twitter

.
                                   
हम अकसर किसी वेबपेज या विडियो साईट पर चल रहा विडियो डाउनलोड करना चाहते है यूट्यूब जैसे साईट से विडियो डाउनलोड करने के लिए टूल्स और वेबसाइट तो हैं पर अन्य वेबसाइट के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं पर अगर आप चाहें तो अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में एक क्लिक करके ही उस वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

शायद सबसे आसान तरीका है है ये कोई वेबसाइट कोई सॉफ्टवेयर बस एक एड ऑन जो आपको अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में जोड़ना है और आप वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं

इस एड ऑन का नाम है video download helper और ये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर के ही लिए है . इससे आप लगभग सभी प्रमुख साईट से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं मैंने ऐसी कुछ ही साईट देखी है जिसपे ये काम नहीं करता पर 95 प्रतिशत वेबसाइट पर ये उपयोगी है और यूट्यूब के लिए तो ये शायद सर्वश्रेष्ठ उपाय है

इस एड ऑन को अपने फ़ायरफ़ॉक्स में जोड़ने यहाँ क्लिक करें

इस एड ऑन को इंस्टाल कर लेने के बाद ये बाद ये आपके मेनू बार में एक आइकन के रूप में दिखाई देने लगेगा अब आपको जब विडियो डाउनलोड करना हो तो विडियो चलायें और उस वेबपेज पर इस आइकन पर क्लिक करें आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी कुछ इस तरह
                                              
                                 


यहाँ क्लिक करने पर विडियो फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा

दूसरा तरीका ये है की आप विडियो वाले वेबपेज पर राईट क्लिक करें और मेनू में Download Helper फिर Media पर क्लिक करे आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी

अब कुछ सेटिंग्स
विडियो डाउनलोड होने के स्थान को बदलने के लिए
मेनू बार में Tools > Download Helper > Preferences पर या फिर कसी भी वेबपेज पर राईट क्लिक करके Download Helper > Preferences पर क्लिक करें
अब नए विंडो में Services टैब पर फिर Download टैब पर क्लिक करें
अब Change Directory बटन पर क्लिक करके वो फोल्डर चुन लें जहाँ आप विडियो रखना चाहते हैं


ध्यान रखें कि विडियो डाउनलोड करते हुए विडियो वाले वेबपेज को बंद कर दें ताकि आपके विडियो डाउनलोड होने की गति अच्छी रहे


ये एक बहुत लोकप्रिय एड ऑन है पर अभी अभी इसे फ़ायरफ़ॉक्स ने ब्राउजर को धीमा करने वाले एड ऑन्स की सूची में शामिल किया है पर ये जितना उपयोगी है उसकी तुलना में इतनी तकलीफ उठाई जा सकती है
Tuesday 27 March 2012 | 0 comments |

Popular ads

.