twitter

.
किसी फोटो के फोर्मेट को बदलना हो यानि jpg फोर्मेट के फोटो को png में बदलना हो या किसी AVI विडियो को 3GP में बदलना हो या किसी WAV फाइल को MP3 में कन्वर्ट करना हो या किसी TEXT फाइल को DOC फाइल में बदलना हो तो इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर की ज़रूरत होगी और अगर ये मान लिया जाये की आप के कंप्यूटर में इन सब के लिए अलग अलग सॉफ्टवेर इंस्टाल है लेकिन अगर कभी आप किसी और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रहे हों या इन्टरनेट केफे में हों और ऐसा काम आन पड़े तो फिर समस्या खड़ी हो जाएगी |





अगर आप इस तरह के किसी परेशानी से बचना चाहते हैं तो मै आप को एक ऑन-लाइन वेबसाइट का एड्रेस बता रहा हूँ इसको आप किसी ऑनलाइन बुकमार्क साईट पर सेव कर लें| इस वेबसाइट पर एकही जगह फोटो,विडियो,ऑडियो,और टेक्स्ट फाइल के फोर्मेट को ऑन-लाइन बदलने की सुविधा उपलब्ध है |


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें | 

Monday 31 December 2012 | 0 comments |
इस सॉफ्टवेर के मदद से आप अपने कंप्यूटर के किसी भी सॉफ्टवेर के "प्रोडक्ट कोड" या उ कहे की "सीरियल की" को जान सकते है |यहाँ तक की आप अपने विंडो के "सीरियल की" को भी जान सकते है|





ये एक छोटा सॉफ्टवेर है ,और इस्तेमाल में आसन |

Downlod



Sunday 30 December 2012 | 0 comments |
अगर आप कंप्यूटर के इस्तेमाल में शॉर्ट-कट का इस्तेमाल करें तो आप का बहुत सारा कीमती वक़्त बच सकता है और कंप्यूटर में काम करने में भी बहुत आसानी हो जाती है |वेसे तो कंप्यूटर में बहुत सारे शॉर्ट-कट होते हैं लेकिन कुछ शॉर्ट-कट ऐसे हैं जिनकी जरुरत हमें हर रोज पड़ती है और अगर हम इनको याद कर ले इनकी आदत डाल ले तो कंप्यूटर पर काम करना बहुत ही आसान और मज़ेदार हो जायेगा | 

from google

  • WINDOWS KEY + E को एक साथ दबा के आप बिना माउस क्लिक किए My Computer को खोल सकते हैं।

  • किसी फाइल, फोल्डर,ऑडियो,विडियो या फोटो के प्रोपर्टी को देखने के लिए आप Alt + Enter को एक साथ दबाये आप के सामने उस फाइल की प्रोपर्टी खुल जाएगी |
  • अगर आप किसी प्रोग्राम, सॉफ्टवेर या फोल्डर का शॉर्ट-कट बनाना चाहते हैं तो Control + Shift को दबाते हुए माउस के द्वारा ड्रैग करें।
  • कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।
  • अगर आप किसी फाइल को Recycle Bin में भेजे बिना डिलीट करना चाहते हैं तो Shift+ Delete बटन को दबाएँ।
  • अगर आप के माउस का राईट क्लिक बटन काम नहीं करता है ख़राब हो गया है और आप को उसकी जरुरत पड़ जाये तो आप Shift + F10 को एक साथ दबा के राईट क्लिक का काम ले सकते हैं|
  • अगर आप किसी फाइल को खोजना चाहते है तो आप F3 बटन दबा के सर्च बॉक्स को खोल सकते हैं या अगर आप किसी वेबसाइट,टेक्स्ट पेज या किसी भी फाइल में कोई शब्द खोजना चाहते हैं तो आप F3 बटन दबा के खोज सकते हैं |
  • कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर खुले हुवे विंडो को एक साथ मिनिमाइज करने के लिए आप की-बोर्ड में Windows Key + M को एक साथ दबायें सारे खुले हुवे विंडो एक साथ मिनिमाइज हो जायेंगे।और मिनिमाइज किये हुवे विंडो को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को एक साथ दबाएँ |
  •  अगर आप के डेस्कटॉप पर कोई सॉफ्टवेर खुला है ,कोई फोल्डर ओपन है या फिर कोई फोटो आप ने खोल रखा है तो उसको आप Alt + F4 को दबा के बंद कर सकते हैं |
  • Control + EscPE को एक साथ दबा के आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में स्टार्ट मेन्यू को खोल सकते हैं या फिर आप सिर्फ विंडो बटन दबा के भी स्टार्ट मेन्यू को ओपन कर सकते हैं |
  • विंडोज मैक्सिमाइज : मिनिमाइज किए हुए सभी प्रोग्राम्स और फाइलों को मैक्सिमाइज करने के लिए Windows Key +shift+ M को आजमाएं।
  • अगर आप अपने कंप्यूटर में किसी फाइल की एक और कॉपी बनाना चाहते हैं तो Control बटन को दबा के रखे और फाइल को माउस से ड्रैग करें। उसकी एक और कॉपी बन जाएगी।
  • अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को थोड़ी देर के लिए लाक करना चाहते है तो Windows + L बटन दबाकर सिस्टम को लॉक कर सकते हैं ।
  • अगर आप अपने ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख रहे हो और आप को डेस्कटॉप पर कुछ देखना हो तो आप को अपना ब्राउसर मिनिमाइज करने की जरुरत नहीं है आप अपने की-बोर्ड में Windows Key +D को एक साथ दबाये आप का ब्राउसर अपने आप मिनिमाइज हो जायेगा और दुबारा दबाने से मैक्सिमाइज हो जायेगा |

Saturday 29 December 2012 | 0 comments |
VSO डाउनलोडर एक ऐसा विडियो डाउनलोडर है जिसके द्वारा आप किसी भी विडियो साईट जेसे YOU TUBE से विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं |इस डाउनलोडर की सब से अच्छी बात ये है की इसके द्वारा किसी विडियो को डाउनलोड करने के लिए आप को विडियो का url एड्रेस कॉपी पेस्ट करने की जरुरत नहीं है सिर्फ आप विडियो को अपने ब्राउसर में प्ले करें उसके बाद ये डाउनलोडर अपने आप उस विडियो को डाउनलोड करना शुरू कर देगा लेकिन पहले आप डाउनलोडर के सेटिंग में streaming monitoring को इनेबल जरुर कर लें |





ये डाउनलोडर हर तरह के ब्राउसर को सपोर्ट करता है आप किसी भी ब्राउसर में विडियो को प्ले करें ये उसको डाउनलोड करना शुरू करदेगा |इस डाउनलोडर में बाकि डाउनलोडर की तरह रिजिउम की सुविधा भी उपलब्ध है|जिस विडियो को आप डाउनलोड कर रहे हो उसका साइज़ और डाउनलोडिंग स्पीड को भी आप देख सकते है |

इस डाउन लोडर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Friday 28 December 2012 | 0 comments |
| 0 comments |
इन्टरनेट से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बहुत अच्छा सॉफ्टवेर है "Freemake Video Downloader" आप को जो विडियो डाउनलोड करना हो उसका url कॉपी पेस्ट कर दीजिये इस सॉफ्टवेर में उसके बाद अपने विडियो का फोर्मेट सलेक्ट कीजिये और 
 अगर आप विडियो से ऑडियो को अलग से डाउनलोड करना चाहते है तो उसका भी आप्शन है इस सॉफ्टवेर में |    





Thursday 27 December 2012 | 0 comments |
एक छोटा सा .vbs कोड है ये जिस के सहाएता से आप अपने कंप्यूटर से कुछ भी बोलवा सकते है |




पहले नोट पयेड खोले 

फिर निचे लिखे हुवे कोड को कॉपी कीजिये 


और फिर नोट पयेड में पेस्ट कर दीजिये
save as क्लिक कीजिये और किसी भी नाम से .vbs लगा के सेव कर दीजिये |
 जईसा की मै ने इस कोड में हिंदी में १ लाइन लिखा है अगर आप इस को सेव करेंगे तो 
Encoding में Unicode को सेलेक्ट करे |और अगर आप इस कोड में लिखे हिंदी के जगह 
अपना कुछ इंग्लिश में लिखना चाहते है तो उसको सेव करने के समय...
Encoding में  ANSI को सेलेक्ट करे |





Dim message, sapi
message=InputBox("अपने कंप्यूटर से क्या बोलवाना चाहते है
आप ?यहाँ लिखे....")
Set sapi=CreateObject("sapi.spvoice")
sapi.Speak message

अब सेव किये हुवे icon को क्लिक करे |

Wednesday 26 December 2012 | 0 comments |
आप के कंप्यूटर का एंटी वाईरस ठीक से काम करता है या नहीं 
इसको जाचना बहुत ही आसन है |
इसके लिए निचे दिए हुवे कोड को...... 
नोट पेड में कॉपी पेस्ट कर दीजिये और ,
उसको fakevirus.exe नाम से सेव कर दीजिये |
   
अगर आप का एंटी वाईरस ठीक से काम कर रहा है तो वो इसको सेव नहीं होने देगा 
बल्कि वो आप को वार्न करेगा की उसने fakevirus.exe नाम का वैरस डिटेक्ट किया है|





X5O!P%@AP[4\PZX54(P^)7CC)7}$EICAR-STANDARD-ANTIVIRUS-TEST-FILE!$H+H*

Tuesday 25 December 2012 | 0 comments |
अगर आप को किसी ट्रेन के बारे में जानकारी चाहिए या फिर आप ये जानना चाहते है की दिल्ली से मुम्बई के लिए कौन कौन सी ट्रेन है,या फिर आप के द्वारा लिए गए वेटिंग टिकट की इस्तिथि क्या है तो आप hindi.indiarailinfo.com के वेबसाइट की मदद ले सकते है इस वेबसाइट पर सारी जानकारी हिंदी में होती है |
इसके आलावा आप erail.इन नाम के वेबसाइट से भी ये सारी जानकारी ले सकते है |



और अगर आप को इन वेबसाइट के द्वारा उपलब्ध जानकारी पर यकीन नहीं है तो आप भारतीय रेल के आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in से अपनी जानकारी ले सकते हैं |  

Monday 24 December 2012 | 0 comments |
अगर आप अपने कंप्यूटर के किसी ड्राइव के डेटा की सुरक्षा को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं, या किसी एक ड्राइव को दूसरों की नजरों से छुपाना चाहते हैं। तो इसके लिए कंप्यूटर में ग्रुप पॉलिसी एडीटर नामक विंडोज युटिलिटी होती है। इसे खोलने के लिए start और फिर run को क्लिक करें और खुले हुवे बॉक्स में gpedit.msc टाइप करके ओके दबा दें । ग्रुप पॉलिसी एडीटर खुल जाएगा। इसमें लेफ्ट साइड पर दिए गए लिंक्स में पहले Administrative Templates/Windows Coponants/Windows explorer तक पहुंचें। अब राइट साइड के कॉलम में Hide these specified drives in my computer नामक ऑप्शन दिखेगा। 

इसे राइट क्लिक करके properties खोलें या डबल क्लिक करे। यहां Enabled नामक रेडियो बटन पर क्लिक करें। नीचे की तरफ कुछ नए ऑप्शन खुलेंगे। इनमें सबसे पहले ऑप्शन restrict all devices को सिलेक्ट करके apply करने पर आपकी सभी ड्राइव (A, B, C, D आदि) हाइड हो जाएंगी। अगर ऐसा नहीं करना चाहते तो इन्हीं ऑप्शंस के जरिए किसी एक या एक-से-ज्यादा ड्राइव्स को हाइड कर सकते हैं।



अब वह ड्राइव my computer या windows explorer में दिखाई नहीं देगी। 

Sunday 23 December 2012 | 0 comments |
किसी भी कंप्यूटर के प्रोसेसर को अपने अनुसार बदला जा सकता है, जी हाँ ऐसा संभव है की कोई आपको पुराना या असेम्बल कंप्यूटर बेचते समय उल्लू बना सकता है।
ज्यादातर लोग प्रोसेसर , रैम आदि का पता "my computer properties" या फिर "system information" के द्वारा लगाते हैं और उस में दी गयी जानकारी पर यकीन कर के कंप्यूटर खरीद लेते हैं पर दोस्तों केवल इसी को देख कर कंप्यूटर न खरीदे, जिस व्यक्ति से या दुकान से आप कंप्यूटर खरीद रहे हैं उससे बिल अवश्य मांगें।

आईये देखते हैं की प्रोसेसर को केसे उच्च बताया जा सकता है।
सब से पहले start पर क्लिक करें फिर run खोलें और यहाँ लिखें regedit .
यानि आप को अपने कंप्यूटर के रजिस्ट्री को एडिट करना होगा |

hkey_local_machine > hardware > discription > system > centralprocessor > 0




अब सीधे हाथ (right hand ) की तरफ "processor name string" पर क्लिक करें और यहाँ जिस प्रोसेसर का नाम लिखना चाहें लिख सकते हैं उदाहरण के लिए intel(r) pentium(r) dual cpu t2330 @ 1.60ghz की जगह intel® core™ i3-330m processor @ 2.13ghz ; लिख सकते हैं |


इसके बाद आप "my computer properties" को खोल के देखें आपको आपके प्रोसेसर का नाम बदला हुआ मिलेगा।

Saturday 22 December 2012 | 0 comments |


अगर आप हमेशा इन्टरनेट से सॉफ्टवेर,विडियो या कोई और फाइल डाउनलोड करते रहते हैं तो इस बात के बहुत चांस है की आप के कंप्यूटर में spyware या malware आ गए हो और जब किसी कंप्यूटर या लैपटॉप में spyware, malware आते हैं तो बिना किसी जानकारी के वो कंप्यूटर में बहुत सारे बदलाव कर देते हैं कंप्यूटर के रजिस्ट्री फाइल को बदल देते हैं स्टार्टअप प्रोग्राम में बदलावों कर देते हैं और ये बदलाव ऐसे होते हैं जो कंप्यूटर को हानी पंहुचा सकते हैं | अगर वक़्त रहते कंप्यूटर में हुवे बदलाव का पता चल जाये तो आने वाले कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है |कंप्यूटर के रजिस्ट्री जो किसी भी कंप्यूटर की आत्मा होती है में किसी भी तरह के हुवे बदलाव का पता लगाना बिना किसी सॉफ्टवेर के बहुत बहुत मुश्किल है |




अगर आप चाहते हैं की आप के अनुमति के बिना आप के कंप्यूटर में हुवे बदलाव के बारे में आप को जानकारी मिल जाये तो आप इस सॉफ्टवेर की मदद ले सकते हैं |OldTimer नाम का ये सॉफ्टवेर आप को आप के कंप्यूटर में हुवे किसी भी तरह के बदलाव की जानकारी आप को देता है | इस सॉफ्टवेर को जब किसी कंप्यूटर में रन कराया जाता है तो ये सॉफ्टवेर उस कंप्यूटर की मौजूदा फाइल और रजिस्ट्री के डाटा को याद कर लेता है उसके बाद अगर कंप्यूटर के किसी फाइल या रजिस्ट्री में किसी तरह का बदलाव होगा तो ये सॉफ्टवेर उस बदलाव के बारे में तुरंत आप को बताएगा | इसके आलावा इस सॉफ्टवेर के द्वारा कंप्यूटर से spyware और malware जेसे हानिकारक प्रोग्राम को ढूंढ़ के डिलीट भी किया जा सकता है |



डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
Friday 21 December 2012 | 0 comments |
अगर आप के विंडो आधारित मोबाइल फ़ोन के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेर फ्री में उपलब्ध है विंडो फ़ोन नाम के वेबसाइट पर विंडो आधारित मोबाइल के लिए एक से एक सॉफ्टवेर, टूल्स,वालपेपर फ्री में उपलब्ध है|
इस वेबसाइट से सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए आप के पास विंडो लाइव में अकाउंट होना ज़रूरी है आप अपने मोबाइल से विंडो फ़ोन नाम के वेबसाइट को खोलिए और फिर उसमे आप अपने विंडो लाइव अकाउंट से लोग इन कीजिये उसके बाद आप अपने पसंद और ज़रूरत के अनुसार किसी भी सॉफ्टवेर को डाउनलोड कर सकते हैं| 
 



Thursday 20 December 2012 | 0 comments |
जी हाँ,

तकनीक के जमाने में कुछ भी सम्भव है। आप इस चैटर शब्दकोश को जिसे इंटरनेट बॉट के माध्यम से विकसित किया गया है, अपनी मित्र-सूची में जोड़कर अंग्रेजी शब्द को संदेश की तरह भेजेंगे, अगले ही पल वह जवाब में उस शब्द का हिंदी अर्थ और अंग्रेजी वाक्य-प्रयोग भेज देगा। हममें से अधिकांश लोग ऐसे हैं जो अपने मित्रों से त्वरित बातचीत के लिए किसी मैसेंजर (जैसे गूगल टॉक, याहू मैसेंजर, रेडिफबॉल, MSN मैसेंजर इत्यादि) का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में यह बहुत उपयोगी यूटिलिटी है। बहुत से प्रयोक्ता ऐसे हैं जो इंटरनेट पर कुछ पढ़ रहे होते हैं और अचानक ही उनको एक ऐसा शब्द मिलता है जिसका वो मतलब नहीं जानते, तो अपने इस बॉट मित्र से उसका हिंदी अर्थ पूछ सकते हैं। आप अपने मैसेंजर में eng.hin.dict@jabber.org को जोड़ें और अंग्रेजी-से-हिन्दी में शब्दार्थ पूछें।

इस बॉट को संतोष थोट्टिंगल, इरशाद, रागसागर और सरत लक्ष्मण ने विकसित किया है।

बॉट्स क्या हैं- बॉट्स कम्प्यूटर प्रोग्रैम हैं जो किसी प्रयोक्ता या अन्य कम्प्यूटर प्रोग्रेम के लिए एक आभासी प्रतिनिधि की तरह काम करते हैं और मानवीय व्यवहार करते हैं। इंटरनेट की दुनिया में सबसे अधिक व्यापक बॉट स्पाइडर और क्रॉवलर हैं जो सर्च-इंजनों के लिए दुनिया भर की वेबसाइटों की सामग्रियों की इंडेक्सिंग (सूची बनाना) करते हैं।

चैटरबॉट उस तरह का प्रोग्रेम हैं जो प्रयोक्ताओं से व्यक्ति की तरह बात करता है। एलिजा इंटरनेट की दुनिया का सबसे अधिक प्रसिद्ध चैटरबॉट है जो एक मनोचिकित्सक का अभिनय करता है और लोगों के प्रश्नों के उत्तर देता है।

एक शॉपबॉट वेब पर आपके लिए शॉपिंग (खरीददारी) करता है और आपके लिए आपके बजट में सर्वश्रेष्ठ सामान की जानकारी देता है।

नॉबॉट आपके लिए www की दुनिया से आपकी आवश्यकतानुसार जानकारियाँ इकट्ठी करता है और आपको देता है।

सीमाएँ-
1) यह बॉट Freedict-Eng-Hin Dict Protocol आधारित शब्दकोश पर काम कर रहा है। इसका डॉटाबेस बहुत छोटा है। बहुत से ज़रूरी शब्दों के अर्थ भी यह नहीं बता पाता। आप खुद जाँच सकते हैं।

सुझाव- इस टीम को गूगल डिक्शनरी या शब्दकोश डॉट कॉम के डाटाबेस इस्तेमाल करने का प्रयास करना चाहिए। हो सकता कि गूगल अपना डाटाबेस एक्सेस करने को न दे, लेकिन शब्दकोश डॉट कॉम से मिलने की सम्भवाना है।

2) आपको अर्थ जानने के लिए चैट बॉक्स में ही टाइप या पेस्ट करना पड़ता है। गूगल डिक्शनकरी का क्रोम-विस्तार (extension) किसी भी वेब पेज पर कहीं भी किसी भी शब्द पर क्लिक करने से उसका शब्दकोश-अर्थ देता है। हालाँकि इसमें अभी हिन्दी शामिल नहीं है। लेकिन चूँकि गूगल डिक्शनरी में हिन्दी शामिल है, इसलिए आने वाले समय में गूगल यह सुविधा हिन्दी के लिए भी दे देगा।

फिर भी, मुझे उम्मीद है कि आप इस बॉटशब्दकोश का लाभ उठायेंगे।
Wednesday 19 December 2012 | 0 comments |

Popular ads

.