहीं होता तो अधिकतर सिस्टम में उस ड्राइवर पर पीले रंग का आईकन बना होता है। अगर आप अपने मदर बोर्ड के ड्राइवर डाउनलोड करना चाहते हो तो सबसे पहले आप माई कंप्यूटर पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर जाए फिर Hardware+Device Manager पर क्लीक करे। अब आपको कोई सा भी ड्राइवर चाहिए उस पर राईट क्लीक करके प्रोपर्टी पर क्लीक करे।

इसके बाद जो विंडो खुलेगी उसमे ऊपर की साईट आपको चार ओपशंस दिखाई देंगे। वह आपको Details पर क्लीक करके Device instance id पर क्लीक करना है Device instance id पर क्लीक करने के बाद आपको निचे बॉक्स में एक आईडी दिखाई देगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे हो।

अब माउस से उस आई डी पर क्लीक करे और किबोर्ड से कंट्रोल C दबा कर उस आई डी को कॉपी करे फिर इस साईट पर आकर उस आई डी को सर्च बॉक्स में पेस्ट कर दे

आई डी सर्च करते ही आपके सामने डाउनलोड का लिंक आ जायेगा जिसे आप क्लीक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते हो और उसे अपनी हार्ड डिस्क या सीडी में भी सेव रख सकते है ताकि आगे जरुरत पड़ने पर वो आपके काम आ सके 

Monday 11 March 2013 | 0 comments |
वैसे तो इन्टरनेट पर ढेरो ऐसी वेबसाइट है जो आपको मुफ्त में सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराती हैं  तीन ऐसी वेबसाइट से जहां से आप अपनी जरुरत के मुफ्त सॉफ्टवेयर आसानी से डाउनलोड कर पायेंगे .

    

http://www.filehippo.com     http://www.filehorse.com     http://www.majorgeeks.com 
Friday 8 March 2013 | 2 comments |
[usbdeviceshare-server.jpg] [usbdeviceshare-client.jpg]
आप अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही यूज कर सकते है हाँ अगर आपने अपना पेन-ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाईस अपने घर वाले पीसी पर लगा रखा है , उसे आप ऑफिस में या किसी सायबर कैफे में बैठकर एक्सेस कर सकते है बिलकुल वैसे ही ,जैसे की वो आपके पीसी में लगा हो इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है
USB Device Share सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी पर आप USBDeviceShare-server को इंस्टाल कीजिये


उसके बाद आप जहाँ से यूएसबी डिवाईस एक्सेस करेंगे,उस पीसी पर USB Device Share Client डाउनलोड कीजिये


Thursday 7 March 2013 | 0 comments |


गूगल ने अपनी एक नयी सेवा बिना किसी शोर शराबे के जारी की है जो की गूगल उपयोगकर्ताओं के लिए अपने गूगल खाते के डाटा का बैकअप लेकर सुरक्षित रखने के लिए है और इसका नाम है Google TakeOut.


इसमें आप गूगल की Google+1s, Blogger, Buzz, Contacts, Drive, Google+ Circles, Google+ Stream, Pages, Picasa Web Albums. Profile, Reader, Voice, YouTube सेवाओ में अपनी पसंद के किसी एक या फिर सभी का एक साथ डाटा प्राप्त कर सकते हैं .

पर हम ब्लोगर्स  के लिए ये ज्यादा उपयोगी है, अभी ब्लॉगर ब्लॉग में किसी ब्लॉग का बैक अप लेने की सुविधा मौजूद है ही इसके लिए ब्लॉग पर जाकर Settings > Other > Export Blog पर क्लिक कर अपने ब्लॉग का बैक अप लिया जा सकता है .

पर इस नयी सुविधा से आप एक गूगल खाते के सारे ब्लोग्स का एक साथ बैक अप ले सकते हैं वो भी कम आकार  के Atom फाइल के रूप में

आइये देखते हैं अपने ब्लॉग का बैक अप इस सुविधा के जरिये कैसे लें
इसके  लिए सबसे पहले आपको Google TakeOut की साईट

 https://www.google.com/takeout/

पर जाकर अपने ब्लॉगर आई डी  से लॉग इन करना होगा अब आपको सभी सेवाओं की एक सूची All Of your Data टैब के अंतर्गत दिखाई देगी (मुख्य चित्र देखें ), अगर आपको अपने पूरे गूगल खाते के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओ का डाटा प्राप्त करना है तो इसी पेज में Create Archive बटन पर क्लिक करके ये किया जा सकता है

अगर आप सिर्फ ब्लॉगर का बैक अप लेना चाहते हैं तो ऊपर Choose Services बटन पर क्लिक करें, फिर नए पेज में Blogger बटन पर क्लिक करें थोड़े समय में आपके ब्लॉग और उसके पोस्ट्स के आकार को दिखने वाला एक बॉक्स आपके सामने होगा कुछ इस तरह

यहाँ नीचे Create Archive बटन पर क्लिक करें . आपकी बैक अप फाइल तैयार होने लगेगी
यहाँ आपको प्रक्रिया पूरी होने पर फाइल इमेल के जरिये प्राप्त करने का विकल्प भी दिखाई देगा अगर आप इमेल से प्राप्त करना चाहे तो इसे भी उपयोग कर सकते हैं
बैक अप फाइल जितनी बड़ी होगी (ये आपके ब्लॉग की संख्या और पोस्ट्स पर निर्भर करता है ) इसमें उतना अधिक  समय लगेगा
जब आपका बैक अप डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगा आपका पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा



यहाँ आप Download बटन पर क्लिक कर अपने ब्लॉग का बैक अप डाउनलोड कर सकते हैं .

ये फाइल आपको एक ज़िप फोल्डर के रूप में प्राप्त होगी जिसके अन्दर आपके अलग अलग ब्लॉग के लिए हर ब्लॉग के नाम की अलग Atom फाइल मिलेगी .


बस आपके सभी ब्लॉग अब आपके पास सुरक्षित हैं .


जब भी आपको इनकी जरुरत पड़े ब्लॉगर में Settings > Other > Import Blog पर जाकर अपने ब्लॉग पोस्ट्स को फिर प्राप्त  कर सकते हैं .

Tuesday 5 March 2013 | 0 comments |

image

आपने यूआरएल छोटा करने की सेवाओं के बारे में तो खूब सुना होगा. उपयोग भी किया होगा. अभी एक नई सेवा आई है, नाम है www.shadyurl.com.
ये आपके असली यूआरएल के पते को खतरनाक और संदेहजनक बना देती है. मैंने गूगल का पता इसमें डालकर देखा तो इसने कुछ ऐसा यूआरएल बनाया
Monday 4 March 2013 | 0 comments |
 
वॉशिंगटन। वैज्ञानिकों ने एक अत्याधुनिक सुपर कम्प्यूटर बनाया है, जो डेटा संग्रहण और विशाल डेटासेट्स की परेशानियों से निपटने के अतिरिक्त डिजिटल सूचनाओं की व्यापक पैमाने पर प्रक्रिया करता है। इसे गॉर्डन नाम दिया गया है। इस अत्याधुनिक सुपर कम्प्यूटर को यूनीवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया ने विकसित किया है।
यूनीवर्सिटी के सैन डिएगो सुपर कम्प्यूटर सेंटर (सीडीएससी) के निदेशक माइकल नॉर्मन ने कहा, "गॉर्डन ऐसा सुपर कम्प्यूटर है, जो वैज्ञानिक डेटा विश्लेषण का काम करेगा, जैसा कि गूगल वेब सर्च के लिए करता है।"
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, गॉर्डन की मेमोरी 2500 खरब बाइट्स है। हार्ड ड्राइव डिस्क सिस्टम की अपेक्षा यह 100 गुना तेजी से काम कर सकता है।
एसडीएससी के निदेशक माइकल नॉर्मन ने कहा, "डिजिटल डेटा तेजी से काम कर रहा है और सम्भवत: मूर की विधि से भी अधिक तेजी से।"
Sunday 3 March 2013 | 0 comments |

how use google hindi input application

गूगल ने हिन्‍दी भाषियों के लिए नई हिन्‍दी कीबोर्ड एप्‍लीकेशन लांच की है जिसकी मदद से अब आप अपने फोन में हिन्‍दी मैसेज भी आसानी से टाइप कर सकते हैं। गूगल की नई हिन्‍दी एप्‍लीकेशन एंड्रायड फ्रोयो वर्जन से लेकर हायर एंड्रायड वर्जन में फ्री में प्रयोग की जा सकती है। एप्‍लीकेशन में देवनागरी फॉन्‍ट सपोर्ट दिया गया है जिससे आप आसानी से हिन्‍दी टाइप कर सकते हैं।

कैसे प्रयोग करें गूगल की नई हिन्‍दी एप्‍लीकेशन
  • सबसे पहले हिन्‍दी की बोर्ड एप्‍लीकेशन को अपने पीसी में डाउनलोड कर लें।
  • इसके बाद एप्‍लीकेशन अपने आप फोन में इंस्‍टॉल हो जाएगी।
  • एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल होने के बाद उसे आपेने करें
  • एप्‍लीकेशन ओपेन होने के बाद आपके सामने हिन्‍दी कीबोर्ड ओपेन हो जाएगा।
  • अगर आपको मैसेज में "कब" लिखना है तो इसके लिए कीपैड में क और ब यानी के और बी की को दबाएं इस तरह से आप पूरा मैसेज टाइप कर सकते है।
Saturday 2 March 2013 | 0 comments |

 

स्‍मार्टफोन कंपनी एप्‍पल के फैन्‍स हमेशा कुछ नया चाहते हैं, वहीं एप्‍पल भी अपने प्रोडेक्‍ट में अपने यूजरों की जरूरतों का खास ध्‍यान रखती है। दोस्‍तों एप्‍पल आईवॉच यानी एक ऐसी घ़ड़ी जिसमें न सिर्फ आप समय देख सकते हैं बल्‍कि सोशल नेटवर्किंग साइटों के अलावा मेल भी सेंड कर सकते हैं। एक तरह से ये मिनी कंप्‍यूटर की तरह काम करती है। जिसे आप अपनी कलाई में बांध कर पूरी दुनिया की खबरों पर नजर रख सकते हैं।
देखने में एप्‍पल की आईवॉच सोनी की स्‍मार्टवाच की तरह लगती है लेकिन इसके फीचर सानी की स्‍मार्टफोन वाच से बिल्‍कुल अलग है। हालाकि अभी इसे मार्केट में लांच होने में काफी समय लग सकता है।


     


Friday 1 March 2013 | 0 comments |

Popular ads

.